आज की पहली ख़बर है बिहार के धरनई गाँव से जहाँ कोई भी सौर ऊर्जा का इस्तेमाल नहीं करता है क्योंकि सौर माइक्रोग्रिड लंबे समय से बंद पड़ी है, और तो और स्थानीय लोग पावर स्टेशन की इमारतों का इस्तेमाल पशु बांधने के लिए कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक के Editor-in-Chief प्रबीर पुरकायस्थ से जानेंगे की आखिर क्यों कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ और घट रहा है। आखिर में आपको लेके चलेंगे बिहार के गया ज़िले में जहां अगरबत्ती उद्योग में काम करने वाले लोग तीन तरह की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।