बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है।
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, चुनावी पारा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बिहार के सीएम नीतीश कुमार बुधवार को परसा विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू प्रत्याशी चंद्रिका राय के लिए प्रचार करने आए थे। यहां पर रैली के दौरान नीतीश जब संबोधन करने लगे तो उनके सामने ही कुछ लोगों ने ‘लालू जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। नीतीश ने इस दौरान कहा, ‘क्या बोल रहे हो...क्यों अनाप-शनाप बोल रहे हो। यहां पर ये सब हल्ला मत करो...तुमको अगर वोट नहीं देना है तो मत दो।’ गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ रैलियों के दौरान नीतीश कुमार को विरोध का सामना करना पड़ा है, जहां वो संबोधन दे रहे थे और रैली में खड़े लोग उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस मसले पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफान की गुगली!