NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
बीजेपी ने पिछले पांच वर्षों में 'पारदर्शिता' को कुचल दिया!
सूचना आयुक्तों की नियुक्ति न करने से लेकर लोकपाल समिति की एक भी बैठक न होने तक मोदी सरकार ने क़ानूनों और संस्थानों को कमज़ोर करने के लिए द्विआयामी दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया है।
सुमेधा पाल
12 Apr 2019
बीजेपी ने पिछले पांच वर्षों में 'पारदर्शिता' को कुचल दिया!

भ्रष्टाचार से लड़ने के वादे के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्ष 2014 में सत्ता हासिल की थी। पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में इसका ज़िक्र किया था। इसी वादे को 2019 के लोकसभा चुनावों के अपने घोषणापत्र में पार्टी ने फिर से दोहराया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच साल के कार्यकाल में पारदर्शिता और जवाबदेही को मज़बूत करने के लिए बीजेपी ने जो किया है उसका थोड़ा जायज़ा लेते हैं।

सूचना का अधिकार कमज़ोर करना

नेशनल कैंपेन फ़ॉर पीपल्स राइट टू इन्फ़ॉर्मेशन(एनसीपीआरआई) की अंजली भारद्वाज कहती हैं, "पारदर्शिता के संदर्भ में ये विशिष्ट क़ानून जो नागरिकों को उनकी मूलभूत सूचना का अधिकार की गारंटी देता है उस पर पिछले पांच वर्षों में लगातार हमले किए गए हैं।" वर्ष 2014 से अब तक जब तक अदालत ने इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया मुख्य सूचना आयुक्तों के 11 पदों पर एक भी नियुक्ति नहीं हुई थी। 11 पदों में से केवल तीन ख़ाली पद भरे गए। यह सुनिश्चित करने के लिए एक अभियान चला और सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया तब मुख्य आयुक्त समेत अन्य चार आयुक्तों के पद पर नियुक्तियाँ की गईं।

सूचना आयोगों पर अपने हालिया हमले में सरकार ने सूचना आयुक्तों के ख़िलाफ़ शिकायतों पर निर्णय लेने और प्राप्त करने के लिए एक नौकरशाह के नेतृत्व वाली समिति को सभी शक्ति देने का प्रस्ताव दिया है। भारद्वाज ने बताया कि इस क़दम को "देश में पारदर्शिता के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जाना चाहिए। इस क़दम का लक्ष्य सूचना आयुक्तों को कमज़ोर करना और सरकार की कष्टप्रद सच्चाइयों को छिपाने के लिए मजबूर करना है।"

आरटीआई संशोधन विधेयक 2018 के माध्यम से अपने प्रस्तावित संशोधनों के साथ मोदी सरकार ने सूचना आयुक्तों के कार्यकाल और वेतन के बारे में निर्णय लेने की विशाल शक्ति केंद्र को देते हुए वर्ष 2005 के मूल अधिनियम को कमज़ोर करने की पूरी कोशिश की। इसके बाद प्रदर्शनकारी देशभर में संसद के मानसून सत्र के दौरान सड़कों पर उतर आए और एक्टिविस्ट के बढ़ते दबाव के बाद इस प्रस्तावित संशोधनों को हटा दिया।

कोई लोकपाल नहीं

मोदी सरकार लोकपाल बहाल करने में विफ़ल रही, अकेले को नियुक्त किया। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली चयन समिति पिछले चार वर्षों में एक बार भी नहीं बैठी। दिसंबर 2018 में एक आरटीआई के सवाल के जवाब में यह सामने आया कि "लगभग 4 वर्षों में चयन समिति की एक भी बैठक नहीं हुई है" जिससे यह स्पष्ट होता है कि लोकपाल के चयन की प्रक्रिया पूरी गोपनीयता से चल रही है।

आरटीआई के तहत प्राप्त जानकारी से पता चला कि बीजेपी के सत्ता में आने के क़रीब 45 महीने के बाद इस चयन समिति की बैठक मार्च 2018 में पहली बार हुई थी। इस मामले के याचिकाकर्ताओं में शामिल भारद्वाज ने कहा, “लोकपाल, सीबीआई और सीआईसी जैसी जवाबदेही वाले संस्थानों की नियुक्तियों में गोपनीयता बरती गई है। सरकार ने नागरिकों को उनके बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन किया साथ ही उनकी योग्यता और चयन तथा छँटनी की प्रक्रिया के लिए अपनाए गए मानदंडों के बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया है।” फिर केंद्र सरकार को वर्ष 2018 में सभी सीआईसी की नियुक्ति से संबंधित विवरण वेबसाइट पर डालने कि लिए सुप्रीम कोर्ट को निर्देश देना पड़ा।

स्पष्ट रुप से इस आरटीआई क़ानून के कमज़ोर पड़ने और सीआईसी की नियुक्तियों की प्रक्रिया के साथ सिस्टम में पारदर्शिता और लोगों के विश्वास को बड़ा झटका लगा है जिससे नागरिकों का बुनियादी अधिकार 'सूचना का अधिकार' नष्ट हो गया है।

एनसीपीआरआई की अमृता जौहरी ने कहा, "बीजेपी सरकार ने इन संस्थानों और क़ानूनों को नष्ट करने के लिए द्विआयामी दृष्टिकोण का इस्तेमाल किया है जो जानकारी हासिल करने के लिए नागरिकों को सशक्त बनाता है।" उन्होंने कहा, "सीबीआई बनाम सीबीआई विवाद और आलोक वर्मा की ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बर्ख़ास्तगी ने उजागर किया कि सरकार किस तरह उन लोगों पर नकेल कसने को तैयार थी जो उसके आदेशों का पालन नहीं करते थे। बीजेपी ने जनता की नज़रों से सभी प्रतिकूल सच्चाइयों को छिपाने की पूरी कोशिश की है। ये सच्चाई चाहे प्रधानमंत्री की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी हो या बेरोज़गारी पर एनएसएसओ के डेटा जैसे बड़े मुद्दे। जिन लोगों ने सरकार पर सवाल उठाने का साहस किया उन्हें बचाया भी नहीं गया।"

व्हिसल ब्लोअर एक्ट तथा शिकायत निवारण क़ानून

भारद्वाज कहती हैं, वर्ष 2018 में आरटीआई से संबंधित 78 से ज़्यादा मौत के बावजूद व्हिसल ब्लोअर्स प्रोटेक्शन बिल को नज़रअंदाज़ कर दिया गया है। वे कहती हैं, "मुख्य रूप से इसमें मामूली संशोधन की आवश्यकता है। बीजेपी सरकार जिस संशोधन पर अड़ी है उसे बाद में भी किया जा सकता है। इन सुरक्षा उपायों को तैयार करने में मूल समस्या राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी है।”

इन एक्टिविस्टों ने यह भी कहा कि वर्ष 2015 में संसद में पेश किए गए इस संशोधन विधेयक में इस क़ानून के कई प्रमुख प्रावधानों को कमज़ोर करने का एक प्रयास किया गया था। अन्य प्रावधानों में ये विधेयक व्हिसल ब्लोअर की सुरक्षा करने वाले खंड को हटाने का प्रस्ताव करता है। उन्होंने कहा, "इस तरह की सख़्त कार्रवाई का ख़तरा भी व्हिसल ब्लोअर को भयभीत करेगा और क़ानून के इस उद्देश्य को निष्फ़ल करेगा जो लोगों को आगे आने और ग़लत काम करने वाले को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित करता है।"

हालांकि लोकसभा ने ये विधेयक पास कर दिया लेकिन यह राज्यसभा में पास नहीं हुआ जहाँ सांसदों ने मांग की कि इसे प्रवर समिति को भेजा जाए जिसके बाद यह ठंडे बस्ते में चला गया।

जहाँ तक शिकायत निवारण क़ानून का संबंध है संसद में मोदी सरकार ने इस क़ानून को लाने की अपनी प्रतिबद्धता को बताया जो नागरिकों को सरकारी सेवाओं और लाभों के उचित तथा समय पर वितरण के लिए क़ानूनी अधिकार देने की दिशा में उन्मुख है। इस क़ानून को कमज़ोर करते हुए ये सरकार डिलिवरी ऑफ़ सर्विसेज़ एंड ग्रीवान्सेज़ रिड्रेसल स्कीम-2015 लेकर आई जिसमें कहा गया, “इस योजना के दायरे में भारत सरकार के सार्वजनिक प्राधिकरणों द्वारा दी जा रही वस्तुओं तथा सेवाओं को (कुछ अपवादों के साथ) शामिल किया गया है। इस योजना में निर्दिष्ट समयसीमा में निर्दिष्ट सेवाओं के प्रावधान में देरी आदि के संबंध में प्रशासनिक कार्रवाई के प्रावधान भी हैं।"

मार्च 2016 में सरकार ने संसद को बताया था कि वह सेवाओं के प्रतिपादन के लिए क़ानूनी न्यायसंगत अधिकारों को ही तलाश नहीं रही थी बल्कि केवल एक ऐसी योजना तैयार की थी जो सेवाओं को प्रतिपादित करने में कमी के मामले में प्रशासनिक कार्रवाई की अनुमति दे। जून 2016 में जब जौहरी द्वारा एक आरटीआई आवेदन किया गया था तो सरकार ने कहा था कि इस योजना को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। यह दर्शाता है कि किस तरह इस क़ानून की क़िस्मत को भी ज़रूरत के समय नज़रअंदाज़ कर दिया गया है।

लोकसभा चुनाव के प्रचार में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ-साथ पीएम मोदी कहते रहे हैं कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए एक मिसाल क़ायम किया है। लेकिन जब कोई विशिष्ट क़ानूनों के कार्यान्वयन के पीछे प्रमुख संस्थानों और राजनीतिक इच्छाशक्ति को देखता है तो ये दावे धराशायी हो जाते हैं।

Transparency
Accountability
Lokpal
CBI
Narendra modi
Amit Shah
elections 2019
NCPRI
Amrita Johri
CIC
Anjali Bhardwaj
RTI
Whistleblowers Protection Bill

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License