‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ के इस अंक में चर्चा है शिक्षा, खासतौर से उच्च शिक्षा कीI वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के मुताबिक भारतीय उच्च शिक्षा में आरक्षण नीति को जिस तरह ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है वो सामाजिक न्याय और बराबरी की लड़ाई के लिए बहुत घातक हैI