पिछले साल 14 फ़रवरी को पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवानो को अपनी जान गँवानी पड़ी थी. पर एक साल बीत जाने पर भी उस घटना में संदिग्ध आतंकियों पर बीजेपी सरकार की तरफ से कोई कार्यवाही नहीं हुई। इस बड़ी इंटेलिजेंस नाकामयाबी और भारतीय जनता पार्टी की देशभक्ति के नाम पर दोहरे चरित्र पर देखिये वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा की खास पेशकश।