रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ़ अर्णब गोस्वामी फिर से विवादों में फँस गए हैं। सोशल मीडिया पर अर्णब की कथित व्हाट्सएप चैट लीक हुई हैं, जिनसे यह दिख रहा है कि अर्णब को बालाकोट एयर स्ट्राइक की जानकारी पहले से थी। अर्णब की यह चैट BARC के पूर्व चेयरमैन पार्थो दासगुप्ता के साथ हुई है। इन लीक हुई व्हाट्सएप चैट के बाद देश की सुरक्षा पर अहम सवाल उठ रहे हैं, और यह भी पूछा जा रहा है कि एक पत्रकार को इतनी बड़ी जानकारी कहाँ से मिली और क्यों? इस मसले पर न्यूज़क्लिक से बात की वरिष्ठ पत्रकार परंजोय गुहा ठाकुरता से।