न्यूज़क्लिक ने हाल ही में हुए बराक ओबामा के भारत के दौरे पर दिल्ली साइंस फोरम के प्रबीर पुरकायस्थ से बात की I प्रबीर के अनुसार हाल ही में साइन किए गए परमाणु संधि के कारण दुर्घटना की ज़िम्मेदारी अब इंधन विक्रेता की नहीं बल्कि भारत सरकार और बीमा कंपनी की होगी I साथ रक्षा मसौदे के अनुसार अब भारत रक्षा उपकरण खरीदने के लिए अमरीका पर ही निर्भर होगा I इसलिए अगर देखा जाए तो इस दौरे में अमरीका का ही फायदा हुआ है जबकि भारत के हाँथ कुछ नहीं लगाI प्रबीर मानते हैं कि अमरीका भारत के साथ दोस्ती कर के एशिया में अपना दबदबा बढ़ाना चाहता है ताकि वह चाइना के अग्रसित वर्चस्व पर लगाम लगा सके I
