9 अगस्त को ऐतिहासिक ‘भारत छोड़ो’ आन्दोलन की 76वीं सालगिरह के मौके पर देश एक और बड़ा आन्दोलन का साक्षी बनेगाI अखिल भारतीय किसान सभा (AIKS), ऑल इंडिया अम्बेडकर महासभा (AIAM) और भारतीय पूर्व-सैनिकों के आन्दोलन (IESM) ने एक संयुक्त आन्दोलन की घोषणा की हैI इस साक्षात्कार में हनन मोल्लाह (AIKS), अशोक भारती (AIAM) और मेजर जनरल सतबीर सिंह (IESM) ने न्यूज़क्लिक को अपनी विभिन्न माँगों के बारे में बतायाI