बीजेपी ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का फैसला किया है। प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था।
बीजेपी ने सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कार्रवाई करते हुए उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का फैसला किया है। प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहा था। भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, 'बीजेपी की सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का बयान निंदनीय है। बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान का समर्थन नहीं करती है। हमने उन्हें रक्षा मामले की सलाहकार समिति से हटाने का फैसला किया है। साथ ही संसद के मौजूदा सत्र में उन्हें संसदीय दल की बैठक में आने की अनुमति नहीं होगी।' इस पूरे मामले में बीजेपी के बैकफुट पर आने पर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट इरफ़ान की गुगली।