NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
CNN न्यूज़ 18 ने बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की ख़बर में कई साल पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया
मालूम चला कि ये तस्वीर 2018 की है और आसनसोल में रामनवमी के समय भड़की हिंसा की है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने इस तस्वीर का क्रेडिट PTI को दिया है और लिखा है, “रानीगंज के बर्धमान में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़की हिंसा के बाद पुलिस पेट्रोल करते हुए.” रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. NDTV की 27 मार्च 2018 की रिपोर्ट में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था.
प्रियंका झा
24 Jun 2021
CNN न्यूज़ 18 ने बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की ख़बर में कई साल पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया

21 जून को कोलकाता हाई कोर्ट ने बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) से कराने के आदेश पर रोक लगाने की बंगाल सरकार की मांग को खारिज कर दिया. कोर्ट ने 18 जून को मानवाधिकार आयोग को जांच करने और समिति गठित करने के निर्देश दिए थे. इस मामले पर रिपोर्ट करते हुए ‘CNN न्यूज़ 18’ ने 21 जून की शाम 8 बजे टीवी पर एक प्रोग्राम रखा. इस ब्रॉडकास्ट के बारे में ट्वीट करते हुए चैनल ने #BengalVendettaKillings का इस्तेमाल किया. ब्रॉडकास्ट के दौरान चैनल ने हालिया बंगाल हिंसा के बारे में बात करते हुए कुछ तस्वीरों का इस्तेमाल किया जिसमें हिंसा दिख रही है. चैनल ने कहीं भी ये नहीं बताया कि ये सांकेतिक तस्वीरें हैं.

पहली तस्वीर

image

चैनल ने 7 मिनट 45 सेकंड से 9 मिनट तक, 10 मिनट 55 सेकंड से 11 मिनट 55 सेकंड तक और बाद में भी कई बार ये तस्वीर दिखाते हुए बंगाल में हुई हालिया हिंसा की बात की.

फ़ैक्ट-चेक

मालूम चला कि ये तस्वीर 2018 की है और आसनसोल में रामनवमी के समय भड़की हिंसा की है. द न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने इस तस्वीर का क्रेडिट PTI को दिया है और लिखा है, “रानीगंज के बर्धमान में रामनवमी के जुलूस के बाद भड़की हिंसा के बाद पुलिस पेट्रोल करते हुए.” रिपोर्ट के मुताबिक, इस हिंसा में 2 लोगों की मौत हुई थी और दर्जनों लोग घायल हुए थे. NDTV की 27 मार्च 2018 की रिपोर्ट में भी इस तस्वीर का इस्तेमाल हुआ था.

image

तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि CNN न्यूज़ 18 ने 2018 की एक तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इसके बाद न्यूज़ 18 ने इन्फ़ोग्राफिक में इस्तेमाल ये तस्वीर डिलीट कर ली.

A reputed Channel like @CNNnews18 using a pic from @ndtv 2018 using hashtags like #BengalVendettaKillings to do a show, in a desperate bid to please some people in Delhi & Malign the image of Bengal…is disgraceful & in extremely bad taste!!

Journalists should have a BACKBONE !! https://t.co/6byUcnhjlu pic.twitter.com/Hyf5bolyO2

— Riju Dutta । ঋজু দত্ত (@DrRijuDutta_TMC) June 21, 2021

दूसरी तस्वीर

बहस की शुरुआत करते हुए चैनल ने ये तस्वीर दिखाई.

image

फ़ैक्ट-चेक

ये तस्वीर 2019 की है. दिसम्बर 2019 में जब राज्यसभा में नागरिकता संशोधन कानून पास हुआ था, उसके बाद पश्चिम बंगाल और देश के कई हिस्सों में इसके विरोध में प्रदर्शन देखने को मिले थे. ये तस्वीर पश्चिम बंगाल में हुए ऐसे ही एक विरोध प्रदर्शन की है. 16 दिसम्बर 2019 को ‘यूथ की आवाज़‘ और 17 दिसम्बर को ‘द सिटीज़न‘ ने ये तस्वीर छापते हुए नागरिकता संशोधन कानून के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन की जानकारी दी थी.

image

पत्रकार तीर्थंकर दास ने ये तस्वीर 16 दिसम्बर, 2019 को ट्वीट करते हुए पश्चिम बंगाल में हिंसा की जानकारी दी थी.

Violent Protests Continue In West Bengal As The CAB Is Passed.https://t.co/Dj64LvaTsA#CABProtests #SaynotoCAB #bengal #government #BJPburningIndia #news #Journalismisnotacrime #Reportaje pic.twitter.com/zeZ5CHCSl1

— Tirthankar Das (@tirtha_TOI) December 16, 2019

तीसरी तस्वीर

image

जब ये तस्वीर स्क्रीन पर आयी, ऐंकर आनंद नरसिंहम मई और जून 2021 महीने में सिलसिलेवार तरीके से पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा की बात कर रहे थे.

फ़ैक्ट-चेक

तस्वीर का रिवर्स इमेज सर्च करने से मालूम चला कि ये जुलाई 2018 में ली गयी थी. हिंदुस्तान टाइम्स ने 9 जुलाई 2018 को ये तस्वीर शेयर की थी और इसका क्रेडिट PTI को दिया था. रिपोर्ट के अनुसार पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में एक बाइक में आग लगा दी गयी थी. आउटलुक के 2018 के आर्टिकल में भी ये तस्वीर इसी जानकारी के साथ पब्लिश हुई थी.

image

यानी, CNN न्यूज़ 18 ने पश्चिम बंगाल चुनाव परिणाम के बाद हुई हिंसा से जुड़ी ख़बर की बात करते हुए 2-3 साल पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल किया. पूरे ब्रॉडकास्ट के दौरान ये तस्वीरें बार-बार दिखायी गयीं.

साभार : ऑल्ट न्यूज़ 

fact check
Viral post
fake news
West Bengal Violence
CNN
News 18

Related Stories

बीरभूम नरसंहार ने तृणमूल की ख़ामियों को किया उजागर 

फ़ैक्ट चेकः प्रमोद सावंत के बयान की पड़ताल,क्या कश्मीरी पंडितों पर अत्याचार कांग्रेस ने किये?

फ़ैक्ट चेकः योगी आदित्यनाथ ने जर्जर स्कूल की तस्वीर ग़लत दावे के साथ साझा की

फ़ैक्ट चेकः योगी ने कहा मुज़फ़्फ़रनगर दंगों में 60 हिंदू मारे गये थे, दावा ग़लत है

फ़ैक्ट चेकः योगी का दावा ग़लत, नहीं हुई किसानों की आय दोगुनी

चुनाव चक्र: यूपी की योगी सरकार का फ़ैक्ट चेक, क्या हैं दावे, क्या है सच्चाई

क्या है सच?: मज़दूरों ने कहा फिर से पलायन के हालात, सरकारी तंत्र ने कहा दावा भ्रामक है

फ़ैक्ट चेकः महिलाओं के ख़िलाफ़ अपराध में यूपी नंबर वन, है या नहीं?

फ़ैक्ट चेकः सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के फ़ैक्ट चेक का फ़ैक्ट चेक

फ़ैक्ट चेक : संबित ने जर्जर स्कूलों को सपा सरकार का बताया, स्कूल योगी सरकार के निकले


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ः 60 दिनों से हड़ताल कर रहे 15 हज़ार मनरेगा कर्मी इस्तीफ़ा देने को तैयार
    03 Jun 2022
    मनरेगा महासंघ के बैनर तले क़रीब 15 हज़ार मनरेगा कर्मी पिछले 60 दिनों से हड़ताल कर रहे हैं फिर भी सरकार उनकी मांग को सुन नहीं रही है।
  • ऋचा चिंतन
    वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद
    03 Jun 2022
    2007 से केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्गों को प्रतिदिन के हिसाब से मात्र 7 रूपये से लेकर 16 रूपये दिए जा रहे हैं।
  • भाषा
    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में दर्ज की रिकार्ड जीत
    03 Jun 2022
    चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री को 13 चक्रों में हुई मतगणना में कुल 57,268 मत मिले और उनके खिलाफ चुनाव लड़ने वाल़ कांग्रेस समेत सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो…
  • अखिलेश अखिल
    मंडल राजनीति का तीसरा अवतार जाति आधारित गणना, कमंडल की राजनीति पर लग सकती है लगाम 
    03 Jun 2022
    बिहार सरकार की ओर से जाति आधारित जनगणना के एलान के बाद अब भाजपा भले बैकफुट पर दिख रही हो, लेकिन नीतीश का ये एलान उसकी कमंडल राजनीति पर लगाम का डर भी दर्शा रही है।
  • लाल बहादुर सिंह
    गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया
    03 Jun 2022
    मोदी सरकार पिछले 8 साल से भारतीय राज और समाज में जिन बड़े और ख़तरनाक बदलावों के रास्ते पर चल रही है, उसके आईने में ही NEP-2020 की बड़ी बड़ी घोषणाओं के पीछे छुपे सच को decode किया जाना चाहिए।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License