NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
चीन ने मध्य एशिया में अमेरिकी ठिकानों की नाकेबंदी की
यह जानते हुए कि बाइडेन इस मुद्दे को लेकर कितना संवेदनशील हो सकते हैं, मॉस्को फिलहाल मुखर होना मुनासिब नहीं समझेगा।
एम. के. भद्रकुमार
15 May 2021
दुर्गम और ख़तरनाक़ इलाक़े से गुज़रती 1300 किलोमीटर लंबी ताजिक-अफ़ग़ान सीमा और नशीले पदार्थों के लाने-ले जाने का एक अहम क्षेत्र (फ़ाइल फ़ोटो)
दुर्गम और ख़तरनाक़ इलाक़े से गुज़रती 1300 किलोमीटर लंबी ताजिक-अफ़ग़ान सीमा और नशीले पदार्थों के लाने-ले जाने का एक अहम क्षेत्र (फ़ाइल फ़ोटो)

चीन और पांच मध्य एशियाई देशों के विदेश मंत्रियों की पहली बैठक के दस महीने बाद बीजिंग ने 11 मई को चीन के शीआन में विदेश मंत्री वांग यी की तरफ़ से आयोजित सभा के दूसरे सत्र को पूरा कर लिया है।

यह स्थल ऐतिहासिक तौर पर प्रतीकात्मक है। शीआन का यह पुराना शहर कभी सिल्क रोड का 'आरंभिक बिन्दु' हुआ करता था। और इसके लिए जो समय चुना गया गया, शायद यह भी प्रतीकात्मक था क्योंकि यह तारीख़ उस 'शंघाई फ़ाइव' प्रक्रिया की 25 वीं वर्षगांठ भी है, जहां चीन ने चुपचाप, लेकिन नियमित रूप से मध्य एशिया के साथ अपने आर्थिक, सैन्य और राजनयिक रिश्तों को गांठना शुरू कर दिया था और ख़ुद को व्यवहारिक भागीदार के तौर पर प्रस्तुत किया। 

शीआन की यह बैठक एक ऐतिहासिक घटना इसलिए है क्योंकि यह नये-नये वजूद में आये ‘C+C5’ ढांचे के लिए 'संस्थागत गारंटी' की गुंज़ाइश बनाती है। इसमें शामिल होने वाले देशों ने एक क्षेत्रीय सहयोग तंत्र स्थापित करने, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण को बढ़ावा देने और सहयोग के लिहाज़ से तीन अनुसंधान केंद्र स्थापित करने को लेकर एक समझौता ज्ञापन पर सहमति जतायी है।

एक प्राचीन चीनी कहावत है कि 'एक हज़ार चीनी माइल(ली) का सफ़र किसी एक के पैरों के नीचे से ही शुरू होता है। शंघाई सहयोग संगठन में शंघाई फ़ाइव प्रक्रिया के रूप में विकसित होने के बावजूद C+C5 का भी परवान चढ़ना तय लगता है।

चीन, कज़ाकिस्तान, किर्गिस्तान, रूस और ताजिकिस्तान से बने शंघाई फ़ाइव की 1996 में हुई शुरुआत भी मामूली ही थी, क्योंकि इसकी शुरुआत चीन की सीमा से लगे चार पूर्व सोवियत गणराज्यों के सीमांकन और चीन के साथ विसैन्यीकरण वार्ता की एक श्रृंखला से ही हुई थी। C+C5 का संस्थागतकरण भी क्षेत्रीय सुरक्षा के लिहाज़ से एक अहम मोड़ का प्रतीक है क्योंकि अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिकी सेना की वापसी उन अटकलों के बीच हो रही है कि पेंटागन मध्य एशियाई देशों में ठिकाने बनाने की सुविधाओं की तलाश कर रहा है।

दिलचस्प बात यह है कि इस बड़े खेल का आभास भी होने लगा है। शीआन की यह बैठक (वर्चुअल स्वरूप में चलने वाली) ‘C5+1’ के प्रारूप में इसी तरह की बैठक के अठारह दिनों के भीतर हुई है, जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी हिस्सा लिया है।

एशिया के अंदरुनी देश जादुई आत्माओं और बौद्ध देवताओं के लिए मशहूर रहा है। यह साफ़ नहीं है कि ब्लिंकन को इसका फ़ायदा मिला या नहीं।

गुरुवार को सरकारी अख़बार-चाइना डेली के एक संपादकीय में C+C5 से जुड़ी बीजिंग की इस कूटनीतिक पहल को बेहद अहमियत दी गयी है। बताया गया है कि C+C5 की कार्य-प्रणाली "एक ऐसी कार्य योजना की रूपरेखा तैयार करती है, जो उनके सहयोग के लिए एक मजबूत संस्थागत गारंटी प्रदान करती है।" 

इस संपादकीय में आगे कहा गया है, "सामान्य विकास को आगे बढ़ाने की अपनी साझी आकांक्षा को ठोस परियोजनाओं और कार्यों में बदलते हुए वे C+C5 क्षेत्रीय सहयोग तंत्र स्थापित करने, बेल्ट एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले निर्माण को बढ़ावा देने और आधुनिक कृषि, पुरातात्विक और सांस्कृतिक विरासत और पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग करने के लिए तीन अनुसंधान केंद्र स्थापित करने पर सहमत हुए हैं।”

इससे भी अहम बात, जो इस संपादकीय में कहा गया है कि इस C+C5 बैठक ने "रणनीतिक आपसी विश्वास को मज़बूती दी है, और चीन ने मध्य एशिया समुदाय के साथ एक साझे भविष्य के लिए ठोस प्रयास करने पर सहमति जता दी है... (और) क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने और अंतर्राष्ट्रीय न्याय की रक्षा के लिए मिलकर काम करने का संकल्प जताया है।"

इस संपादकीय में इन देशों के बीच हुई चर्चाओं के बाद जारी एक संयुक्त बयान पर प्रकाश डालते हुए लिखा गया है, "अफ़ग़ानिस्तान में शांतिपूर्ण सुलह को बढ़ावा देने के उनके संयुक्त प्रयासों के सिलसिले में यह दिखता है कि ये छह देश समग्र रूप से एक बड़ी भूमिका निभायेंगे... कि ये देश C+C5 विदेश मंत्रियों की एक नियमित बैठक तंत्र स्थापित करने को लेकर भी सहमत हो गये हैं, जो इस बात का संकेत है कि वे क्षेत्रीय एकता और समन्वय की अहमियत से अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं।

बीजिंग की मंशा दो स्तरों पर दिखती है: "इस बात का साफ़ संदेश देना कि अपने आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप, और कोई भी ऐसी कार्रवाई, जो उनके अहम विकास हितों को ख़तरे में डालती है, वे (C+C5) इसके विरोध में एक साथ खड़े हैं"; और, उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि "उनकी आम धारणा है कि मध्य एशिया न तो किसी शक्ति का एक रंग क्रांति का एक मंच है और न ही ऐसी जगह है, जहां कोई भी ताक़त कलह के बीज बोने की कोई कोशिश करे।" 

विदेश मंत्री, वांग ने ज़ोर देकर कहा कि उज़्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान सहित अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों के लिए ज़रूरी है कि वे "समय पर ढंग से अपनी स्थिति का समन्वय करें, एक स्वर में बोलें, और कठिनाइयों को दूर करने और आगे बढ़ने के लिए अफ़ग़ान की घरेलू शांति प्रक्रिया का पूरा समर्थन करें।"

इसी तरह, ग्लोबल टाइम्स ने अपनी एक टिप्पणी में बीजिंग की चिंताओं पर विस्तार से रौशनी डालते हुए लिखा है कि अमेरिकी वापसी "अराजक परिस्थितियां पैदा कर सकती है और यह क्षेत्र "तीन बुराइयों"-आतंकवाद, अलगाववाद और धार्मिक अतिवाद का खुराक स्थल बन सकता है।

इस टिप्पणी में जानकारों की राय का हवाला देते हुए कहा गया है कि रूस और चीन के अलावा, मध्य एशियाई देश भी "अपनी ज़मीन पर अमेरिकी सैनिकों की तैनाती की मेज़बानी नहीं करना" चाहेंगे, क्योंकि अमेरिकी राजनीतिक और खुफ़िया गतिविधियों में बढ़ोत्तरी और स्थानीय विपक्षी दलों, ग़ैर सरकारी संगठनों और मीडिया समूहों के साथ भागीदारी से यह पूरी परिस्थिति रंग क्रांति की ओर जा सकती है।हालांकि, "आम तौर पर इस इलाक़े में अमेरिकी सैनिकों का बहुत स्वागत नहीं होगा।"

इसके अलावा, चीनी विशेषज्ञ इस बात से भी चिंतित हैं कि अमेरिका की जल्दबाज़ी से अफ़ग़ान शांति प्रक्रिया रुक भी सकती है और गृहयुद्ध की स्थिति पैदा हो सकती है, जबकि अमेरिका ने इस क्षेत्र को 'तीन बुराइयों' और अफ़ीम की खेती के लिए एक 'ऊर्वर स्थल' बनने दिया है- "और अब वाशिंगटन इस गड़बड़ी को क्षेत्रीय देशों के हवाले कर देना चाहता है।

शीआन की इस बैठक में वांग ने अफ़ग़ान शांति प्रक्रिया पर चीन के रुख़ को लेकर विस्तार से बताया है। इसके तीन प्रमुख तत्व हैं: सभी जातीय समूहों और दलों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए समावेशी राजनीतिक व्यवस्था की ज़रूरत; पश्चिमी शैली के लोकतंत्र का अनुकरण करने के बजाय एक ऐसे संविधान का मसौदा तैयार करना, जो अफ़ग़ानिस्तान की अनूठी राष्ट्रीय परिस्थितियों और विकास की ज़रूरतों के अनुरूप हो;और, देश की विचारधारा "उदारवादी मुस्लिम नीति" हो।  

बीजिंग का दावा है कि उसका और रूस का नज़रिया एक दूसरे के पूरक हैं - "रूस सुरक्षा को लेकर ज़्यादा परवाह करता है, और चीन के पास आर्थिक क्षमता है।" अब, सवाल उठता है कि क्या SCO(शंघाई सहयोग संगठन) इस उद्देश्य की पूर्ति नहीं करता ? एक कारण तो यह हो सकता है कि इसमें बतौर सदस्य भारत और पाकिस्तान के शामिल होने के बाद एससीओ अब पहले जैसा नहीं रहा।

निश्चित रूप से रूस की नज़र पहले से ही अमेरिकी राष्ट्रपति, जो बाइडन के साथ आगामी शिखर सम्मेलन पर है, वह अमेरिका के कमज़ोर नसों पर हाथ रखने की तैयारी में है। इससे शायद बीजिंग के कंधों पर ज़बरदस्त ज़िम्मेदारी आन पड़ती है। सीसीपी ऑर्गन पीपल्स डेली में 14 मई को एक विशेष ओप-एड का शीर्षक था- अफ़ग़ान मुद्दों से अमेरिका दूर नहीं भाग सकता। इसके आख़िर में कहा गया है, 

“इस समय अमेरिका अफ़ग़ान मुद्दों का सबसे बड़ा बाहरी कारक है। व्हाइट हाउस अपनी ज़िम्मेदारियों से नहीं बच सकता और इन सब से दूर भी नहीं भाग सकता। इसकी वापसी को व्यवस्थित और ज़िम्मेदार तरीक़े से लागू किया जाना चाहिए, और इसका मक़सद इस देश में हिंसा को और बढ़ने से रोकना और आतंकवादी ताक़तों को उग्र होने और परेशानी पैदा करने से रोकना है। यह अफ़ग़ान की आंतरिक वार्ता के लिए एक अनुकूल बाहरी माहौल तैयार करेगा, न कि इसके उलट।”

सचमुच यह जानते हुए कि बाइडेन इस मुद्दे को लेकर कितना संवेदनशील हो सकते हैं, मास्को इस मोड़ पर बहुत मुखर होना मुनासिब नहीं समझेगा।

दरअसल, अमेरिकी सैनिकों ने अफ़ग़ान अधिकारियों को बिना बताये 11-12 मई की रात में अंधेरे की आड़ लेकर बड़े पैमाने पर कंधार हवाई ठिकानों को ख़ाली कर दिया है।

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें

China Blocks US Bases in Central Asia

China
USA
TALIBAN
Afghanistan

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव

अमेरिकी आधिपत्य का मुकाबला करने के लिए प्रगतिशील नज़रिया देता पीपल्स समिट फ़ॉर डेमोक्रेसी

भोजन की भारी क़िल्लत का सामना कर रहे दो करोड़ अफ़ग़ानी : आईपीसी

क्या दुनिया डॉलर की ग़ुलाम है?

छात्रों के ऋण को रद्द करना नस्लीय न्याय की दरकार है

सऊदी अरब के साथ अमेरिका की ज़ोर-ज़बरदस्ती की कूटनीति

रूस की नए बाज़ारों की तलाश, भारत और चीन को दे सकती  है सबसे अधिक लाभ

अमेरिका ने रूस के ख़िलाफ़ इज़राइल को किया तैनात

तालिबान को सत्ता संभाले 200 से ज़्यादा दिन लेकिन लड़कियों को नहीं मिल पा रही शिक्षा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार : गेहूं की धीमी सरकारी ख़रीद से किसान परेशान, कम क़ीमत में बिचौलियों को बेचने पर मजबूर
    30 Apr 2022
    मुज़फ़्फ़रपुर में सरकारी केंद्रों पर गेहूं ख़रीद शुरू हुए दस दिन होने को हैं लेकिन अब तक सिर्फ़ चार किसानों से ही उपज की ख़रीद हुई है। ऐसे में बिचौलिये किसानों की मजबूरी का फ़ायदा उठा रहे है।
  • श्रुति एमडी
    तमिलनाडु: ग्राम सभाओं को अब साल में 6 बार करनी होंगी बैठकें, कार्यकर्ताओं ने की जागरूकता की मांग 
    30 Apr 2022
    प्रदेश के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने 22 अप्रैल 2022 को विधानसभा में घोषणा की कि ग्रामसभाओं की बैठक गणतंत्र दिवस, श्रम दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती के अलावा, विश्व जल दिवस और स्थानीय शासन…
  • समीना खान
    लखनऊ: महंगाई और बेरोज़गारी से ईद का रंग फीका, बाज़ार में भीड़ लेकिन ख़रीदारी कम
    30 Apr 2022
    बेरोज़गारी से लोगों की आर्थिक स्थिति काफी कमज़ोर हुई है। ऐसे में ज़्यादातर लोग चाहते हैं कि ईद के मौक़े से कम से कम वे अपने बच्चों को कम कीमत का ही सही नया कपड़ा दिला सकें और खाने पीने की चीज़ ख़रीद…
  • अजय कुमार
    पाम ऑयल पर प्रतिबंध की वजह से महंगाई का बवंडर आने वाला है
    30 Apr 2022
    पाम ऑयल की क़ीमतें आसमान छू रही हैं। मार्च 2021 में ब्रांडेड पाम ऑयल की क़ीमत 14 हजार इंडोनेशियन रुपये प्रति लीटर पाम ऑयल से क़ीमतें बढ़कर मार्च 2022 में 22 हजार रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गईं।
  • रौनक छाबड़ा
    LIC के कर्मचारी 4 मई को एलआईसी-आईपीओ के ख़िलाफ़ करेंगे विरोध प्रदर्शन, बंद रखेंगे 2 घंटे काम
    30 Apr 2022
    कर्मचारियों के संगठन ने एलआईसी के मूल्य को कम करने पर भी चिंता ज़ाहिर की। उनके मुताबिक़ यह एलआईसी के पॉलिसी धारकों और देश के नागरिकों के भरोसे का गंभीर उल्लंघन है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License