NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
बिहार के मोतीहारी में बाढ़ से बढ़ई समुदाय का संकट बढ़ा
पूर्वी चंपारण के मोतिहारी शहर में बढ़ई समुदाय को अक्सर समस्याओं का सामना रूप से करना पड़ता है, लेकिन उन्हें लगता है कि इससे बचा नहीं जा सकता है। बग्गी टाउन प्लानिंग ने भी लकड़ी के कारोबार को खत्म करने में भूमिका निभायी है।
उज्जवल कृष्णन
13 Aug 2019
Translated by महेश कुमार
Bihar flood
मोहम्मद बुखारी ने अपनी आय बढ़ाने के लिए एक दशक पहले बढ़ईगीरी सीखी। फोटो सौजन्य: उज्जवल कृष्णम

जानपुल बिहार के मोतिहारी शहर का एक ऐसा इलाका है, जो कि पारम्परिक कार्यशालाओं के लिए जाना जाता है, मानसून के आते ही हर साल एक या दो हफ्ते तक छोटी-मोटी बाढ़ रहती है। जैसे-जैसे जल स्तर कम होता है, काम गति पकड़ने लगता है। उनमें से एक बढ़ईगीरी का काम है, जो 150 मीटर से भी छोटी भूमि पर 100 से अधिक लोगों को रोजगार देता है। कुछ लोग बड़ी लकड़ी की कार्यशालाओं में दैनिक वेतन बढ़ई के रूप में काम करते हैं, जो जानपुल-स्टेशन रोड के साथ-साथ मौजूद हैं, जबकि, अन्य लोगों के लिए, बढ़ईगीरी एक गुज़ारा करने का व्यवसाय है।

प्रदीप पंडित, अपनी उम्र के शुरुआती चालीसवें वर्ष में है, एक छोटी सी बढ़ईगीरी की कार्यशाला चलाते हैं। जाति से कुम्हार पंडित को अपना पारंपरिक पेशा बदलना पड़ा। पंडित कहते हैं, मिट्टी के बर्तन की कमाई, "आधुनिक" जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त लाभदायक नहीं है। प्रदीप का "आधुनिक आवश्यकताओं" से अभिप्राय, बच्चों के लिए शिक्षा सहित बेहतर जीवन शैली देना है। प्रदीप खिड़की बनाने के लिए लकड़ी काट रहे हैं - आज उन्हें यही ऑर्डर मिला है। प्रदीप एक दिहाड़ी मजदूर हैं; वह पहले से फर्नीचर का काम नहीं जानते हैं। इस प्रकार, प्रदीप का लाभ 400 रुपये के दैनिक वेतन तक ही सीमित है। लकड़ी के फट्टे, बोर्ड और स्टिक ग्राहक द्वारा उपलब्ध कराए जाते हैं, प्रदीप का काम सिर्फ लकड़ी का काम करना है और उन्हें आवश्यक सांचे में ढालने का है। वह कहते हैं, "मेरे पास कोई बड़ी वर्कशॉप नहीं है, न ही यहां कोई सहायक है।" "उन मशीनों का धन्यवाद जिन पर काम करके हम महंगाई के खिलाफ जीवित रह सकते हैं," प्रदीप हमें बताते हैं कि कैसे बिजली के आरे ने उनमें दक्षता में सुधार करने में मदद की है।

वह कहते हैं, '' जो काम पहले हाथ से चलाने वाले आरे से दो मजदूरों को करना पड़ता था, वह काम आज अकेले एक मजदूर कर लेता है, लेकिन बढ़िया किस्म के उपकरणों को खरीदने के लिए खासे पैसे की जरुरत होती है। '' वह बताते हैं कि उन्होंने चार साल पहले अपनी छोटी सी बचत से 4,500 रुपये में इसे खरीदा था।

प्रदीप के मुताबिक, नए उपकरणों के इस्तेमाल करने से बढ़ईगीरी में सुधार हुआ है और खराबी में काफी कमी आई है, हालांकि, उनका व्यवसाय अभी भी समृद्ध नहीं है। प्रदीप,पूर्वी चंपारण के कोटवा तहसील के सागर चूरामन गाँव के 35 सद्स्य के संयुक्त परिवार में रहते हैं। उन्होंने हमारे साथ एक भोजपुरी कहावत साझा की- “सड़क के कुत्ते और बढ़ई की जिंदगी एक बराबर होती है" - आमतौर पर इस कहावत का इस्तेमाल खराब हालात का सामना करने वाले बढ़ई के बारे में करते हैं। "हमें ग्राहकों के साथ मोलभाव करना पड़ता है," "जो भी सस्ता श्रम प्रदान करेगा उसे काम मिलेगा।"

यहाँ बढ़ई के बचाव के लिए कोई संगठन नहीं है। प्रदीप ने न्यूज़क्लिक को बताया कि टिम्बर एसोसिएशन, पूर्बी चंपारण’ एक ट्रेड यूनियन जिसे बढ़ई समुदाय के सहयोगात्मक प्रयासों से गठित किया गया था अब वह सक्रिय नहीं है। "वास्तव में, एसोसिएशन द्वारा 2015-16 में लिए गए निर्णय के अनुसार, रविवार को काम बंद रखने के निर्णय कभी भी पालन नहीं किया गया, फिर हमारे लिए न्यूनतम मजदूरी तय करना तो दूर की बात हैं।" प्रदीप एक ग्राहक के लिए काम की तैयारी करते हुए बताते हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बढ़ई काम में देरी करते हैं और अधिक कमाई करते हैं। वे कहते हैं"जैसे ही लकड़ी के फर्नीचर की मांग गिरती है, काम कम हो जाता है, लेकिन श्रमिकों की एक बड़ी संख्या मौजूद रहती है।" उन्होंने बेरोज़गारी और प्रशासन द्वारा पुनर्वास के काम में कमी और अनैतिक व्यवहार को जिम्मेदार ठहराया है।

bihar 1.PNG

अरुण [बाएं] की कोई बड़ी महत्वाकांक्षा नहीं है; अरुण के पिता प्रदीप [दाएँ] अपने संयुक्त परिवार की आय में योगदान करने के लिए एक छोटी सी वर्कशॉप चलाते हैं।

प्रदीप के चले जाने के बाद, उनके बेटे अरुण कुमार ने रेती उठाईं और लकड़ी के पट्टों को खुरचना शुरू कर दिया, जिन्हें खिड़की में फिट किया जाना था। अरुण अपने घर के पास के एक सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवीं में पढ़ता है; रेती और पंजा हथौड़ा के इस्तेमाल के उसके तरीके से लगता है वह एक कारीगर के रूप में परिपक्व हो रहा हैं। हालाँकि, अरुण ने इस कला को सीखते हुए कई बार पैर पर चोट खाई है। उनके ड्रीम जॉब के बारे में पूछे जाने पर, अरुण कहते हैं, ''मेरा कोई बड़ा ख्वाब नहीं है... मैट्रिक की न्यूनतम पात्रता वाली कोई भी नौकरी(काम) चलेगी। "

सत्य मोहन ठाकुर भी सड़क के बराबर में बढ़ई की दुकान चलाते हैं। वह जी.एस.टी. की उच्च दर से नाराज हैं, जो देश में वस्तुओं और सेवाओं की आपूर्ति पर अप्रत्यक्ष कर है और जिसे फर्नीचर के सामान पर भी लगाया गया है। वे बताते हैं, “अगर सरकार कर के जरिए कमाई का लगभग पांचवां हिस्सा निकाल लेती है, तो क्या यह मैन्युफैक्चरर्स और ग्राहकों के लिए महंगा साबित नहीं होगा? कौन इसे बर्दाश्त करेगा? कभी हम करते हैं, कभी ग्राहक। यह हमेशा ऐसा नहीं होता है कि उत्पाद एक दाम बिक जाता है। हमें उपयुक्त ग्राहक के लिए कई दिन, कभी-कभी तो महीनों तक इंतजार करना होता है। इसके अलावा, हमें यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता होती है कि फर्नीचर की समान में खराबी न आए। इसमें काफी प्रयास लगते हैं। ”

सत्य मोहन ने कहा, "सार्वजनिक कार्यालयों में भ्रष्टाचार के चलते हम निविदाओं (टेंडर) को भरने से बचते हैं।” यदि आप निविदा राशि का 30 प्रतिशत रिश्वत के रूप में भुगतान नहीं करते हैं तो वे आपकी फ़ाइल को अनुमोदित नहीं करेंगे। आप सोच सकते हैं कि ठेकेदारों द्वारा ऐसी परिस्थितियों में किस प्रकार के फर्नीचर आपूर्ति की जाएगी? ”

bihar 2.PNG

सत्य मोहन [बाएं] के स्वरोजगार ऋण को बढ़ाने से इनकार कर दिया गया था; नाली का ऊंचा दोषपूर्ण ढांचा [दाएं] लकड़ी की कार्यशालाओं के संकट को बढ़ा देता है।

सत्य मोहन ने 2008 में स्वरोजगार के अवसरों को बढ़ाने वाली केंद्र सरकार की योजना, प्रधानमंत्री रोज़गार योजना (पीएमआरवाई) के तहत 1 लाख रुपये का ऋण लिया था। उन्होंने अपनी कार्यशाला को आधुनिक बनाने के लिए 1.5 लाख रुपये के इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरण खरीदे। इस बीच, उन्होंने ऋण राशि को चुका भी दिया, लेकिन पिछले साल बैंक अधिकारियों ने उसे फिर से ऋण नहीं दिया। “मैंने ऋण की राशि का भुगतान पहले कर दिया है। मेरा खाता सही है, मैं आपका विश्वसनीय ग्राहक हूं, फिर जब मुझे ऋण की आवश्यकता है तो आप मेरी मदद क्यों नहीं कर रहे हैं? ”

सत्य मोहन ने इस साल लगातार बारिश के बाद खेतों में हुए जल भराव के कारण धान की रोपाई का मौका खो दिया है। सत्य मोहन की कार्यशाला के हिस्सेदार, बृजेश सिंह ने मोतिहारी तहसील के छतौनी पंचायत के अपने गाँव रायसिंह में पांच बीघा धान की फसल खो दी है। बृजेश ने दो साल पहले सत्य मोहन की कार्यशाला में शामिल होने से पहले, वह दैनिक श्रम अनुबंध के आधार पर काम कर रहा था जिसमें रोज़गार की सुरक्षा की कोई मतलब नहीं था। यहाँ, उसके लिए एक नियमित रोज़गार है। बृजेश खुद को "लकड़ी का चित्रकार" कहते हैं, सत्य मोहन बृजेश के कौशल की सराहना करते हैं। बृजेश कहते हैं, '' हमारे सांसद राधामोहन सिंह कृषि मंत्री थे [पिछली सरकार में] हमें क्या लाभ मिला? यहां तक कि रोपाई भी बह गई है।)

सत्य मोहन की दुकान पर एक और मज़दूर 45 साल के वासुदेव सिंह हैं, जो सैंडपेपर से लकड़ी की सतह को चिकना कर रहे हैं, बाद में, वे इस पर स्प्रे और कोटिंग करेंगे। वासुदेव सुबह 10.30 बजे कार्यशाला में आते हैं और शाम 5.30 बजे तक 400 रुपये से अधिक नहीं कमा पाते हैं। हालांकि, मालिक की उपस्थिति के कारण, वासुदेव ने इसके बारे में ज्यादा बोलने से परहेज किया।

bihar 3.PNG

वासुदेव [बाएं] सैंडपेपर से लकड़ी के खुरदुरे किनारों की सफाई कर रहे हैं, जबकि बृजेश [दायें] बिस्तर के फुटबोर्ड पर लेप लगा रहे हैं।

मोहम्मद बुखारी, एक ट्रिसक्वेअर और एक पेंसिल का उपयोग करते हुए, एक लकड़ी के स्लैब को नाप रहे हैं, उन्हें दरवाजे के फ्रेम और थ्रेसहोल्ड बनाने का निर्देश दिया गया है। बुखारी, पंडित की दुकान के बगल में एक दुकान पर काम करता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 10 साल पहले बढ़ईगीरी सीखी थी। इससे पहले, वे एक मैनुअल श्रमिक थे। मौ.बुखारी नरम और शिष्ट आवाज में कहते हैं, “मैनुअल मजदूरों को लगभग 150 रुपये से लेकर 300 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। औज़ार के साथ, मैं थोड़ा बेहतर कमाता हूं। फिर भी,मज़दुरी वृद्धि बहुत कम है, फिर भी यह बात समान रूप से एक मजदूर की मज़दूरी को बढ़ाती है कि वह कुशल है या नहीं। "" हम इस काम के लिए बाध्य हैं; यह संतोषजनक नहीं है लेकिन अनिवार्य है। किसी भी परिस्थिति में, हमें इस पेशे से चिपके रहना है।” 26 वर्षीय उमाशंकर, जो बुखारी के साथ काम करते हैं ने बताया।

एक कार्यशाला में, बढ़ई और बढई की सेवाओं की मांग के साथ लकड़ी भी बेची जाती है। वर्कशॉप के मालिक शफी अहमद कहते हैं, "धंधा अब मंदी की तरफ जा रहा है।" शफी की अपनी कार्यशाला में पहले, आज की तुलना में अधिक संख्या में कारीगर काम करते थे, आज़ श्रमिकों की संख्या चार हो गई है। “हमें पिछले महीने 10 से अधिक वर्षों में पहली बार कार्यशाला को बंद रखना पड़ा; बारिश ने हमारी मज़बूरी को बढ़ा दिया।” शफी फ्लैश फ्लड का जिक्र करते है, जो बिहार के उत्तरी मैदान में हर साल आती है। इसके लिए वे मोतिहारी नगर परिषद के दोषपूर्ण नगर नियोजन को भी जिम्मेदार ठहराते हैं।

Bihar_Carpenters_4.jpg

मोतिहारी शहर में एक नाले का टूटा ढांचा।

वह हमें सड़क के किनारे एक नाले की टूटे हुए ढांचे को दिखाता है और कहता है, ''जब बारिश होती है, तो बहता पानी हमारी कार्यशाला में घुस जाता है। हम तब अपने सामान को घर ले जाते हैं या उन्हें किसी उंचे स्थान पर रखते हैं ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लकड़ी सूखी रहे। यह अनावश्यक रूप से हमारी मेहनत, उसमे लगे समय को बर्बाद करता है और हमें नुकसान पहुंचाता है। ”

इस क्षेत्र में सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में पूछे जाने पर, शफी की जानकारी कोई नहीं है, लेकिन "सखुआ लकड़ी के लट्ठे की कीमत 1,200 रुपये प्रति क्यूबिक फीट से बढ़कर 2,500 रुपये प्रति क्यूबिक फीट हो गई है।" "क्या यह विकास है? पूरा ध्यान कश्मीर और पाकिस्तान पर है, हम पर ध्यान क्यों नहीं देते हैं, ऐसा करने से या यहां के विकास पर ध्यान देने से सरकार को संविधान की कौन सी धारा रोक रही है?”

unemployment
BJP
Narendra modi
development
Bihar
motihari
Carpentry

Related Stories

मिड डे मिल रसोईया सिर्फ़ 1650 रुपये महीने में काम करने को मजबूर! 

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

कश्मीर: कम मांग और युवा पीढ़ी में कम रूचि के चलते लकड़ी पर नक्काशी के काम में गिरावट

तमिलनाडु: छोटे बागानों के श्रमिकों को न्यूनतम मज़दूरी और कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रखा जा रहा है

ज़रूरी है दलित आदिवासी मज़दूरों के हालात पर भी ग़ौर करना

मई दिवस: मज़दूर—किसान एकता का संदेश

बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर

मनरेगा: ग्रामीण विकास मंत्रालय की उदासीनता का दंश झेलते मज़दूर, रुकी 4060 करोड़ की मज़दूरी

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License