दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के फिर से सबसे ज़्यादा यानी 17,296 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इससे पहले गुरुवार, 25 जून को भी रिकॉर्ड 16,922 नए मामले दर्ज किये गए थे। इसके अलावा बीते दिन कोरोना संक्रमण के कारण 407 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 13,940 मरीज़ों को स्वस्थ भी किया जा चुका है।
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 4,90,401 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी तक 58.25 फीसदी यानी 2,85,637 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन संक्रमण के कारण 15,301 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 1,89,463 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 77,76,228 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 2,15,446 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 17,296 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें- महाराष्ट्र से 4,841 मामले, तमिलनाडु से 3,509 मामले, दिल्ली से 3,390 मामले, तेलंगाना से 920 मामले, उत्तर प्रदेश से 636 मामले, गुजरात से 577 मामले, आंध्र प्रदेश से 553 मामले, पश्चिम बंगाल से 475 मामले, हरियाणा से 453 मामले, कर्नाटक से 442 मामले, राजस्थान से 287 मामले, बिहार से 264 मामले, ओडिशा से 210 मामले, मध्य प्रदेश से 148 मामले, पंजाब से 142 मामले, जम्मू और कश्मीर से 127 मामले, असम से 123 मामले और केरल से भी 123 नए मामले सामने आये हैं।
साथ ही मणिपुर से 86 मामले, उत्तराखंड से 68 मामले, झारखंड से 55 मामले, गोवा से 44 मामले, पुडुचेरी से 41 मामले, दादरा नगर हवेली और दमन दीव से 35 मामले, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश से 33-33 मामले, त्रिपुरा से 31 मामले, नागालैंड से 8 मामले, चंडीगढ़, मिज़ोरम और अंडमान निकोबार द्वीप समूह से 3-3 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 2 मामले और एक नया मामला सिक्किम से सामने आये हैं।
बीते दिन देश के दो राज्यों से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमे - लद्दाख और मेघालय, शामिल हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 407 मरीज़ों की मौत के मामले दर्ज किये गये हैं। जिनमे से सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, और तमिलनाडु में दर्ज किये गये हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में 192 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 64 मरीज़ों की मौत हुई और तमिलनाडु में 45 मरीज़ों की मौत हुई है।
साथ ही गुजरात में 18 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 15-15 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 12 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा में 10 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 8 मरीज़ों की मौत हुई, पंजाब में 7 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 6 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 5 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 4 मरीज़ों की मौत हुई, जम्मू और कश्मीर में 2 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ों की मौत उत्तराखंड, झारखंड, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में हुई है।
कोरोना से जुड़ी अन्य खबरें
केरल राज्य की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने आगाह किया है कि राज्य में किसी भी समय कोविड-19 का सामुदायिक प्रसार शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि राजधानी समेत 6 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। डीजीपी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि जो लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे, उन्हें अब सलाह नहीं दी जाएगी बल्कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
तमिलनाडु में कोविड-19 के कारण ईरान में फंसे तमिलनाडु के अलग-अलग जिलों के 700 मछुआरे घर आने के लिए आईएनएस जलाश्व पर सवार हुए। राज्य ने 30 जून तक जोन के भीतर परिवहन स्थगित कर दिया है। पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए डीजीपी ने कोविड-19 महामारी के दौरान गिरफ्तारी को लेकर एसओपी जारी की है। रामनाथपुरम जिले में नेवल एयर स्टेशन आईएनएस परुंदू पर तैनात 29 नौसैनिक का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है।
कर्नाटक के मंगलुरु में कोविड-19 ड्यूटी कर रहे 5 पीजी डॉक्टरों का टेस्ट पॉजिटिव आया है।राज्य मंत्रिमंडल ने कर्नाटक उद्योग सुविधा अधिनियम 2020 में संशोधन को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत सभी प्रकार की मंजूरी के लिए सिंगल विंडो क्लियरेंस की सुविधा होगी। राजस्व मंत्री ने बेंगलुरु शहर में फिर से लॉकडाउन लगाने की संभावना से इनकार किया है।
आंध्र प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश जेके माहेश्वरी ने 28 जून तक उच्च न्यायालय और विजयवाड़ा महानगर अदालतों में सभी सुनवाई को स्थगित करने के आदेश जारी किए हैं। कोविड-19 टास्क फोर्स के अधिकारियों ने तमिलनाडु से लगती सीमाओं वाले नागरी विधानसभा क्षेत्र में बढ़ते पॉजिटिव मामलों पर चिंता जताई है। पूर्वी गोदावरी जिला प्रशासन ने कोविड मामले बढ़ने के कारण कल 25 जून से पूरे जिले में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। कोविड पॉजिटिव मामले बढ़ने के मद्देनजर श्रीकाकुलम जिले में जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य अधिकारियों को बुखार का सर्वे करने के लिए अलर्ट कर दिया है।
तेलंगाना के भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) से भारत में कोविड-19 की दवा रेमडेसिवीर बनाने और बेचने की मंजूरी मिलने के कुछ दिन बाद हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी हेटेरो ने कहा है कि वह 20 हजार शीशियों का पहला सेट भेजने के लिए तैयार है।
असम राज्य में गुवाहाटी नगर निगम के प्रत्येक वार्ड में 31 कोविड परामर्श केंद्रों को शुरू किया गया है, जहां कोविड-19 के लिए स्वैच्छिक रूप से परीक्षण होगा।
नगालैंड के दीमापुर जिला के प्रशासन ने मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना लगा दिया है। नगालैंड के लिए जीएसटी के तहत मुनाफाखोरी के खिलाफ स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है।
मणिपुर राज्य सरकार ने आश्वासन दिया है कि उर्वरक की कोई कमी नहीं होगी और लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं। कोविड-19 मरीजों के डायलिसिस में मदद के लिए राज्य मिशन निदेशक द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत चूराचांदपुर जिला अस्पताल उन पांच जिला अस्पतालों में से पहला है, जहां डायलिसिस यूनिट शुरू हो गई है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World