अपने प्रचार तंत्र के ज़रिए भाजपा ने पूरे देश को ये बतलाने का प्रयास किया के मोदी सरकार ने पूरी दुनिया की कोरोना के टीकों की ज़रूरतों को पूरा किया। मगर आज ये दावा पूरी तरह धराशायी हो गया है। भूटान और श्री लंका आज अपनी जरूरतों के लिए चीन का रुख कर रहे हैं और भारत ने दोनों देशों के साथ वादाखिलाफी की। अभिसार शर्मा आज न्यूज़ चक्र में पूछ रहे हैं के भाजपा सरकार के सारा काम सिर्फ प्रचार पर क्यों चलता है ?