NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
बजट 2020: कॉरपोरेट दोस्तों की जेबें भरने के लिए जनता की लूट
अपने कॉरपोरेट दोस्तों को छूट देने के लिए मोदी सरकार ने आम लोगों पर भार बढ़ा दिया है। इस तरह सरकार ने देश को सिर्फ एक फायदा पहुंचाने वाली मशीनरी में बदल दिया है और अर्थव्यवस्था को गहरे गड्ढे में ढकेल दिया है।
सवेरा
05 Feb 2020
budget

एक फरवरी, 2020 को संसद में पेश किए गए बजट से एक झकझोरने वाली तस्वीर सामने आती है। यह दिखाती है कि कैसे नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारतीय अर्थव्यवस्था को मटियामेट कर दिया है। बजट से समझ आता है कि इस ''अमीरों की सरकार'' ने कॉरपोरेट को छूट देने के लिए आम आदमी पर भार खतरनाक स्तर तक बढ़ा दिया है। कुलमिलाकर देश को कॉरपोरेट से जुड़े कुछ लोगों के लिए महज़ एक फायदा दिलाने वाली मशीनरी में तब्दील किया जा रहा है।

विध्वंसक मंदी को समझिए

प्राथमिकताओं की नजरंदाजी, कुप्रबंधन और हेर-फेर के ज़रिए मोदी सरकार ने अर्थव्यवस्था को गड्ढे में ढकेल दिया है। इसके चलते सरकार के राजस्व में भारी कमी आई है। सिर्फ एक साल में ही ''कुल कर राजस्व'' 2.98 लाख करोड़ रुपये तक गिर गया। पिछले साल बजट में तय किए गए लक्ष्य से यह बारह फ़ीसदी कम रहा। कस्टम और एक्साइज़ ड्यूटी से मिलने वाला राजस्व क्रमश: 30,904 करोड़ रुपये और 51,988 करोड़ रुपये कम हुआ है। कुल-मिलाकर कस्टम में 20 फ़ीसदी और एक्साइज़ ड्यूटी में 17 फ़ीसदी की भारी-भरकम गिरावट आई है। वहीं जीएसटी कलेक्शन में 51,000 करोड़ रुपये की कमी दर्ज़ की गई है और यह कलेक्शन पिछले साल से आठ फ़ीसदी गिरा है।

यह जानते हुए भी कि हमारा राजस्व लगातार गिर रहा है, मोदी सरकार ने पिछले साल अगस्त में कॉरपोरेट टैक्स में कमी कर दी। सिर्फ इस कमी से ही राजस्व में 1.56 लाख करोड़ की गिरावट आई। यह गिरावट बीस फ़ीसदी से भी ज्यादा थी।

कर राजस्व की इस भयानक गिरावट को छुपाने के लिए मोदी सरकार ने एक और अभूतपूर्व कदम उठाया। कानूनन प्रावधानों से हटकर, मोदी सरकार ने राज्यों को दिए जाने वाले पैसे में कटौती की। यह कटौती 1.53 लाख करोड़ रुपयों की थी। इसका मतलब यह हुआ कि केंद्र की नीतियां, जिनमें कॉरपोरेट को छूट भी शामिल है, उनका भार अब राज्य वहन कर रहे हैं।  इस ''बचत'' के साथ ही मोदी सरकार ने नुकसान का एक बड़ा हिस्सा छुपाने में कामयाबी पाई और अपने बही-खाते में सिर्फ 36,740 करोड़ रुपये की गिरावट दिखाई। इस बीच राज्य संशय में हैं कि वे अपनी जिम्मेदारियां कैसे पूरी करें।

इस तरह आम जनता और राज्य सरकारों को ठेंगा दिखाकर केंद्र सरकार ने कॉरपोरेट के प्रति अपने झुकाव पर पर्दा डाला। पूरी प्रक्रिया में केंद्र सरकार ने आर्थिक मंदी के भयावह प्रभावों को भी छुपा लिया।

खर्च में की गई कटौतियां

इस साल के बजट में दिखाए गए पिछले साल के ''व्यय बजट (Expenditure Budget)'' से समझ में आता है कि किस तरह मोदी सरकार ने पूरे झोलझाल का भार लोगों पर डाल दिया। ध्यान रहे पूरे देश के लोग वैसे ही बड़े पैमाने की बेरोजगारी, बढ़ती कीमतों और आर्थिक मंदी से घटती आय से परेशान हैं। इस भयावह स्थिति में लोग राहत पहुंचाने के लिए सरकार से कड़े कदमों की आश लगा रहे थे, उम्मीद थी कि सरकारी खर्च बढ़ाया जाएगा, ताकि इस संकट से बेहतर तरीके से निपटा जा सके। सरकार की तरफ से अर्थव्यवस्था में पैसा डालकर  लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाया जा सकता था, जिससे माल और सेवाओं की मांग में इजाफा होता और अर्थव्यवस्था में तेजी आती।

लेकिन नवउदारवादी नीतियों में अंधविश्वास रखने वाली इस सरकार ने बिलकुल उलटा काम किया है। पिछले एक साल में सरकार ने केंद्रीय क्षेत्र की योजनाओं में  खर्च को 97,600 करोड़ रुपये कम कर दिया। वहीं केंद्र प्रायोजित योजनाओं (जैसे MGNREGA, PMGSY आदि) में 14,794 करोड़ रुपये की कटौती की गई। साथ में कुछ दूसरे केंद्रीय खर्चों में भी 30,580 करोड़ रुपये की कमी की गई है।

इसका प्रभाव यह हुआ कि ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम, MNGREGA, पीएम आवास योजना और पीएम ग्राम सड़क योजना में बनने वाली सड़कों के काम पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तरीके से इस कदम ने लोगों की तकलीफों को और बढ़ाया है।

इन कदमों से लोगों को यह समझ आता है कि मोदी सरकार उनकी परवाह नहीं करती। सरकार देशी-विदेशी कॉरपोरेट के फायदे के लिए लोगों को कुर्बान कर सकती है।

 योजनाओं की आवंटन निधि में इस कटौती को समझने के लिए नीचे दिए गए चार्ट पर ध्यान दीजिए।

खाद्यान्न सब्सिडी में 75,532 करोड़ रुपये की कटौती की गई है। ध्यान रहे इस सब्सिडी से लोगों को कम कीमतों पर खाद्यान्न सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। वहीं स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में 1,168 करोड़ रुपये की कटौती की गई। यहां तक कि कृषि और इससे जुड़े क्षेत्रों (जैसे मतस्यपालन) में भी 30,683 करोड़ रुपये की कटौती हुई। इस कटौतियों से बड़ी संख्या में लोग प्रभावित होंगे।

budget 5.JPG

आम भारतीयों को समझ रहे हैं कि मोदी सरकार कॉरपोरेट की जेबें भरने के लिए ऐसे कदम उठा रही है। कुछ महीनों पहले ही मोदी को वोट देकर सत्ता सौंपने वाले लोगों के साथ यह बहुत बड़ा छलावा है। सांप्रदायिकता फैलाने और लोगों में बैर बढ़ाने वाले हालिया फैसलों को जब हम इन कदमों के साथ मिलाकर देखते हैं, तो हमें मोदी सरकार सिर्फ दागदार नज़र आती है।

Budget 2020
revenue
expenditure
social element in budget

Related Stories

घर-परिवार और राज्य: राजस्व घाटे से जुड़े भ्रमों के पीछे क्या है?

बंदरगाहों के व्यापार को बढ़ाने के लिए कार्गो हैंडलिंग क्षमता में सुधार ज़रूरी

जनविरोधी बजट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

खोज ख़बर: रैली ग्राउंड में सीवर मौत पर चुप्पी क्यों Mr PM?

बजट होता क्या है? समझना है ज़रूरी

बजट सत्र: अर्थनीति और राजनीति की तस्वीर होगी साफ


बाकी खबरें

  • सोनिया यादव
    समलैंगिक साथ रहने के लिए 'आज़ाद’, केरल हाई कोर्ट का फैसला एक मिसाल
    02 Jun 2022
    साल 2018 में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद भी एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग देश में भेदभाव का सामना करते हैं, उन्हें एॉब्नार्मल माना जाता है। ऐसे में एक लेस्बियन कपल को एक साथ रहने की अनुमति…
  • समृद्धि साकुनिया
    कैसे चक्रवात 'असानी' ने बरपाया कहर और सालाना बाढ़ ने क्यों तबाह किया असम को
    02 Jun 2022
    'असानी' चक्रवात आने की संभावना आगामी मानसून में बतायी जा रही थी। लेकिन चक्रवात की वजह से खतरनाक किस्म की बाढ़ मानसून से पहले ही आ गयी। तकरीबन पांच लाख इस बाढ़ के शिकार बने। इनमें हरेक पांचवां पीड़ित एक…
  • बिजयानी मिश्रा
    2019 में हुआ हैदराबाद का एनकाउंटर और पुलिसिया ताक़त की मनमानी
    02 Jun 2022
    पुलिस एनकाउंटरों को रोकने के लिए हमें पुलिस द्वारा किए जाने वाले व्यवहार में बदलाव लाना होगा। इस तरह की हत्याएं न्याय और समता के अधिकार को ख़त्म कर सकती हैं और इनसे आपात ढंग से निपटने की ज़रूरत है।
  • रवि शंकर दुबे
    गुजरात: भाजपा के हुए हार्दिक पटेल… पाटीदार किसके होंगे?
    02 Jun 2022
    गुजरात में पाटीदार समाज के बड़े नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा का दामन थाम लिया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले चुनावों में पाटीदार किसका साथ देते हैं।
  • सरोजिनी बिष्ट
    उत्तर प्रदेश: "सरकार हमें नियुक्ति दे या मुक्ति दे"  इच्छामृत्यु की माँग करते हजारों बेरोजगार युवा
    02 Jun 2022
    "अब हमें नियुक्ति दो या मुक्ति दो " ऐसा कहने वाले ये आरक्षित वर्ग के वे 6800 अभ्यर्थी हैं जिनका नाम शिक्षक चयन सूची में आ चुका है, बस अब जरूरी है तो इतना कि इन्हे जिला अवंटित कर इनकी नियुक्ति कर दी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License