भूमि अधिग्रहण कानून लगातार कई वर्षो से विवाद का मुद्दा रहा है और अब वर्तमान में लाए गए कानून ने संसद से सड़क तक कई विरोध के स्वर पैदा किए हैं. न्यूज़क्लिक ने इसी मुद्दे पर अर्थशास्त्री सुरजीत मजूमदार से बात की. सुरजीत ने बताया कि यह किसान विरोधी है और कॉर्पोरेट के हित में है. इससे गौतम अदानी जैसे बड़े उद्योगपति का फायदा होगा. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार विकास के लिए जरूरी अन्य मुद्दों को नज़रंदाज़ कर रही है.
