24 सितंबर को दिल्ली के बाटला हाउस इलाक़े की झुग्गियों को दिल्ली विकास प्राधिकरण ने कथित तौर पर बिना नोटिस दिया उजाड़ दिया, जिसकी वजह से 700 लोग बेघर हो गए हैं। यह पहली बार नहीं है जब DDA पर ऐसी क्रूरता के इल्ज़ाम लग रहे हैं।
न्यूज़क्लिक ने इलाक़े का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। हर किसी का यही कहना है कि कोरोना काल में उनसे घर छिन जाने की वजह से वो बेहद हताश हैं। लोगों ने बताया कि यह डिमोलोशन इतनी क्रूरता के साथ हुआ कि लोग मलबे से अपना सामान भी नहीं निकाल पाए। DDA के ख़िलाफ़ लोगों में ग़ुस्सा है। देखिये न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट।