पंजाब और हरियाणा में भाजपा के सहयोगी दल कृषि से संबंधित जून 5 को लाए गए अध्यादेश से नाखुश हैं। सरकार के वर्तमान रवैये से आमदनी दुगनी होने की बात तो छोड़िये, कृषि संकट और गहरे होने के आसार ज़्यादा हैं। इन्ही सब मुद्दों पर न्यूज़क्लिक ने अजय वीर जाखड़ से बात की।