NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
अपराध
भारत
राजनीति
आरा में माले की प्रचार गाड़ी पर हमला, भाजपा पर आरोप
इस हमले में भाकपा माले के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। पार्टी महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा की हताशा बताया है। उन्होंने कहा कि आरा में भाजपा की निश्चित हार से बौखलाए लोग ऐसा काम कर रहे हैं।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
11 May 2019
आरा सदर अस्पताल में घायल कार्यकर्ता से मुलाकात करते भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य
आरा सदर अस्पताल में घायल कार्यकर्ता से मुलाकात करते भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य

बिहार के आरा में शुक्रवार शाम दबंग सामंतों ने भाकपा-माले की प्रचार गाड़ी पर हमला किया। इसमें चार कार्यकर्ता घायल हो गए। यह हमला नवादा बेन में हुआ। इस दौरान प्रचार गाड़ी में मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं पर चाकू-छुरी से वार किया गया। तीन घायलों को आरा के सदर अस्पताल में और एक गंभीर घायल को पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां उनका ऑपरेशन किया गया है।

माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने इस घटना पर कड़ा प्रतिक्रिया देते हुए इसे भाजपा की हताशा बताया। उन्होंने कहा कि आरा में भाजपा की निश्चित हार से बौखलाए लोग ऐसा काम कर रहे हैं, जिसका भोजपुर की जनता पुरजोर जवाब देगी।

दीपंकर ने कहा कि यह पहली घटना नहीं है, इसी चुनाव में इससे पहले भी दो-तीन बार पार्टी की प्रचार गाड़ी पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि यह घटना एक बार फिर से इसी तथ्य को स्थापित करती है कि लोकतंत्र में भाजपा की कोई आस्था नहीं है। अपनी निश्चित हार देख कर वह अपने असली रंग में आ चुकी है और अपने विरोधियों पर तरह-तरह से हमला करके आतंक की स्थिति बनाना चाहती है। प्रधानमंत्री मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और आरा से भाजपा प्रत्याशी आर के सिंह जिस प्रकार की नफरत की भाषा का उपयोग कर रहे हैं, उसी कारण इस तरह की घटनाएं हो रही हैं।

आपको बता दें कि आरा में सातवें यानी अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है। आरा में माले की ओर से युवा राजू यादव मैदान में हैं, उन्हें महागठबंधन ने भी समर्थन दिया है इसलिए यहां राजू यादव और भाजपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है। भाजपा ने यहां अपने केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

कल 10 मई की शाम में यह घटना उस वक्त घटी, जब नवादा बेन में आरा से भाकपा-माले प्रत्याशी राजू यादव का प्रचार वाहन गांव में प्रवेश किया। माले के अनुसार गांव के मुहाने पर ही कथित उच्च जाति से संबंध रखने वाली सामंती ताकतों ने प्रचार वाहन को रोका और उसके बैनर फाड़ दिए। वे माले नेता योगेंद्र राम की पिटाई करने लगे। केवल इस बात के लिए वे इस गांव में माले का प्रचार करने क्यों आए? तब अन्य माले समर्थकों ने इसका विरोध किया। इसके बाद दबंगों ने छुरा, लाठी, ईंट, पत्थर से प्रचार वाहन पर हमला कर दिया। विशाल पासवान को तीन जगह छुरा मार कर घायल किया गया। उनके अलावा उमेश पासवान के सर में चोट लगी और उन्हें चार टांके लगाए गए। जोगेंद्र राम की बांह में जबरदस्त चोट आई एक चौथे साथी आकाश कुमार का कान फट गया। इन तमाम लोगों को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। विशाल पासवान को प्राथमिक उपचार के बाद पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उनका 4 घंटा ऑपरेशन चला।

आज सुबह माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, माले प्रत्याशी राजू यादव के साथ आरा सदर का दौरा करके घायलों से मुलाकात की। उनके साथ आरा के स्थानीय राजद विधायक अनवर आलम भी शामिल थे। इसके बाद माले एवं राजद के नेताओं ने नवादा बेन का भी दौरा किया। इस टीम में उक्त नेताओं के अलावा संदेश से राजद विधायक अरुण यादव शामिल हुए। माले-राजद नेताओं ने नवादा बेन में एक सभा संबोधित की और लोकतंत्र विरोधी भाजपा को सबक सिखाने का आह्वान किया।

59878343_605629003283793_6722920726564700160_n.jpg

दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब-जब गरीबों की राजनीतिक दावेदारी बढ़ती है, उन पर हमले होते हैं। इसके पहले 1989 में भी कामरेड रामेश्वर प्रसाद को वोट देने के कारण गरीबों के ऊपर हमला किया गया था और दनवार-बिहटा का बर्बर जनसंहार रचाया गया था। 2005 में भी संदेश विधानसभा क्षेत्र के अंदर सामंती ताकतों ने रामेश्वर प्रसाद पर फायरिंग की थी, जिसमें वे बाल-बाल बचे थे। लेकिन जमाना अब पीछे जाने वाला नहीं है। गरीबों की लड़ाई और लोकतंत्र का संघर्ष लगातार आगे बढ़ रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि 19 मई को आरा की जनता अपने वोट के हथियार से इसका बदला जरूर लेगी।

दीपंकर ने प्रशासन और चुनाव आयोग दोनों से इसपर गंभीरता से ध्यान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इसे अभी नहीं रोका गया तो मतदान तक ये और बढ़ता जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग और प्रशासन की ये जिम्मेदारी है कि आरा में निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव हों, ताकि सभी मतदाता निडर होकर मतदान कर सकें।

60340736_2657234277639936_1595352330650255360_n.jpg

पटना के पीएमसीएच में घायल विशाल पासवान से पार्टी के पोलित ब्यूरो सदस्य रामजी राय, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी आदि ने मुलाकात की। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और राजेंद्र सर्जिकल वार्ड में स्थानांतरित कर दिए गए हैं।

माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाकपा माले के चुनाव प्रचार को डिस्टर्ब करने की यह तीसरी कोशिश है। इसके पहले 7 मई को जितौरा से आ रहे प्रचार जीप पर लगे झंडे को भी आरा शहर के बाहर कुछ मोटरसाइकिल सवारों ने नोच लिया था। जहानाबाद के रामपुर चैरम में सामंती ताकतों ने माले उम्मीदवार कुंती देवी को प्रचार करने नहीं दिया था।

 

2019 आम चुनाव
General elections2019
2019 Lok Sabha elections
Bihar
Arrah
CPI(ML)
dipankar bhattacharya
raju yadav
BJP
RK SINGH

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

पिता के यौन शोषण का शिकार हुई बिटिया, शुरुआत में पुलिस ने नहीं की कोई मदद, ख़ुद बनाना पड़ा वीडियो

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

हिमाचल प्रदेश के ऊना में 'धर्म संसद', यति नरसिंहानंद सहित हरिद्वार धर्म संसद के मुख्य आरोपी शामिल 

बिहार: आख़िर कब बंद होगा औरतों की अस्मिता की क़ीमत लगाने का सिलसिला?

ग़ाज़ीपुर; मस्जिद पर भगवा झंडा लहराने का मामला: एक नाबालिग गिरफ़्तार, मुस्लिम समाज में डर

लखीमपुर हिंसा:आशीष मिश्रा की जमानत रद्द करने के लिए एसआईटी की रिपोर्ट पर न्यायालय ने उप्र सरकार से मांगा जवाब

टीएमसी नेताओं ने माना कि रामपुरहाट की घटना ने पार्टी को दाग़दार बना दिया है

बिहार: 8 साल की मासूम के साथ बलात्कार और हत्या, फिर उठे ‘सुशासन’ पर सवाल


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License