बिहार में इसी नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैंI भारत में कोविड महामारी के दौर में यह पहला चुनाव होगाI आज की तारीख में सत्ता के खिलाफ़ माहौल है, पर विपक्ष भी कमज़ोर दिख रहा हैI राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का जो लालू-घराना बिहार में विपक्ष की धुरी है, वही विपक्ष की सबसे बड़ी कमजोरी भी हैI क्या समझदार और गतिशील नेतृत्व के बगैर राजद की अगुवाई वाला विपक्षी-गठबंधन लगातार अलोकप्रिय होते भाजपा-जद(यू) गठबंधन को हरा सकेगा? वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश का विश्लेषण: