आर्थिक मंदी के बीच भारत, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है।हालांकि आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि मोदी जी कह चुके हैं कि सब ठीक-ठाक है।
आर्थिक मंदी के बीच भारत, बांग्लादेश और नेपाल से भी पिछड़ गया है। विश्व बैंक ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में कहा कि बांग्लादेश और नेपाल की आर्थिक विकास दर चालू वर्ष 2019 में भारत से तेज़ रहेगी। उधर रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने भी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जताई हैे और कहा है कि ख़तरा है कि अर्थव्यवस्था कहीं लातिन अमरीकी देशों की तरह न हो जाए। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था में अभी की सुस्ती के लिए नोटबंदी और जीएसटी को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालांकि आपको चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है क्योंकि मोदी जी कह चुके हैं कि सब ठीक-ठाक है।