NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
भारत को सऊदी अरब से मिला वेज बर्गर
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण और एकमात्र उद्देश्य सऊदी कंपनी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच रिश्तों को मज़बूत करना था।
एम. के. भद्रकुमार
22 Feb 2019
Translated by महेश कुमार
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस का स्वागत करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

वास्तव में 20 फरवरी को दिल्ली में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद की पहली राजकीय यात्रा,जो एक दिन के लिए या कहे वास्तव में, आधे दिन से थोड़ा अधिक की यात्रा थी – जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर आयोजित किया गया था, सवाल उठता है आखिर यह यात्रा किस लिए थी? ऐसा लगता है जैसे कि यह सूखी घास के ढेर में सुईं ढूंढने की तरह थी।

वास्तव में, यह एक अजीब सी घटना थी, जो प्रोटोकॉल से पूरी तरह लबालब भरी हुई थी, साथ ही यह रायसीना हिल पर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय और विदेश मंत्रालय के बीच कड़ाई से पालन किए गए एक अलग तरह के संबंध को दर्शा रही थी, जो फ्रीमेसन के गुप्त समाज की याद दिलाती है, इसलिए यह पूर्ण रूप से परंपरा और व्यापक प्रतीकवाद की "बेवकूफ शपथ" में लिपटी हुई यात्रा थी।

क्राउन प्रिंस की यात्रा के दौरान पांच एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। बेशक, साउथ ब्लॉक में हमेशा यह एक बड़े मज़ाक का मुद्दा रहा है कि ऐसे एमओयू कभी कार्यान्वयन के लिए नहीं होते हैं, बल्कि वे मात्र फोटो खिंचवाने के लिए होते है, लेकिन फिर भी संबंधित मंत्रालयों को आमतौर पर इस तरह के अवसर और उद्देश्य को हवा देने के लिए शामिल किया जाता है।

लेकिन इस तरह का घमंडी नज़रिया जो कि इस यात्रा से स्पष्ट रूप से ज़ाहिर होता है उसका इस बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है, की अकेले रियाद में ही हमारे राजदूत ने पांच एमओयू में से तीन पर हस्ताक्षर करने की रस्म निभाई है। इसलिए यह देश के दौरे के दौरान भारतीय प्रोटोकॉल में कभी भी एक मिसाल नहीं हो सकती है।

जाहिर तौर पर, ये एमओयू स्पष्ट तौर पर इतने असंगत हैं कि पीएमओ ने खुद निर्णय लिया कि संबंधित भारतीय मंत्रालयों के शीर्ष अधिकारियों जैसे - वित्त और निवेश, आवास, पर्यटन, सूचना - को इस तरह के परंपरावादी अनुष्ठान में समय बर्बाद करने के लिए इन्हे शामिल नहीं करना चाहिए।

लगभग 2066 शब्दों का जारी संयुक्त बयान, जिसे यात्रा के बाद दिल्ली में जारी किया गया था, केवल इस बात की ही तस्दीक करता है कि इस पूरी यात्रा के उल्लेख के लायक उसमें कोई मूल सामग्री नहीं है।

तो, इसमें बीफ़ कहाँ है? (बिना पहल के लाभ के लिए, शहरी शब्दकोश में, यह एक विचार, घटना या उत्पाद के पदार्थ पर सवाल उठाने वाला एक सर्व-उद्देश्यीय वाक्यांश है।) हाँ, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की तुलना में इस सऊदी बर्गर में बीफ नहीं था जिसकी इमरान खान ने मांग की थी और उसे हासिल भी किया।

लेकिन एक वेज बर्गर का होना भी कोई खराब बात नहीं है। यह भी स्वस्थ आहार है। कहने के लिए, क्राउन प्रिंस की यात्रा के बाद उनके स्वागत के लिए मोदी का दिल्ली हवाईअड्डे पर होना एक महत्वपूर्ण कदम था, जिसे  वैसे तो गर्मजोशी से गले मिलने और फूलों के गुलदस्ते के साथ सम्मान के लिए किया गया था। इसका कोई ओर मतलब निकालने की कतई आवश्यकता नहीं है कि सऊदी अरब भारत के लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार देश है।

भारत के साथ उनके इस संबंध को सावधानीपूर्वक संरक्षित करने की आवश्यकता है, जिसे नवंबर के अंत में G20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर अर्जेंटीना में उनकी पिछली बैठक में स्थापित किया गया था।

इसमे कोई शक नही की सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस की भारत यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण और एकमात्र उद्देश्य सऊदी अरामको और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच रिश्तों को मज़बूत करना था।

बहुत से लोगों ने दिसंबर में देखा होगा कि सऊदी अरब के ऊर्जा मंत्री खालिद अल फलीह, जो खुद एक पुराने अरामको के टेक्नोक्रेट हैं, मुकेश अंबानी की बेटी की शादी के लिए हुए पूर्व-विवाह समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे। अल फलीह ने उस समय अंबानी के साथ बैठक के बाद ट्वीट किया था: कि "हमने पेट्रोकेमिकल, रिफाइनिंग और संचार परियोजनाओं में संयुक्त निवेश और सहयोग के अवसरों पर चर्चा की है।"

हालांकि तथ्य यह है कि रत्नागिरी में 44 अरब डॉलर की मेगा रिफाइनरी-कम-पेट्रोकेमिकल परियोजना अधकचरी है और 2025 की समय सीमा (जिसमें सउदी 11 अरब डॉलर का निवेश करने के लिए सहमत हुए हैं) को पूरा नहीं कर सकी है, इस पृष्ठभुमि में सऊदी अरामको अन्य निवेश के अवसरों की तलाश में है।

सऊदी विशेष रूप से आकर्षक खुदरा ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश करने के इच्छुक हैं, जिसमें बहुत अधिक संभावनाएं हैं मौजूद और जो धंधे के हिसाब से अत्यधिक आकर्षक भी है। सऊदी अरामको एक श्रेष्ठ भारतीय सहयोगी की तलाश कर रहा है और उसका विकल्प भी तलाश रहा है, लेकिन मोदी की मेहरबानी से, रिलायंस यह ट्रॉफी जीत सकता है।

Saudi Aramco.jpg

सऊदी अरामको : राजस्व की दृष्टि से दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है- 465.5 अरब डॉलर के राजस्व की कीमत की है- और ब्लूमबर्ग न्यूज के अनुसार यह दुनिया की सबसे लाभदायक कंपनी है, इसका करीब 2 खरब डॉलर तक का बाज़ार मूल्य है।

वैसे, क्राउन प्रिंस की यात्रा से पहले सऊदी अरामको के सीईओ अमीन अल नासिर ने मुकेश अंबानी से जनवरी में मुलाकात की थी ताकि क्राउन प्रिंस की इस यात्रा से पहले इसकी तैयारी की जा सके।

बेशक, भारत के ऊर्जा क्षेत्र में सऊदी निवेश की गुंजाइश बहुत अधिक है। यह स्वर्ग में बना एक संबंध लगता है - भारतीय अर्थव्यवस्था का विस्तार इस दर पर हो रहा है कि इसे ऊर्जा के विशाल भंडार की जरूरत है और सऊदी अरब एक ऊर्जा महाशक्ति है। क्राउन प्रिंस की राय के अनुसार इस क्षेत्र में 100 अरब डॉलर के निवेश की गुंजाइश रखता है।

स्पष्ट रूप से, भारत को उन सभी सऊदी निवेशों का उत्सुकता से स्वागत करना चाहिए जो हमारी अर्थव्यवस्था में लनाने के इच्छुक हैं। उस दिशा में भारतीय कूटनीतिक एकाग्रता से भारी और उद्देश्यपूर्ण होना चाहिए।

इसका भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि, हवा में बहुत धूल है और सऊदी और पाकिस्तानी नज़दीकी मित्र हैं। तो इससे हमें ज्यादा फर्क नही पढ़ना चाहिए?

सऊदी अरब और पाकिस्तान के बीच भाईचारे का संबंध रहा है और वह ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक और अत्यधिक रणनीतिक भी रहा है क्योंकि पाकिस्तानी सेना ने पारंपरिक रूप से सऊदी शासन के लिए प्रेटोरियन गार्ड के रूप में काम किया है और सुरक्षा के प्रदाता के रूप में यह भूमिका न केवल बहुत प्रासंगिक है बल्कि अब मध्य पूर्व से अमेरिका की वापसी की सुस्त दहाड़ के कारण भी आगे की अवधि में सऊदी शाही परिवार के अस्तित्व की  चिंता का सवाल इससे जुड़ा हुआ है।

भारत बहुत बड़ा देश है इसके लिए अरब के प्रति शून्य रवैया रखना वाज़िब नही है - या तो आप हमारे साथ हैं, या पाकिस्तानियों के साथ ’ यह नज़रिया देश के हिट में नही है। यह भी सच है कि सउदी कश्मीर मुद्दे के बारे में गलत धारणा रखते हैं, लेकिन उन्हें यह अच्छी तरह से समझ में आ रहा है कि भारत की क्षेत्रीय सीमाओं के बारे में पुनर्विचार की आवश्यकता नहीं है।

लेकिन पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन के रूप में, सऊदी राजा कहीं भी मुसलमानों के कल्याण पर आवाज उठाने के लिए बाध्य है। जब तक कि वह भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के रूप में ऐसा नहीं करता है या उसका नजरिया जमीन पर घुसपैठ की प्रवृत्ति में नही बदलता है, तो उससे संबंध बनाने में समस्या क्या है?

क्या जम्मू-कश्मीर में घाटी में लोगों के गहरे अलगाव से निपटने के लिए सऊदी कोई रुकावट पैदा कर रहे हैं? इसके अलावा, सऊदी से उम्मीद करने कि वे हमारे खेमे शामिल हो जाएंगे और पाकिस्तान को बरगलाने की उम्मीद करना बेमानी है। जाहिर है, सऊदी धारणा में, भारत और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद एक समस्या बनी हुई है, जब तक कि कश्मीर समस्या अनसुलझी है।

सऊदी विश्व समुदाय से अलग राय रखता हैं कि भारत और पाकिस्तान को अपने मतभेदों और विवादों को सुलझाने के लिए द्विपक्षीय रूप से प्रयास करना चाहिए और जिसका कश्मीर एक मुख्य मुद्दा होना चाहिए। यह सऊदी प्रिंस की पाकिस्तान यात्रा के दौरान संयुक्त रूप से जारी बयान में परिलक्षित होता है।

आज सऊदी रुख वास्तव में भारत-पाकिस्तान तनाव के संबंध में विश्व समुदाय के बहुमत की राय का हिस्सा है। बेशक, यह कहना नहीं चहिए कि सऊदी आतंकवाद के प्रति अपने स्वयं के दृष्टिकोण में लिलि के सफेद फूल की तरह से हैं। वास्तव में, सऊदी अरब और पाकिस्तान अपनी विदेश नीतियों में आतंकवाद को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करते हैं। इसके अलावा, क्षेत्रीय राजनीति में सहयोगी के रूप में दोनों देशों के बीच आज एक फौस्टियन (फौजी मोलभाव करना) समझौता है। (मेरा ब्लॉग देखें पुलवामा के भूराजनीतिज्ञ।)

हालांकि, लब्बोलुआब यह है कि हमारे देश के विकास के वर्तमान चरण में जियोइकोनॉमिक्स को भारतीय कूटनीति के सारथी के रूप में प्रबल होना चाहिए। पश्चिम एशिया के संबंध में, यह महत्वपूर्ण है।

भारत की ओर से सऊदी प्रस्ताव का तिरस्कार करना एक हिमालयी विस्फोट होगा। सउदी लोग चाक से अनाज को अलग करना जानते हैं और जानते हैं कि पाकिस्तान भारत पर एक दाग के रूप में नहीं है बल्कि संभावित रूप से एक विश्वस्तरीय साझेदार है। जैसा कि रूस के साथ उनके स्वयं के तेजी से बढ़ते संबंधों से पता चलता है, सऊदी हवा में कई गेंदों को एक साथ उछालने में पूरी तरह से सक्षम हैं और कई लोगों के साथ उन्हे एक साथ लटका भी सकते हैं, आमतौर पर उन्हें जाने बिना।

सौजन्य: इंडियन पंचलाइन

King Salman of Saudi Arabia
Saudi Arabia
Narendra modi
Pakistan
Imran Khan
USA
Anil Ambani
Reliance Communications

Related Stories

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License