हफ़्ते की बात के इस एपिसोड में पांच खबरों की चर्चा और संक्षिप्त विश्लेषण: बिहार चुनाव में कोरोना से मौतें, चुनाव में दत्तक दलों की राजनीति, ग्लोबल हंगर इंडेक्स मे भारत 94 वें नंबर पर, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश के विरुद्ध आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री की मुहिम के मायने और तेलंगाना के ट्रम्प भक्त कृष्णा की दुखद मौत की कहानी।