भारत एक मौज के इस अंक में संजय राजौरा ने गुजरात से यूपी और बिहार के लोगों को खदेड़े जाने, भाजपा के लम्बे-चौड़े चुनावी वायदों पर नितिन गडकरी की साफ़गोई और मीडिया तथा बॉलीवुड को हिलाकर रख देने वाले #MeToo अभियान पर चर्चा कीI संजय ने अपराधों से निपटने के यूपी पुलिस के नए तरीकों और भारत के यूएन मानव अधिकार काउंसिल में चुने जाने पर भी बात कीI