NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
नज़रिया
भारत
राजनीति
आर्टिकल 370: नज़रबंद कश्मीरी नेताओं को भाषण देने वाले भाजपा नेता हुए बेनक़ाब
भाजपा कश्मीर के राजनीतिक नेताओं या जनता पर अपना बोझ नहीं लाद सकती है।

सूहीत के सेन 
23 Oct 2019
Translated by महेश कुमार
KASHMIR

कश्मीर घाटी में केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 को निरस्त कर देने और संपूर्ण तालाबंदी के ढाई महीने बाद, जो निज़ाम मार्शल शासन की बानगी को दर्शाता है, दिल्ली की सत्तारूढ़ पार्टी संकटग्रस्त कश्मीर के लोगों को शांत और आराम से रहने की ही सलाह दे सकती है।

श्रीनगर में पार्टी सम्मेलन को संबोधित करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव ने घाटी के राजनीतिक नेताओं को कुछ ऋषि मुनियों जैसी सलाह दी कि किस तरह से राज्य में फैली अव्यवस्था की स्थिति में राजनीति का संचालन करना चाहिए। "पूर्ण राज्य के दर्जे की जल्द बहाली की मांग को लेकर राजनीति करनी चाहिए। लेकिन एसकेआईसीसी (SKICC) को यह कहते हुए गुप्त संदेश नहीं भेजे जाने चाहिए कि बंदूकें उठानी होंगी। यह राजनीति नहीं है।” उन्होंने ये बातें तब कही जब वे 300 से भी कम दर्शकों के एक सम्मेलन को घाटी में संबोधित कर रहे थे।

रिकॉर्ड के लिए बता दें कि 5 अगस्त के बाद किसी प्रमुख भाजपा नेता द्वारा संबोधित की जाने वाली यह पहली सार्वजनिक सभा थी। एसकेआईसीसी(SKICC) यानी ‘शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेन्शनल सेंटर’ में लगभग एक दर्जन राजनेताओं को नज़रबंद किया हुआ है। सच्चे हिंदुत्व वाले अंदाज़ में माधव ने इस बात का कोई सबूत नहीं दिया कि एसकेआईसीसी से बंदूक उठाने के गुप्त संदेश वास्तव में भेजे जा रहे हैं। हमें यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि जम्मू और कश्मीर के तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को अन्य स्थानों पर नज़रबंद/जेल में रखा गया है और उन पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है जैसे कि वे भी इस तरह की भड़काऊ या आग लगाऊ गतिविधियों में लिप्त हैं।

माधव ने अपने भाषण के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार की मंशा को स्पष्ट किया। उन्होंने वादा किया कि कश्मीर में नया प्रशासन ‘सबका साथ, सबका विकास’ जोकि पार्टी का विशुद्ध नारा है और जो सिर्फ़ नारा ही है, उसका कश्मीर में भी अनुसरण करेगा, जो घाटी में समावेशी विकास को सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि यह रास्ता बल के माध्यम से विकास के इस मार्ग को लागू करने में बाधक नहीं होगा। माधव ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के लिए अब केवल दो ही रास्ते होंगे- शांति और विकास और जो भी इनके बीच में आएगा उससे सख़्ती से निपटा जाएगा। यदि 200-300 लोगों को हिरासत में रखने से शांति बनाए रखने में मदद मिलती है, तो उन्हें वहां थोड़ी देर रहने देना चाहिए। हम इस नई प्रणाली को लागू करने के लिए 300-400 और लोगों को बंदी बना सकते हैं और भारत में ऐसे लोगों के लिए कई जेल मौजूद हैं।"

माधव ने सार्वजनिक रूप से सीधे तौर पर कहा कि केंद्र सरकार पिछले कुछ महीनों से अप्रत्यक्ष रूप से विभिन्न प्रवक्ताओं के माध्यम से अपनी बात कर रही है। उस विशेष गीत का सार यह है कि मुख्यधारा के राजनेताओं का कर्तव्य है और निश्चित रूप से आम जनता का भी कि वे भाजपा को अपने उद्देश्य में सफल होने में मदद करें।

इसलिए, वे सरकार को सहायता करें और घाटी के लोगों को समझाएँ और उनसे आग्रह करें कि वे नए निज़ाम को अपना लें, और उनके झूठ के पुलिंदे जिसमें वे हर दिन विकास के बारे में झूठ बोलते हैं पर भी विश्वास करना चाहिए। इसलिए, आम जनता को यह भी विश्वास दिलाना चाहिए कि घाटी का विकास इसलिए नहीं हुआ क्योंकि कश्मीरी स्वायत्तता इसके लिए ज़िम्मेदार है और इसका उन्मूलन कश्मीर में सुनहरे युग का आगाज़ करेगा, और यह कश्मीर को जो अब नया केंद्र शासित प्रदेश है को देश के बाक़ी हिस्सों के साथ बराबर लाकर खड़ा कर देगा। वह कौन सा हिस्सा है जो इतना विकसित है उसके बारे में माधव तनिक भी ज़िक्र नहीं करते हैं। झारखंड या तमिलनाडु? छत्तीसगढ़ या महाराष्ट्र? बिहार या केरल?  

जब तक जेल में बंद और आरोपित नेता लोग भाजपा और वर्तमान निज़ाम जो भूमिका उनसे निभवाना चाहता है और अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें उनकी परिभाषा के अनुसार विध्वंसक माना जाएगा, बिना सबूत की पुष्टि किए उन्हें विभिन्न प्रकार की जेलों में रखा जाएगा, जो हम बताया गया है कि जो भारत में लाज़मी है। "राजनीति करें" इस वाक्यांश का स्पष्ट अर्थ यही है।

और बीजेपी का क्या? किस तरह की राजनीति करने के लिए कह रही है? माधव ने अपने दर्शकों को इसके बारे में बताया, लेकिन यह देखते हुए कि पार्टी को घाटी में अपनी पहली सार्वजनिक सभा को आयोजित करने में ढाई महीने लग गए, जबकि सेना घाटी को अपने जूते तले रौंद रही हैं, इससे ज़्यादा कल्पना करने के लिए कुछ नहीं बचा है।

बेशक, हम सभी जानते हैं कि भाजपा किस तरह की "राजनीति" करना चाहती है और कर रही है। लोकसभा में प्रचंड बहुमत हासिल करने के कुछ ही महीनों के भीतर, पार्टी ने अनुच्छेद 370 को सदन या उसके बाहर बिना किसी बहस या बहस का ढोंग किए एकदम निरस्त कर दिया, घाटी को बंद कर दिया, ओर सेना के दस्तों को भेजकर बिना इसके परिणाम को सोचे, अधिकांश राजनेताओं को जेल में डाल दिया और साथ ही कई अन्य नागरिकों को भी नज़रबंद कर दिया।

घाटी को बंद करने के कुछ हफ़्तों के भीतर ही इसने अपने विभिन्न माध्यमों के ज़रीये झूठ बोलना शुरू कर दिया था कि घाटी में जीवन सामान्य हो रहा है, इस उम्मीद में कि उसके झूठ पर विश्वास कर लिया जाएगा क्योंकि उसने प्रेस को पूरी तरह से जकड़ा हुआ था। दुर्भाग्य से, यह उन सभी के लिए काफ़ी स्पष्ट था जिन्होंने देखा कि घाटी में कुछ भी सामान्य नहीं है और अब घाटी संदिग्ध रूप से क़ब्ज़े वाले क्षेत्र की तरह दिखती है।

इस बीच, छोटे और बड़े झूठ कपटपूर्ण तरीक़े से जनता के सामने आते रहे। इसमें सबसे बड़ी बात यह कि यह सब इसलिए आवश्यक था क्योंकि स्वायत्तता ने कश्मीर को विकास के मामले में देश के मुक़ाबले पछाड़ा हुआ था और जम्मू-कश्मीर को स्वायत्तता के इस ढकोसले से मुक्त करने का काम इसे विकसित करने में मदद करने के लिए किया गया है। अब देखिए, विकास के काम को आगे बढ़ाने के लिए दसियों हज़ार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई, प्रेस पर नकेल डाली गई, सभी प्रकार के संचार नेटवर्क पर रोक और सामूहिक गिरफ़्तारी की गई। संक्षेप में, लोकतंत्र को स्थगित कर दिया गया और कश्मीरी जनता पर एक निरंकुश शासन थोप दिया गया।

हमें इस पर आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए? क्योंकि इतिहास में हर टिनपोट तानाशाह (और औपनिवेशिक शासन) ने एक ही बात कही है: आपको रोटी चाहिए, स्वतंत्रता एक अनावश्यक विलासिता है।

विकास के बारे में झूठ के पीछे के सच को समझना बहुत मुश्किल नहीं है। कश्मीर में जो किया गया है वह अनिवार्य रूप से एक अतिरिक्त निर्वाचन क्षेत्र बनाने और चुनाव जीतने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। भाजपा को यह पता है कि कट्टर हिंदुत्व मतदाता पहले से ही इसके पीछे लामबंद है और उस विशेष राजनीतिक लाइन को आगे बढ़ाकर उसे अब ज्यादा दुहाई नहीं जा सकता है। कश्मीर इसके पीछे एक ऐसा भाषाई क्षेत्र होगा जो जरूरी नहीं कि सांप्रदायिक रूप से इसके पीछे झुका हो। हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनावों के लिए चलाए गए अभियानों में उन्होंने इसका अच्छा- ख़ासा प्रदर्शन किया है।

 

सुहित के सेन कोलकाता से एक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।

 

Hindutva politics in Kashmir
Ram Madhav speech
dictatorship
Development in Kashmir
BJP
ram madhav
Kashmir
Article 370
Article 370 Scrapped
Article 35A
Article 35A Scrapped

Related Stories

कविता का प्रतिरोध: ...ग़ौर से देखिये हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र

ख़बरों के आगे-पीछे: केजरीवाल के ‘गुजरात प्लान’ से लेकर रिजर्व बैंक तक

यूपी में संघ-भाजपा की बदलती रणनीति : लोकतांत्रिक ताकतों की बढ़ती चुनौती

इस आग को किसी भी तरह बुझाना ही होगा - क्योंकि, यह सब की बात है दो चार दस की बात नहीं

ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति

बहस: क्यों यादवों को मुसलमानों के पक्ष में डटा रहना चाहिए!

ख़बरों के आगे-पीछे: गुजरात में मोदी के चुनावी प्रचार से लेकर यूपी में मायावती-भाजपा की दोस्ती पर..

कश्मीर फाइल्स: आपके आंसू सेलेक्टिव हैं संघी महाराज, कभी बहते हैं, और अक्सर नहीं बहते

उत्तर प्रदेशः हम क्यों नहीं देख पा रहे हैं जनमत के अपहरण को!

जनादेश-2022: रोटी बनाम स्वाधीनता या रोटी और स्वाधीनता


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License