NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
चुनाव 2019 : एग्ज़िट पोल के विरोधाभास और उससे उपजी चिंताएं
यूं तो समझदार लोग कहेंगे कि एग्ज़िट पोल केवल मनोरंजन के लिए हैं, और होना भी ऐसा ही चाहिए, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है?
मुकुल सरल
20 May 2019
सांकेतिक तस्वीर

यूं तो समझदार लोग कहेंगे कि एग्ज़िट पोल केवल मनोरंजन के लिए हैं, और होना भी ऐसा ही चाहिए, लेकिन क्या वास्तव में ऐसा है? 

इसके सही-ग़लत होने या इसके नफ़ा-नुकसान को जांचने-परखने से पहले इसके कुछ विरोधाभासों की बात कर लेते हैं। उन फांकों की, उन दरारों की जो इन एग्ज़िट पोल में साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं।

सबसे पहले बात उस अंतर की जो नंगी आंखों से बिना कोई जोड़-घटाए दिखाई दे रहा है, वो है एक एग्ज़िट पोल से दूसरे एग्ज़िट पोल के बीच एक ही पार्टी की सीटों के बीच करीब 90 सीटों का फर्क़।

जिस देश में एक वोट से सरकार बनी और गिरी हो वहां एक ही पार्टी और वो भी सत्तारूढ़ पार्टी की सीटों में 90 का अंतर चौंकाता भी है और एग्ज़िट पोल करने वाले चैनलों और एजेंसियों की पद्धति पर भी सवालिया निशान लगाता है। अब दो एजेंसियों को मिले रुझान इतने अलग कैसे हो सकते हैं जबकि दोनों ही एक बड़ा सैंपल लेने का दावा कर रहे हों।  

आइए पहले देख लेते हैं कि चुनाव ख़त्म होते ही “सबसे पहले हम-सबसे सटीक हम” के दावे के साथ भविष्यवाणी करने को आमादा न्यूज़ चैनलों और एजेंसियों ने चुनाव 2019 के क्या रुझान दिए हैं। जिन्हें वे अपनी विशिष्ट और आक्रमक शैली के साथ लगभग नतीजों के तौर पर पेश करते हैं।

60591975_418757252291314_1435007753947971584_n.jpg

(तालिका साभार)

ये वो तालिका या एग्ज़िट पोल है जिसमें बीजेपी+ और कांग्रेस+ के अलावा सभी को अन्य के खाने में डाल दिया गया है। ये हमारा नया लोकतंत्र है जहां तीसरी ताकतें अन्य में गिनी जाती हैं। और सहयोगी दल + में। इन्हें एनडीए और यूपीए की तरह भी कम ही चैनल या एजेंसियां दर्शाती हैं।

अब इस फर्क़ को देखा जाए। एबीपी-नीलसन का एग्ज़िट पोल बीजेपी+ यानी एनडीए को 277 सीट दे रहा है जबकि आज तक-एक्सिस माय इंडिया सबसे ज़्यादा 339 से 365 सीट दे रहा है। इन दोनों दावों या अनुमानों के बीच 62 सीट से लेकर 88 सीट तक का फर्क़ है। यूपीए के बीच इन दोनों पोल का अंतर 22 से लेकर 53 तक है। इसी तरह अन्य के लिए 42 से 68 तक है। अब इतने बड़े अंतर को क्या कहेंगे?

आज तक-एक्सिस माय इंडिया तो अपने ही आंकडों में बहुत गुंजाइश लेकर चल रहा है। ये एग्ज़िट पोल एनडीए को 339 से 365 सीट दे रहा है। इसमें ही 26 सीट का अंतर है। यानी स्विंग का मार्जिन अच्छा-ख़ासा है। इसी तरह यूपीए को 77 से 108 सीट का अनुमान है जिसके बीच 31 सीटों का अंतर आता है। अन्य के लिए भी यह अंतर 26 सीटों का है। मतलब आज तक-एक्सिस माय इंडिया की कोशिश है कि ‘चित भी मेरी-पट भी मेरी’ रहे। इतनी सीटों का अंतर खेल बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।  

इसके अलावा भी कुछ और एग्ज़िट पोल हुए हैं।

60415761_2279910215659867_9151272180338655232_n.jpg

एक पोल ऐसा है जिसने खुद को एग्ज़िट पोल नहीं कहा है बल्कि पोस्ट पोल कहा है। और बिना किसी दावे के विस्तार के साथ इसका ब्योरा दिया है। ये शायद इसलिए है कि ये किसी आर्थिक या अन्य लाभ के लिए नहीं किया गया है, बल्कि अकादमिक उद्देश्यों से किया गया है। इस पर भी एक नज़र डाल लीजिए।

ओपनियन पोल या एग्ज़िट पोल आज एक बड़ा बिजनेस बन गया है। इसमें अरबों-खरबों के वारे न्यारे होते हैं। न्यूज़ चैनल-एजेंसियों से लेकर सट्टा बाज़ार तक इसमें बड़ा पैसा लगा होता है। इसलिए इन्हें इतनी बड़ी तादाद में और बार-बार किया जाता है और इस आक्रमता से पेश किया जाता है, इस अंदाज़ में बहस आयोजित की जाती हैं कि बस यही सही हैं।  

हालांकि हर ओपिनयन या एग्ज़िट पोल के कुछ नियम हैं। आंकड़े जुटाने से लेकर उसके विश्लेषण का एक मेथड है, एक तरीका है। सच्चाई के करीब पहुंचने के लिए बड़े से बड़ा सेंपल लेना होता है और उसमें भी ये ख़्याल रखना ज़रूरी होता है कि समाज के हर हिस्से का उसमें प्रतिनिधित्व हो। यानी हर जाति-संप्रदाय, आय वर्ग के साथ स्त्री-पुरुष का भी बराबर अनुपात हो।

इसका एक पूरा वैज्ञानिक तरीका है फिर भी ज़मीन पर जनता की नब्ज़ पकड़ने में ये पोल बार-बार चूके हैं। उसकी वजह शायद यही है कि नियमों का पूरी ईमानदारी से पालन नहीं किया गया। ओपनियन जानने की बजाय ओपनियन बनाने, गढ़ने और मन-मुताबिक निष्कर्ष निकालने की कोशिश रही।

यही वजह है कि देश-दुनिया की जनता ने बार-बार इन ओपनियन और एग्ज़िट पोल को फेल किया है। झूठा साबित किया है, फिर भी ये खेल (बिजनेस) बढ़ता ही जा रहा है। अभी ऑस्ट्रेलिया चुनाव को लेकर किए गए ओपनियन और एग्ज़िट पोल फेल हो गए हैं। जबकि वहां महज़ दो करोड़ मतदाता भी नहीं थे। सभी पोल वहां लेबर पार्टी की जीत बता रहे थे जबकि जीत मिली स्कॉट मॉरिसन की सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार को।

आपको बताएं कि आज जिस तरह हमारे देश में ‘मोदी-मोदी’ का शोर है और ‘आएगा तो मोदी ही’, ‘मोदी के अलावा कौन?’  जैसे दावों से जनमत बनाने की कोशिश की गई है उसी तरह 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के ज़माने में ‘इंडिया शायनिंग’ और ‘फील गुड’ के नारे के साथ भारी-भरकम ख़र्च के साथ चुनाव में उतरा गया था। और एग्ज़िट पोल ने भी आज की तरह ही एनडीए सरकार की वापसी का लगभग ऐलान कर दिया था। लेकिन हुआ उसका उलट था। उस चुनाव में जब असल नतीजे आए तो एनडीए बहुमत से बहुत दूर रह गया था और यूपीए ने तीसरे मोर्चे के समर्थन से सरकार बना ली थी।

देखिए 2004 का एग्ज़िट पोल

2004 Election.jpg

इसी तरह 2009 में यूपीए को बहुमत से काफी दूर बताया गया लेकिन वो फिर बहुमत के करीब पहुंच गया था।

2014 में यूपीए के ख़िलाफ़ स्पष्ट गुस्सा था। अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन ने यूपीए को काफी नुकसान पहुंचाया था। और बीजेपी और मोदी के पक्ष में एक स्पष्ट लहर थी। उनका ‘अच्छे दिन’ का नारा चल गया था। विदेशों से काला धन आने और 15 लाख मिलने की भी इच्छा जाग गई थी। उस समय सबने एनडीए की सरकार बनने की उम्मीद जताई थी लेकिन तब भी एग्ज़िट पोल में दिए गए आंकड़ों से ज़्यादा एनडीए ने हासिल किए थे और यूपीए की हालत उम्मीद से ज़्यादा ख़राब हो गई थी।

2014  Election.jpg

इससे अगले ही साल हुए दिल्ली और बिहार विधानसभा के चुनाव में तस्वीर बदल गई और एग्ज़िट पोल पूरी तरह फेल हो गए। सभी एग्ज़िट पोल बिहार विधानसभा में एनडीए को बढ़त देते हुए उसकी सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे थे लेकिन हुआ उलट और जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन ने भारी जीत हासिल कर सरकार बनाई। हालांकि बाद में नीतीश पलट गए और बीजेपी के पाले में चले गए। अब वहां नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार है। 

बिहार विधानसभा चुनाव 2015 : एग्ज़िट पोल और असल नतीजे

BIHAR 2015  Election.jpg

देश की राजधानी दिल्ली जहां 2014 में सातों की सातों लोकसभा सीट बीजेपी की झोली में आईं वहां 2015 में हुए विधानसभा के चुनाव में मोदी का जादू नहीं चला, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल 2013 में कांग्रेस के समर्थन से बनी अपनी 49 दिनों की अल्पमत सरकार को छोड़ चुके थे और लोग उनसे नाराज़ बताए जा रहे थे, उन्होंने जीत हासिल की। हालांकि एग्ज़िट पोल आप की सरकार बनने का दावा ज़रूर कर रहे थे लेकिन ऐसी बंपर जीत की भविष्यवाणी किसी ने नहीं की थी जितनी हुई। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की कुल 70 सदस्यीय विधानसभा में अभूतपूर्व ढंग से 67 सीटें हासिल कीं और बीजेपी को मात्र 3 सीटों पर पहुंचा दिया। दूसरी बड़ी पार्टी और आप से पहले दिल्ली पर लगातार राज करने वाली कांग्रेस का तो इस चुनाव में खाता ही नहीं खुला।

DELHI 2015  Election.jpg

अब बात करते हैं 2017 में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की। इस पर भी एक नज़र डाल लीजिए। यहां भी एग्ज़िट पोल पूरी तरह सही साबित नहीं हुए। एक-दो के अलावा किसी एजेंसी के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को पूर्ण बहुमत नहीं था लेकिन उसने सबको चौंकाते हुए 325 सीटें जीतीं। और समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन ने मुंह की खाई। जबकि कई एग्ज़िट पोल उसे हार के बावजूद सम्मानजनक सीट दे रहे थे। बहुजन समाज पार्टी भी इस चुनाव में अच्छा नहीं कर पाई।

UP 2017  Election.jpg

अब आ गया है 2019। जिसका शोर 2015 से ही शुरू हो गया था। करीब ढाई महीने की लंबी थकाऊ कवायद के बाद रविवार 19 मई को सात दौर का चुनाव समाप्त हुआ और अब नतीजों का इंतज़ार है जो 23 मई को आएंगे लेकिन उससे पहले आए एग्ज़िट पोल ने उन सबको ग़लत साबित कर दिया है जिन्होंने ज़मीन पर जनता की नब्ज़ पकड़ने की कोशिश की और बताया कि इन चुनावों में बेरोज़गारी एक प्रमुख मुद्दा है और रोज़गार न मिलने से युवाओं में काफी गुस्सा है। किसान-मज़दूरों में भी गुस्सा है जो लगातार कई आंदोलन में जाहिर भी हुआ। 2018 के अंत में दिल्ली में किसानों ने बड़ा मार्च निकालकर मोदी सरकार को बता दिया कि उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश भर में 20 करोड़ मज़दूरों की हड़ताल भी सरकार के लिए एक बड़ी चेतावनी थी। छात्र-शिक्षक भी सड़क पर लगातार आंदोलन करते दिखे। महिलाओं ने भी मोर्चा संभाला। और नफ़रत, सांप्रदायिकता के सभी अभियानों की हवा निकाल दी। यही वजह थी कि अयोध्या में मंदिर का मुद्दा फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। हालांकि फिर हुआ पुलवामा और उसके जवाब में बालाकोट। इसने देश का सेंटीमेंट काफी बदला। मोदी के प्रचार तंत्र ने राष्ट्रवाद को एक बड़ा मुद्दा बना दिया, लेकिन पहले दो दौर के चुनाव के बाद इसकी भी हवा निकलती दिखाई दी। ज़मीन पर काम कर रहे, देशभर के अलग-अलग हिस्सों में धूल फांक रहे पत्रकार, और अन्य लोग बता रहे थे कि मोदी का जादू नहीं चल पा रहा है। कहीं कोई लहर नहीं है। पाकिस्तान विरोध भी अब उस तरह का उन्माद नहीं जगा पा रहा। कांग्रेस की न्याय योजना भी ने लोगों को आकर्षित किया है और यूपी-बिहार के महागठबंधन बेहद मजबूत हैं जिन्होंने बीजेपी के पांव के नीचे से ज़मीन निकाल दी है इसलिए खड़े रहने के लिए बीजेपी पश्चिम बंगाल और ओडिशा में ज़्यादा ज़ोर लगाए है। लेकिन एग्ज़िट पोल इस सबको झुठला रहे हैं। यानी गली-गली घूम रहे स्थानीय और देश के वरिष्ठ पत्रकार और एक्टिविस्ट वास्तविकता को भांप नहीं पा रहे थे? इन सबके अनुमान झूठे हो सकते हैं लेकिन क्या लोगों का गुस्सा और रोज़ी-रोटी की चिंताएं भी झूठी हैं जो तमाम ज़मीनी आंदोलनों और सोशल साइट्स के माध्यम से झलकती रही हैं।

इसलिए इन एग्ज़िट पोल को लेकर चिंता होती है कि क्या इन्हें केवल दो दिन का मनोरंजन और माथापच्ची समझा जाए या कुछ और जिसकी बड़ी कीमत हमारे लोकतंत्र को चुकानी पड़े।

General elections2019
2019 आम चुनाव
2019 Lok Sabha elections
exit polls
NDA
UPA
Left Front
mahagathbandhan
Narendra modi
Rahul Gandhi
MAYAWATI
AKHILESH YADAV
mamta banerjee
Sitaram yechury
Chandrababu Naidu
KCR

Related Stories

राज्यपाल की जगह ममता होंगी राज्य संचालित विश्वविद्यालयों की कुलाधिपति, पश्चिम बंगाल कैबिनेट ने पारित किया प्रस्ताव

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

बॉलीवुड को हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है बीजेपी !

ED के निशाने पर सोनिया-राहुल, राज्यसभा चुनावों से ऐन पहले क्यों!

ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया

PM की इतनी बेअदबी क्यों कर रहे हैं CM? आख़िर कौन है ज़िम्मेदार?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License