2020 में कोरोना वायरस की मार जारी है। लॉकडाउन पहले ही बेदम कर चुका है, एक बार फिर अनलॉक के बाद यूपी, बिहार आदि राज्यों में लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
2020 में कोरोना वायरस की मार जारी है। लॉकडाउन पहले ही बेदम कर चुका है, एक बार फिर अनलॉक के बाद यूपी, बिहार आदि राज्यों में लॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कहीं तीन दिन, कहीं पांच दिन, कहीं दस दिन के विशेष लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं। पेट्रोल-डीज़ल के दाम दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं और ऊपर से अब खुदरा सब्ज़ियों के दाम भी आसमान छूने लगे हैं। कुल मिलाकर यही कहा जाएगा कि बाक़ी कुछ बचा तो महंगाई मार गई।