NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
अंबेडकर विश्वविद्यालय : फ़िल्म स्क्रीनिंग के दौरान एबीवीपी पर गुंडागर्दी का आरोप
अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली के कश्मीरी गेट कैम्पस की एसएफ़आई ने 30 अगस्त को डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म 'राम के नाम' की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। एबीवीपी पर आरोप है कि उसने स्क्रीनिंग रोकने के लिए तोड़फोड़ की है। 
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
31 Aug 2019
ram ke naam

स्टूडेंट फ़ेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एसएफ़आई) ने भाजपा समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) पर अंबेडकर विश्वविद्यालय के कश्मीरी गेट परिसर में हो रही डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग में बाधा उत्पन्न करने और समारोह में जातीय टिप्पणियां करने का आरोप लगाया है।  

एसएफ़आई ने एबीवीपी पर समारोह स्थल पर तोड़फोड करने का आरोप भी लगाया।

दूसरी ओर, पुलिस ने कहा है कि उसके पास ऐसी किसी घटना की जानकारी नहीं है।

क्या है पूरा मामला?

अंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली के कश्मीरी गेट कैम्पस में एसएफ़आई ने शुक्रवार को ‘राम के नाम’ डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग का आयोजन किया था।

इस डॉक्यूमेंट्री को लेकर एबीवीपी का कहना है कि इसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और विश्व हिंदू परिषद की नकारात्मक छवि प्रदर्शित की गई है।

भाजपा समर्थित एबीवीपी ने तोड़फोड़ के सभी आरोपों से इनकार कर दिया है।

वहीं एसएफ़आई की अंबेडकर विश्वविद्यालय इकाई ने कहा कि आनंद पटवर्धन की इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए की जा रही थी, जिन्हें यह डॉक्यूमेंट्री दिखाने के लिए हिरासत में लिया गया है।

एसएफ़आई ने कहा, ‘‘एबीवीपी के उपद्रवी समारोह स्थल के अंदर घुस आए और स्क्रीनिंग को बाधित करने की कोशिश की। उन्होंने जातीय टिप्पणियां भी कीं और कहा कि वे स्क्रीनिंग नहीं होने देंगे।’’

एसएफ़आई ने कहा कि उसने स्क्रीनिंग करने से पहले सारी आवश्यक काग़ज़ी कार्रवाई पूरी कर ली थी।

student

"छात्र समुदाय ने एकता का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग कई व्यवधानों के बाद भी  सफलतापूर्वक की गई। एक भरे कमरे में ब्लूटूथ स्पीकर के साथ एक लैपटॉप पर भले ही आधी फ़िल्म दिखाई गई हो, लेकिन छात्रों ने अपनी जगह नहीं छोड़ी। जब फ़िल्म की स्क्रीनिंग की जा रही थी, तब बाहर एबीवीपी के गुंडों द्वारा हंगामा किया जा रहा था। गुंडों में से एक ने एक बड़ी मेज़ उठाई और उसे ज़मीन पर पटक दिया (वह एक कार पर तोड़-फोड़ करने वाला था)। समूह के अन्य लोगों ने पुलिस पर हमला करना शुरू कर दिया। पुलिस ने तब उन गुंडों को घसीटा और कमरे से बाहर कर दिया। उन्होंने पुलिस के ख़िराज नारे लगाने शुरू कर दिए - 'दिल्ली पुलिस बिकी हुई है' और भी कई आपत्तिजनक बातें कहीं। "लगभग 50 छात्रों के साथ शुरू हुई स्क्रीनिंग 200 से अधिक छात्रों के एक सहज समुदाय के साथ समाप्त हुई, जो आतंक, घृणा और फ़ासीवाद के ख़िलाफ़ खड़े थे। यह  AUD के इतिहास में अभूतपूर्व है!"

एबीवीपी के पदाधिकारी ने कहा, ‘‘डॉक्यूमेंट्री में आरएसएस और विहिप को आतंकवादी संगठनों के रूप में दिखाया गया है। हमारी इकाई ने स्क्रीनिंग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया जो हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। हमने कोई तोड़फोड़ या हिंसा नहीं की।’’

इस  घटना के बाद आनंद पटवर्धन ने भी इस पुरे घटनक्रम को अपने फ़ेसबुक पेज से शेयर किया और कहा कि दिल्ली के अंबेडकर विश्वविद्यालय के छात्रों और प्रशासन को हार्दिक धन्यवाद। पुलिस, जो क़ानून के पक्ष में खड़े हुए हैं! उनका भी धन्यवाद!

एसएफआई एयूडी छात्र समुदाय की भावना और साहस को सलाम करता है जो एबीवीपी की नफरत और हिंसा का विरोध करने के लिए ठोस एकता में खड़ा था। हम अपने राष्ट्र के धर्मनिरपेक्ष और बहुलवादी विचार के बचाव में लड़ाई जारी रखेंगे।

इस  घटना के बाद एसएफआई के राष्ट्रीय नेतृत्व ने कहा है, "आनंद पटवर्धन की डॉक्यूमेंट्री 'राम के नाम' में भगवा ब्रिगेड के बदसूरत चेहरे को दिखाया गया है जो हमारे देश को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं। जेयू, प्रेसीडेंसी, एचसीयू, एयूडी में राम के नाम फ़िल्म की स्क्रीनिंग के दौरान स्थिति काफ़ी ख़राब और हिंसक हो गई। लगभग हर जगह, एबीवीपी के गुंडों ने छात्रों पर हमला किया और स्क्रीनिंग को रोकने की कोशिश की। लेकिन  प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी और एयूडी जैसे कुछ स्थानों पर, छात्रों ने इस गुंडागर्दी का सामना किया, और एक सफल स्क्रीनिंग का आयोजन किया।"

इस पूरे मामले के संबंध में एसएफ़आई की केंद्रीय कार्यकारी समिति ने अपने सभी इकाइयों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द 'राम के नाम' की स्क्रीनिंग अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित करें।

(समाचार एजेंसी भाषा के साथ )

Ram Ke Naam
Anand Patwardhan
SFI
BJP
ABVP
ABVP Attacks SFI

Related Stories

कर्नाटक पाठ्यपुस्तक संशोधन और कुवेम्पु के अपमान के विरोध में लेखकों का इस्तीफ़ा

अलविदा शहीद ए आज़म भगतसिंह! स्वागत डॉ हेडगेवार !

कर्नाटक: स्कूली किताबों में जोड़ा गया हेडगेवार का भाषण, भाजपा पर लगा शिक्षा के भगवाकरण का आरोप

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

NEP भारत में सार्वजनिक शिक्षा को नष्ट करने के लिए भाजपा का बुलडोजर: वृंदा करात

बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, छात्र बोले- जेएनयू प्रशासन का रवैया पक्षपात भरा है

ऑस्ट्रेलिया-इंडिया इंस्टीट्यूट (AII) के 13 अध्येताओं ने मोदी सरकार पर हस्तक्षेप का इल्ज़ाम लगाते हुए इस्तीफा दिया


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License