बिहार चुनाव के लिए जारी अपने विजन डाक्युमेंट में भाजपा ने एक विवादास्पद वादा करके न सिर्फ विपक्षियों को अपितु आम लोगों को भी हैरत में डाला हैI पार्टी ने वादा किया कि वह बिहार में हरेक को कोरोना टीका मुफ़्त दिलवायेगीI लोग सवाल कर रहे हैं, कोरोना में जो सरकार लोगों की न तो टेस्टिंग करवा रही है और न ही अस्पताल में बेड दिलवा रही है, वह मुफ़्त में टीका कैसे दिलायेगी? टीका कब आयेगा, ये भी कोई नहीं जानताI क्या भाजपा महामारी में लोगों के बीच व्याप्त भय की भावना का चुनावी हित में शोषण करना चाहती है? 'आज की बात' के इस अंक में देखिए वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश