NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली मास्टर प्लान : पीपल्स कलेक्टिव ने सुनिश्चित किया कि झुग्गी-झोपड़ी निवासियों और मजदूरों के सुझाव सुने जाए 
गुरुवार को इन समूहों के छोटे से प्रतिनिधिमंडल ने डीडीए के दफ़्तर आईएनए-विकास सदन में आवास विभाग कार्यालय में मुलाक़ात की और अपने सुझाव पेश किए; यह सब 'मैं भी दिल्ली' अभियान की एक पहल पर किया गया है। 
रौनक छाबड़ा
21 Aug 2021
Translated by महेश कुमार
दिल्ली मास्टर प्लान : पीपल्स कलेक्टिव ने सुनिश्चित किया कि झुग्गी-झोपड़ी निवासियों और मजदूरों के सुझाव सुने जाए 

गुरुवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण को दिल्ली के मास्टर प्लान-2041 के मसौदे पर सुझाव देते हुए करीब 40,000 टिप्पणियां सौंपी गईं। यह एक ऐसा है, अभियान है, जिसे पीपल्स कलेक्टिव द्वारा चलाया जा रहा है। ये सारे सबमिशन ऑफ़लाइन किए गए हैं। खास तौर पर शहर-आधारित स्लम कॉलोनी समूहों और अनौपचारिक क्षेत्र की मज़दूर एसोसिएशन द्वारा ऐसा किया गया। दोनों समूह उन लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्हे अक्सर परंपरागत रूप से "शहरी योजना प्रक्रिया के बाहर छोड़ दिया जाता हैं"।

इन समूहों का एक छोटा प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीडीए दफ़्तर आईएनए-विकास सदन पहुंचा जहां उन्होने आवास विभाग कार्यालय में मुलाक़ात की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पिछले महीने उनके द्वारा एकत्र की गई सभी टिप्पणियां शहरी नियोजन निकाय को मिल गई हैं। कुछ समूहों ने अपने मुद्दों को आवाज़ देने के लिए शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी किया, जिन मुद्दों का वे राष्ट्रीय राजधानी में सामना कर रहे हैं, जैसा कि सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दिखाया गया है।

What a wonderful turn - women leading the peaceful protest outside the @official_dda office - they have one demand Jahan Jhuggi wanhi Makan! pic.twitter.com/3mIVfp7VwC

— Main Bhi Dilli (@mbd2041) August 19, 2021

सुझावों को सुव्यवस्थित करने का काम ‘मैं भी दिल्ली' अभियान की पहल पर किया गया था, यह एक ऐसा कलेक्टिव है, जिसका उद्देश्य दिल्ली में योजना को "अधिक समावेशी और सहभागी" बनाना है। 2018 में गठित इस कलेक्टिव में, शोधकर्ता, शहरी योजनाकार और श्रमिकों की यूनियनें/एसोसिएशन्स/समूह और अन्य लोग एक साथ आए है।

मास्टर प्लान का मसौदा, एक वैधानिक दस्तावेज़ है, जिसमें दिल्ली में शहरी विकास को नियंत्रित करने की क़ानूनी शक्ति है, जिसे डीडीए ने 6 जुलाई को सार्वजनिक किया था। राष्ट्रीय राजधानी में विकास को बढ़ावा देने और उसे सुरक्षित बनाने का दायित्व डीडीए का है। डीडीए, केंद्र सरकार के आवास और शहरी विकास मामलों के मंत्रालय (MoHUA) के प्रशासनिक नियंत्रण में आती है। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) डीडीए के अध्यक्ष हैं और प्राधिकरण में कार्यकारी शक्तियों का इस्तेमाल करते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में 1962 के बाद बने चौथे मास्टर प्लान के मसौदे पर सार्वजनिक टिप्पणियां 23 अगस्त तक आमंत्रित की गई हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं से प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए मात्र 45 दिनों का समय दिया गया था लेकिन बाद में डीडीए ने इस अवधि को एक महीने के लिए बढ़ा दिया था।

Photocopies of the 40,000 suggestions and objections that the @mbd2041 is filling today at the @official_dda on the draft #DelhiMasterPlan2041 ✊🏾 pic.twitter.com/KMDZkOAiZG

— Rashee Mehra (@rasheemehra) August 19, 2021

अभियान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने पिछले महीने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कई सामुदायिक बैठकें आयोजित की थी। "इस अभियान में शहरी शोधकर्ता, कार्यकर्ता और जनता के विभिन्न वर्ग शामिल हैं – अभियान की स्थापना जारी किए गए मसौदे को समझने के लिए की गई है। अभियान के समन्वयकों में से एक, मालविका नारायण ने शुक्रवार को न्यूज़क्लिक को बताया कि हमने लोगों को अपनी आपत्तियों और सुझावों को दर्ज़ करने के लिए और मार्गदर्शन देने के लिए एक प्रारूप तैयार किया था।"

मालविका नारायण, जो विमेन इन इन्फ़ारमल इम्प्लोयमेंट: ग्लोबलाईजिंग एंड ऑरगनाईजिंग (WIEGO), जोकि एक गैर-लाभकारी पॉलिसी नेटवर्क है में काम करती है, ने कहा कि हमारा अभियान करीब 40,000 टिप्पणियां इकट्ठी करने में कामयाब रहा, उनमें से अधिकांश विभिन्न झुग्गी-झोपड़ी एसोसिएशन्स के माध्यम से इकट्ठी की गई थी, ऐसी कॉलोनियां जिनमें महसूस किया जा रहा था कि मास्टर प्लान के मसविदे में, सड़क पर वस्तु विक्रेताओं, कचरा बीनने वालों, निर्माण श्रमिकों और घरेलू कामगारों को बाहर रखा गया है।

नारायण ने कहा कि, “शहर में अनौपचारिक श्रमिकों के इन विभिन्न वर्गों ने अपनी आजीविका से संबंधित मांगों के आधार पर टिप्पणी की है। वे परंपरागत रूप से सिटी प्लानिंग प्रक्रिया से बाहर हैं, लेकिन इस बार वे बाहर नहीं रहेंगे - कम से कम कुछ हद तक तो ऐसा सुनिश्चित करेंगे।”

जुलाई में, 'मैं भी दिल्ली' अभियान द्वारा आयोजित किए एक संवाददाता सम्मेलन में, शोधकर्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन प्राथमिक मांगों पर बात की जिन्हें जन-संपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से उठाया जाना था। इन मांगों में झुग्गी बस्तियों को नियमित करना और उनके लिए  योजनाओं का विस्तार करना, अनौपचारिक श्रमिकों के काम के स्थानों को सुरक्षित करना, और घरेलू कामगारों और घर-आधारित श्रमिकों को मान्यता देने के प्रावधान देने की बातें शामिल हैं।

राशी मेहरा, जो अभियान की एक अन्य समन्वयक हैं ने बताया कि “अभियान को लगभग तीन साल पहले लॉन्च किया गया था, लगभग उसी समय जब मास्टर प्लान-2041 पर चर्चा शुरू हुई थी। उस समय, हमारा उद्देश्य इस बात पर सार्वजनिक चर्चा शुरू करना था कि दिल्ली के लोग किस तरह का शहर चाहते हैं और योजना प्रक्रिया में जितना हो सके हम उनमें से कितने वर्गों को शामिल कर सकते हैं।“

उन्होंने कहा कि अभियान ने बैठके आयोजित की, डेटा इकट्ठा किया और लोगों के विचारों के आधार पर रिपोर्ट तैयार की। मेहरा के अनुसार, "योजना प्रक्रिया में व्यापक भागीदारी" हासिल करने की मुख्य चुनौती का काम था जिसके माध्यम से डीडीए द्वारा सार्वजनिक टिप्पणियों को स्वीकार किया जा रहा था।

इंडियन इंस्टीट्यूट फॉर ह्यूमन सेटलमेंट्स (IIHS) में काम करने वाली मेहरा ने बताया कि “पसंदीदा तरीका ऑनलाइन सबमिशन था। जहां तक भौतिक तरीके का संबंध है, मास्टर प्लान पर आपत्तियां और सुझाव केवल आईएनए के विकास सदन में प्रस्तुत किए जा सकते थे, जहां  केवल एक व्यक्ति को एकल खिड़की के द्वारा सुझाव स्वीकार करने का काम सौंपा गया था। 

सबमिशन के लिए सिंगल डेस्क "बहुत ही अपर्याप्त" है, इससे भी ज्यादा मुसीबत तब खड़ी होती है जब डीडीए द्वारा प्रकाशित हेल्पलाइन नंबर "अप्रभावी" रहते हैं, ‘मैं भी दिल्ली अभियान’ ने इस महीने की शुरुआत जारी एक प्रेस बयान में उक्त बातें कही थी। 

अभियान की भविष्य की योजनाओं पर, मेहरा ने कहा: “हम नागरिकों के साथ जुड़ने का काम जारी रखेंगे। हम अब अंतिम मास्टर प्लान का भी इंतजार करेंगे और देखेंगे कि हमारी टिप्पणियों पर विचार किया गया या नहीं।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

Delhi Master Plan: People’s Collective Ensures Suggestions by Slum Residents, Informal Workers Submitted

Delhi Master Plan
DDA
DDA Master Plan
MOHUA
Urban Affairs
Delhi
Delhi Urban Planning

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

धनशोधन क़ानून के तहत ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ़्तार किया

कोरोना अपडेट: केरल, महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर से बढ़ रहा कोरोना का ख़तरा

मुंडका अग्निकांड के लिए क्या भाजपा और आप दोनों ज़िम्मेदार नहीं?

मुंडका अग्निकांड: लापता लोगों के परिजन अनिश्चतता से व्याकुल, अपनों की तलाश में भटक रहे हैं दर-बदर

मुंडका अग्निकांड : 27 लोगों की मौत, लेकिन सवाल यही इसका ज़िम्मेदार कौन?

दिल्ली : फ़िलिस्तीनी पत्रकार शिरीन की हत्या के ख़िलाफ़ ऑल इंडिया पीस एंड सॉलिडेरिटी ऑर्गेनाइज़ेशन का प्रदर्शन

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

दिल्ली: केंद्र प्रशासनिक सेवा विवाद : न्यायालय ने मामला पांच सदस्यीय पीठ को सौंपा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License