न्यूज़क्लिक ने छत्तीसगढ़ में एक नसबंदी कैंप के दौरान हुई घटना के बारे में जया वेलणकर से चर्चा की जिसमे 10 से अधिक महिलाओं को अपनी जान से हाँथ धोना पड़ा। जया मानती हैं कि सरकार द्वारा कहीं भी स्वास्थय केंद्र लगा एक टारगेट बना कर ऑपरेशन किया जाता है और इसमें बरती गई लापरवाही ही इन हादसों को जन्म देती है। प्रतिदिन कम बजट के कारण लचर होती स्वास्थ व्यवस्था, समाज की पित्रसत्तात्मक व्यवस्था जिसमे केवल महिलाओं की ही नसबंदी उचित मानी जाती है और चेतना की कमी ऐसी घटनाओं को बढ़ावा दे रही है। जया के अनुसार सरकार को जागरूकता फ़ैलाने के साथ, जनसँख्या को रोकने हेतु गर्भ निरोध के अन्य उपायों के प्रचार को बढ़ावा और स्वास्थय पर किए जा रहे खर्चे को बढ़ाना चाहिए।
