कोरोना महामारी और उसके बाद फैली बेरोज़गारी का असर अब बच्चों की पढ़ाई पर भी दिखने लगा है. माँ बाप से सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए फ़ीस माँगी है. लाचार घरवालों को अब यह समझ में नहीं आ रहा कि बेरोज़गारी के दौर में वे फ़ीस कहाँ से जुटाएँ? न्यूज़क्लिक संवाददाता रवि कौशल ने दिल्ली में मदनपुर खादर में रहने वाले बच्चों और उनके माता पिता से बात की.