NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आंध्र प्रदेश: तिरुपति उपचुनाव में वाईएसआरसीपी को बढ़त?
इस निर्वाचन क्षेत्र में सभी प्रमुख राजनीतिक दल तीन महीनों से ज़्यादा समय से डेरा डाले हुए हैं, ऐसे में पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस चुनाव नतीजे से राज्य के राजनीतिक दलों की स्थिति का पता चलेगा।
पृथ्वीराज रूपावत
15 Apr 2021
आंध्र प्रदेश: तिरुपति उपचुनाव में वाईएसआरसीपी को बढ़त?
प्रतीकात्मक फ़ोटो : द हंस इंडिया के सौजन्य से 

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर वाले इस शहर में 17 अप्रैल को होने वाले उपचुनावों में तिरुपति (एससी) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए प्रमुख राजनीतिक दलों की तरफ़ से धुआंधार प्रचार होते देखा गया है। हाल ही में संपन्न हुए पंचायत और नगर पालिका चुनावों में वाईएसआरसीपी की भारी जीत को देखते हुए इस चुनाव में सत्ताधारी पार्टी को स्पष्ट बढ़त मिलने की उम्मीद है।

विपक्षी दलों के बीच तेलुगु देशम पार्टी हालिया स्थानीय निकाय चुनावों में अपनी धूमिल होती विश्वसनीयता के बीच इस सीट को जीतने को लेकर सभी तरह की कोशिशें करती रही हैं,जबकि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सहयोगी पार्टी-जनसेना ने राज्य में अपनी बढ़त बनाने के लिहाज़ से हिंदुत्व के एजेंडे पर भरोसा किया है। इस बीच, अन्य वाम दलों द्वारा समर्थित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) मतदाताओं से ख़ुद को एक विकल्प के रूप में चुनने की अपील कर रही है।

पिछले साल अक्टूबर में कोविड-19 के चलते वाईएसआरसीपी के सांसद,बल्ली दुर्गा प्रसाद राव के निधन के कारण यह उपचुनाव ज़रूरी था।

सभी प्रमुख राजनीतिक दल तीन महीने से ज़्यादा समय से इस निर्वाचन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं, ऐसे में पर्यवेक्षकों का कहना है कि इस चुनाव नतीजे से राज्य के राजनीतिक दलों की स्थिति का पता चलेगा।

वाईएसआरसीपी उम्मीदवार,मद्दिला गुरुमूर्ति को टीडीपी के पूर्व केंद्रीय मंत्री पनाबका लक्ष्मी,भाजपा के कर्नाटक के पूर्व नौकरशाह,के.रत्ना प्रभा और सीपीआई(एम) के उम्मीदवार नेल्लोर यदुगिरी के ख़िलाफ़ खड़ा किया गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुपति से छह बार के सांसद-चिन्ता मोहन भी चुनावी दौड़ में हैं।

2019 के चुनावों में प्रसाद राव ने टीडीपी के पनाबका लक्ष्मी के ख़िलाफ़ 2.38 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। इस संसदीय क्षेत्र में आने वाले सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले पिछले चुनावों में वाईएसआरसीपी के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी।

वाईएसआरसीपी ने अपने विधायकों और मंत्रियों को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में एक महीने से ज़्यादा समय तक चुनाव प्रचार में उतारा हुआ था। प्रेस को दिये गये एक बयान में कृषि मंत्री,कुरासला कन्नबाबू ने कहा कि विपक्षी दल टीडीपी और बीजेपी तो इस उपचुनावों में महज़ दूसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं,जबकि वाईएसआरसीपी प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करने जा रही है।

टीडीपी नेताओं ने स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों में लगातार मिली नाकामियों के बाद इन चुनावों को गंभीरता से लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री,एन चंद्रबाबू नायडू और अन्य वरिष्ठ टीडीपी नेताओं ने इस निर्वाचन क्षेत्र के सभी इलाक़ों का कई-कई बार दौरे किये हैं।

2014 तक इस निर्वाचन क्षेत्र में 30 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने पिछले छह वर्षों में अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह वाईएसआरसीपी का रुख़ करते पाया है। प्रमुख राजनीतिक शख़्सियत होने के नाते चिंता मोहन अन्य प्रतिद्वंद्वियों के साथ इस अभियान में लगातार बने रहे हैं।
कार्यकर्ताओं की कमी से जूझ रही भाजपा के नेता इस अनुसूचित जाति आरक्षित सीट के चुनाव में वाईएसआरसीपी उम्मीदवार के धार्मिक विश्वास पर निशाना साध रहे हैं। हालांकि,गुरुमूर्ति ने अपना नामांकन बतौर एक हिंदू एससी दाखिल किया है, लेकिन भाजपा नेता और उनकी सोशल मीडिया टीमों का आरोप है कि उन्होंने ईसाई धर्म अपना लिया है।

हाल ही में एक ट्वीट में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव और राज्य सह-प्रभारी,सुनील देवधर ने लिखा था,“बाबासाहेब ईसाई धर्म में धर्मांतरण के ख़िलाफ़ थे। संविधान के मुताबिक़, एक बार जब कोई अनुसूचित जाति धर्मान्तरित हो जाता है, तो वह किसी भी लाभ का दावा नहीं कर सकता है। मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी एससी आरक्षित सीटों पर ईसाइयों को खड़ा करके अनुसूचित जातियों को धोखा दे रहे हैं। हम उन्हें क़ानूनी रूप से अयोग्य घोषित करवायेंगे।”

इसके अलावा, बीजेपी के दूसरे नेता भी पिछले साल राज्य में हुए हिंदू मंदिरों पर कई कथित हमलों को लेकर वाईएसआरसीपी पर निशाना साधते रहे हैं। तिरुपति में पार्टी के चुनाव अभियान के दौरान माकपा के राज्य सचिवालय के सदस्य वी.श्रीनिवासुलु ने कहा, “भाजपा अपने हिंदुत्व के एजेंडे के साथ मंदिर के इस शहर में सांप्रदायिकता फैलाने की कोशिश कर रही है।वाईएसआरसीपी, टीडीपी और बीजेपी संसद में जन विरोधी नीतियों को आगे बढ़ाने को लेकर साथ-साथ हैं।”

ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस (एटक/AITUC) के मूर्ति कहते हैं,''इस निर्वाचन क्षेत्र में वाम दलों के बड़े संगठन मज़बूत हैं। हम मतदाताओं से उस वाम विकल्प को चुनने की अपील कर रहे हैं, जो संसद में वाजिब सवाल उठायेंगे।'

श्रीनिवासुलु कहते हैं,“वाईएसआरसीपी वोट मांगते समय अपनी कल्याणकारी योजनाओं को लेकर बढ़-चढ़कर दावा करती रही है। लेकिन, हक़ीक़त यह है कि राज्य का स्वास्थ्य क्षेत्र संकट से गुज़र रहा है और बेरोजगारी बढ़ी है। लोगों को केंद्र में वाईएसआरसीपी और भाजपा के बीच सांठगांठ का एहसास होना शुरू हो गया है।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Andhra Pradesh: Edge for YSRCP in Tirupati Bypolls?

Tirupati Bypolls
Tirupati Constituency
Andhra Pradesh Bypolls
TDP
ysrcp

Related Stories

"जगन का विधान परिषद समाप्त करने का फ़ैसला अलोकतांत्रिक और प्रतिशोधी"

तेलंगाना आरटीसी की हड़ताल जारी, अब कर्मचारियों को राजनीतिक दलों  का भी समर्थन

‘एक देश एक चुनाव’ से विपक्ष सहमत नहीं : वामदल बैठक में शामिल, लेकिन विरोध में प्रस्ताव

आंध्र प्रदेश: मुख्यमंत्री जगन मोहन के मंत्रिमंडल में पांच उप मुख्यमंत्री होंगे

जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

आंध्र : जगन मोहन रेड्डी वाईएसआरसीपी के विधायक दल के नेता चुने गए

वाईएसआरसीपी के विधायक दल की बैठक शनिवार को

आधार डेटा की चोरीः यूआईडीएआई ने डेटा सुरक्षा के अपने ही दावों की पोल खोली

चुनाव 2019: गुंटूर में मिर्च की पैदावार करने वाले सभी किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ा है

मोदी जी की साढ़े 4 साल की उपलब्धि! रेड कारपेट से काले झंडों तक का सफ़र


बाकी खबरें

  • समीना खान
    ज़ैन अब्बास की मौत के साथ थम गया सवालों का एक सिलसिला भी
    16 May 2022
    14 मई 2022 डाक्टर ऑफ़ क्लीनिकल न्यूट्रीशन की पढ़ाई कर रहे डॉक्टर ज़ैन अब्बास ने ख़ुदकुशी कर ली। अपनी मौत से पहले ज़ैन कमरे की दीवार पर बस इतना लिख जाते हैं- ''आज की रात राक़िम की आख़िरी रात है। " (राक़िम-…
  • लाल बहादुर सिंह
    शिक्षा को बचाने की लड़ाई हमारी युवापीढ़ी और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई का ज़रूरी मोर्चा
    16 May 2022
    इस दिशा में 27 मई को सभी वाम-लोकतांत्रिक छात्र-युवा-शिक्षक संगठनों के संयुक्त मंच AIFRTE की ओर से दिल्ली में राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित कन्वेंशन स्वागत योग्य पहल है।
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: किसानों की दुर्दशा बताने को क्या अब भी फ़िल्म की ज़रूरत है!
    16 May 2022
    फ़िल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी का कहना है कि ऐसा माहौल बनाना चाहिए कि किसान का बेटा भी एक फिल्म बना सके।
  • वर्षा सिंह
    उत्तराखंड: क्षमता से अधिक पर्यटक, हिमालयी पारिस्थितकीय के लिए ख़तरा!
    16 May 2022
    “किसी स्थान की वहनीय क्षमता (carrying capacity) को समझना अनिवार्य है। चाहे चार धाम हो या मसूरी-नैनीताल जैसे पर्यटन स्थल। हमें इन जगहों की वहनीय क्षमता के लिहाज से ही पर्यटन करना चाहिए”।
  • बादल सरोज
    कॉर्पोरेटी मुनाफ़े के यज्ञ कुंड में आहुति देते 'मनु' के हाथों स्वाहा होते आदिवासी
    16 May 2022
    2 और 3 मई की दरमियानी रात मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले के गाँव सिमरिया में जो हुआ वह भयानक था। बाहर से गाड़ियों में लदकर पहुंचे बजरंग दल और राम सेना के गुंडा गिरोह ने पहले घर में सोते हुए आदिवासी धनसा…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License