ख़ास पेशकश में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बात की BKU (उग्राहां) के प्रमुख जोगिंदर सिंह उग्राहां से और जानना चाहा कि जब UP में योगी सरकार किसान को लुभाने के लिए पंचायत तक करने पर उतर आई हैं तो कैसे वहां किसान आंदोलन अपनी गति पकड़ेगा। तीन कृषि कानूनों पर दिल्ली में पिछले साढ़े आठ महीने से डेरा डाले किसानों ने उत्तर प्रदेश सहित बाकी चार राज्यों के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने का ऐलान किया है।