गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत कोच सुरजीत गांगुली पर 15 साल की लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया जो उनके अंडर में ट्रेनिंग कर रही थी।
खेल मंत्री ने लगातार ट्वीट कर गांगुली के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘गोवा तैराकी संघ ने कोच सुरजीत गांगुली का अनुबंध समाप्त कर दिया है। मैं भारतीय तैराकी महासंघ से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को भारत में कहीं भी नहीं रखा जाये। यह सभी महासंघों और प्रतिस्पर्धाओं पर लागू होता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय खेल प्राधिकरण के ज़रिये इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पहले तो यह गंभीर जघन्य अपराध है इसलिये मैं तुरंत पुलिस से इस कोच के ख़िलाफ़ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा।’
जीएसए ने पुष्टि की कि गांगुली का अनुबंध ख़त्म कर दिया गया है। जीएसए के सचिव सैयद अब्दुल माजिद ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने वीडियो देखने के बाद सुरजीत का अनुबंध तुरंत प्रभाव से ख़त्म कर दिया है। लड़की और कोच दोनों बंगाल से ही हैं।’’
गांगुली को जीएसए ने ढाई साल पहले नियुक्त किया था।