बीजेपी अभी से साल 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। समाचार एजेंसी आएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, इन्हीं तैयारियों को धार देने के लिए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिसंबर के पहले हफ्ते से देशव्यापी अभियान शुरू करने जा रहे हैं। न्यूज़चक्र के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा सवाल उठा रहे हैं कि देश में बेरोज़गारी, आर्थिक संकट, कोरोना महामारी के बावजूद बीजेपी क्यों केवल चुनावों की तैयारी में है।