‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ की इस कड़ी में चर्चा हुई भारत में व्यापक स्तर पर फैल रही भीड़ की हिंसा परI उर्मिलेश के मुताबिक भीड़ की हिंसा पहले भी हुआ करती थी, लेकिन इस समय जो हिंसा हो रही है वो किसी अज्ञानता या अंधविश्वास के चलते नहीं बल्कि समाज को तोड़ने और हिन्दू राष्ट्र की स्थापना के लक्ष्य को ध्यान में रखकर की जा रही हैI