ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत के भावुक होकर रो देने का वीडियो वायरल होने बाद किसान आंदोलन के पक्ष में जो एक शेर सोशल मीडिया पर सबसे ज़्यादा दोहराया गया वो मुनव्वर राना का यही शेर है कि-
एक आंसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुम ने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना
इसी बात को कार्टूनिस्ट इरफ़ान ने अपने कार्टून में रेखांकित किया है।
ऑल इंडिया किसान सभा (AIKS) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजस्थान के पूर्व विधायक अमरा राम ने भी इस शेर को सरकार को चेताते हुए ट्वीट किया।
और इस दौरान गोदी मीडिया के रवैये को देखकर हमें ग़ालिब का ये शेर भी बहुत याद आया –
थी ख़बर गर्म कि ‘ग़ालिब’ के उड़ेंगे पुर्ज़े
देखने हम भी गए थे प तमाशा न हुआ
सरकार का दांव उलटा पढ़ गया और 26 जनवरी की घटना के बाद ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर थोड़ा कमज़ोर पड़ता दिख रहा किसान आंदोलन और मज़बूत हो गया।