बोल के लब आज़ाद हैं तेरे के इस एपिसोड में आज वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा सवाल पूछ रहे हैं कि देश में कभी क़ुतुब मीनार के नाम पर कभी ताज महल के नाम पर विवाद खड़ा करके, सरकार देश को किस दिशा में धकेल रही है? क्या असली मुद्दे ख़त्म हो गए हैं? साथ ही वे सवाल उठा रहे हैं क्या पड़ोसी देश के हालत देख कर हमको सबक नहीं लेना चाहिए?