NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
आंकड़ों की बाज़ीगरी से सच छुपाने की कोशिश
भारत की मौजदा सरकार की आंकड़ों की बाजीगरी से परेशान होकर दुनिया भर के 108 अर्थशास्त्रियों और समाज वैज्ञानिकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है।
अजय कुमार
15 Mar 2019
data
image courtesy- news 18

 

आंकड़े सच को बनाते भी हैं और सच को बदलने का भी काम करते हैं।  यह कहा जाता है कि आंकड़ों से निष्कर्ष निकालने के मेथड यानी तरीके में  अगर बदलाव कर दिया जाए तो सच भी बदल जाता है। इसलिए हमेशा यह तर्क रखा जाता है कि लक्ष्यों के तहत ही आंकड़ों से निष्कर्ष निकालने वाले मेथड भी तय हों।

जनतांत्रिक सरकारों का एक मात्र लक्ष्य लोक-कल्याण होता है। इसलिए जब सरकारें इन लक्ष्यों से नकारती हैं तो उनके कारनामों से जमीनी हकीकत लोक-कल्याण के खिलाफ जाने लगती है। इसी हकीकत को छुपाने के लिए वो आंकड़ों को छुपाती हैं, जिन आंकड़ों को सामने रखती हैं उससे झूठ, सच की तरह जाहिर होता है। सरकार की सांख्यकी से जुड़ी संस्थाएं हकीकत बताने की बजायसरकार की चोरी छिपाने के लिए आंकड़ों की बाजीगरी  करने लगती हैं।

भारत की मौजदा सरकार की आंकड़ों की बाजीगरी से परेशान  होकर दुनिया भर के 108 अर्थशास्त्रियों और समाज वैज्ञानिकों ने गुस्सा जाहिर करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है।  

इन प्रतिष्ठित लोगों का कहना है कि आर्थिक आंकड़ें जनकल्याण के औजार होते  हैं। जरूरी सरकारी नीतियां योजनाएं बनाने के लिए तो इनकी सबसे अधिक अहमियत  होती है। इसके साथ जरूरी सूचनाओं से लैस जागरूक जनता सरकार को उसके कामों के लिए घेर सके, इसके लिए भी आंकड़ों की सबसे अधिक अहमियत होती है। इसलिए यह बहुत अधिक जरूरी हो जाता है कि आंकड़ों के काम में लगी सरकारी संस्थाएं जैसे केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन (सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ओर्गेनइजेशन-CSO) और नेशनल सैंपल सर्वे ओर्गेनइजेशन (NSSO) बिना किसी राजनितिक रोक-टोक के अपना काम करते रहें। दशकों से भारत की ये संस्थाएं बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम करती हैं। इनके आकलन पर तो आलोचनाएं होती रही हैं लेकिन इनके साख पर कभी भी सवाल नहीं उठा है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि इन संस्थाओं पर राजनीतिक दखल-अंदाजी के आरोप लग रहे हैं। कुछ ऐसे उदहारण जहाँ पर राजनीतिक दखल अंदाजी साफ़-साफ देखी गयी। 

- साल 2015 की शुरुआत  में सेंट्रल स्टैटिस्टिकल ओर्गेनइजेशन (CSO) ने जीडीपी आंकड़ों को दर्शाने के लिए आधार वर्ष ही बदल दिए। यह आधार वर्ष साल 2011-12 कर दिया। इसका फायदा सरकार को हुआ कि इस वजह से जीडीपी ग्रोथ रेट में अधिक बढ़ोतरी दिखनी लगी। जीडीपी के इन रिवाइज्ड एस्टीमेट को  अर्थव्यवस्था के बड़े क्षेत्रों जैसे उद्योग, कृषि, सेवा, मैन्युफैक्चरिंग  आदि से मिलने वाले आंकड़ों के साथ देखने पर तस्वीर बिलकुल अलग दिखती हैं।  जीडीपी आकलन के लिए आधार वर्ष बदलने की वजह से साल2015 के बाद से हर साल जीडीपी से जुड़े किसी भी तरह आंकड़ें सामने आने पर कई तरह की परेशानियां भी समाने आयी।  सबसे अजीब तो साल 2016 -17 आने वाले जीडीपी आंकड़ों का रहा।  इस साल नोटबंदी लागू की गई थी। आर्थिक काम पूरी तरह चरमरा गए थे। फिर भी जीडीपी ग्रोथ रेट  1.1 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 8. 2 फीसदी रही। और यह ग्रोथ रेट दशक की सबसे अधिक ग्रोथ रेट थी। और यह ग्रोथ रेट उन सभी सबूतों से बिलकुल अलग थी, जिसे अर्थशास्त्रियों ने पेश किया था।  

- साल 2018 में दो सरकारी संस्थाओं CSO  और NSSO ने  पिछले दशक की आर्थिक बढ़ोतरी दर्शाने के लिए दो अलग-अलग आंकड़ें प्रस्तुत किये। दोनों द्वारा दर्शाये गए आर्थिक बढ़ोतरी के  आंकड़े एक दूसरे से बिलकुल उलट थे। दोनों ने पिछले दशक के बिलकुल अलग आर्थिक बढ़ोतरी के आँकड़ें दर्शाएं। NSSO के आंकड़े को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गया और CSO का  आंकड़ा जारी किया गया। और यह आंकड़ा भी नीति आयोग ने जारी किया। नीति  आयोग ऐसी संस्था है जिनका आंकड़ों के विश्लेषण से कोई लेना देना नहीं होता है।  

-पूरे देश में सही तरह से योजनाएं बनाने के लिए और सही लाभार्थियों  तक योजनाओं का लाभ पहुँचाने के लिए सांख्यिकी मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस या संगठन (NSSO) काम करता है। सरकार इस कार्यालय द्वारा बनाये गए साल 2017-18के बेरोजगारी के आंकड़ें को दबा रही थी। इस साल पिछले 45 साल में बेरोज़गारी की दर सबसे अधिक रही है। यानी जब से NSSOबेरोजगारी के आंकड़े जारी कर रहा है तब से बेरोजगारी की दर अब तक सबसे अधिक है।  दिसंबर 2018 के पहले हफ्ते में राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग (NSC) ने सर्वे को मंज़ूर कर सरकार के पास भेज दिया लेकिन सरकार उसे दबाकर बैठ गई। यही आरोप लगाते हुए आयोग के प्रभारी प्रमुख मोहनन और एक सदस्य जे वी मीमांसा ने इस्तीफ़ा दे दिया  था।  बिज़नेस स्टैंडर्ड के सोमेश झा ने इस रिपोर्ट की बातें सामने ला दी हैं। अब सोचिए अगर सरकार खुद यह रिपोर्ट जारी करे कि 2017-18 में बेरोज़गारी की दर 6.1 हो गई थी जो 45 साल में सबसे अधिक है तो सरे बाजार उसकी कारगुजारियों की पोल खुल जाएगी।  कहने का मतलब है कि कुल 40 करोड़ काम करने वाले लोगों  में तकरीबन ढाई करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास किसी भी तरह का काम नहीं है।  यहां यह समझ लेना जरूरी है कि यह उनकी संख्या है जिनके पास किसी भी तरह का काम नहीं है, इसमें वैसी जनता नहीं शामिल है, जिसके पास डॉक्टर-इंजीनियर की डिग्री है लेकिन काम चपरासी का करना पड़ रहा है। अगर इन्हें भी मिला देंगे तो यह संख्या बहुत अधिक हो सकती है।

इस दौर में हालत इतनी अधिक ख़राब है कि जब भी कोई अर्थशास्त्री सरकार के आंकड़ों पर सवाल उठाता है तो उसके सवाल उठाने के मेथडलॉजी  संदेह की नजर से देखे जाने लगती है। सरकार यह नहीं देखती है कि उसकी नोटबंदी और जीएसटी को आनन फानन में लागू करने से अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है। साल 2011 के बाद से अब तक भारत में होने वाले इन्वेस्टमेंट में कोई बड़ा इजाफा नहीं हुआ है।  और बैंकों के एनपीए बढ़ते जा रहे हैं।  यह चारों कारण ऊपरी तौर पर यह साफ़ साफ़ बताते हैं कि भारत की खस्ताहाल अर्थव्यवथा की हकीकत  सरकारी  आंकड़ें नहीं जाहिर कर रहे हैं।  कहने का मतलब यह है कि वैश्विक दृष्टि से बहुत अधिक प्रतिष्ठित भारत के सांख्यिकी संस्थाओं का अस्तित्व खतरें में है।  इसलिए बहुत अधिक जरूरी है कि जनतंत्र में ईमानदार विचार-विमर्श कायम रखने के लिए इन संस्थाओं की साख बचायी जाए।   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

data manipulation
economic crises
job data
nsso
cso
108 economist and social scientist

Related Stories

श्रीलंका का संकट सभी दक्षिण एशियाई देशों के लिए चेतावनी

नौजवान आत्मघात नहीं, रोज़गार और लोकतंत्र के लिए संयुक्त संघर्ष के रास्ते पर आगे बढ़ें

रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध का भारत के आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

उत्तर प्रदेश में ग्रामीण तनाव और कोविड संकट में सरकार से छूटा मौका, कमज़ोर रही मनरेगा की प्रतिक्रिया

रोजगार, स्वास्थ्य, जीवन स्तर, राष्ट्रीय आय और आर्थिक विकास का सह-संबंध

भारत की महामारी के बाद की आर्थिक रिकवरी अस्थिर है

मोदी सरकार की राजकोषीय मूढ़ता, वैश्वीकृत वित्तीय पूंजी की मांगों से मेल खाती है

बढ़ती थोक महंगाई दर और बदहाल होती भारत की अर्थव्यवस्था 

मोदी सरकार जब मनरेगा में काम दिलवाने में नाकाम है, तो रोज़गार कैसे देगी?

नोटबन्दी के 5 साल: देश का हुआ बुरा हाल


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License