दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह आठ बजे जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 19,459 नए मामले दर्ज किये गए हैं। इसके अलावा बीते दिन कोरोना संक्रमण के कारण 380 मरीज़ों की मौत हो चुकी है, साथ ही इसी बीच कोरोना से पीड़ित 12,010 मरीज़ों को स्वस्थ भी किया जा चुका है
देश भर में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 5,48,318 हो गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा जानकारी के अनुसार अभी तक 58.67 फीसदी यानी 3,21,723 मरीज़ों को ठीक किया जा चुका है, लेकिन संक्रमण के कारण 16,475 मरीज़ों की मौत भी हो चुकी है। इसी के साथ देश में कुल सक्रिय मामलों की संख्या बढ़ कर 2,10,120 हो गयी है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अभी तक कुल 83,98,362 सैंपल की जांच की गयी है, जिनमें से 1,70,560 सैंपल की जांच बीते 24 घंटों में हुई है।
राज्यवार कोरोना के नये मामले
बीते 24 घंटों में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आये हैं, जिनमें- महाराष्ट्र से 5,493 मामले, तमिलनाडु से 3,940 मामले, दिल्ली से 2,889 मामले, कर्नाटक से 1267 मामले, तेलंगाना से 983 मामले, आंध्र प्रदेश से 956 मामले, गुजरात से 611 मामले, उत्तर प्रदेश से 598 मामले, पश्चिम बंगाल से 572 मामले, हरियाणा से 402 मामले, असम से 390 मामले, राजस्थान से 327 मामले, बिहार से 281 मामले, ओडिशा से 264 मामले, मध्य प्रदेश से 221 मामले, पंजाब से 160 मामले, जम्मू और कश्मीर से 127 मामले, केरल से 118 मामले, और छत्तीसगढ़ से 117 नए मामले सामने आये हैं
साथ ही मणिपुर से 93 मामले, गोवा से 70 मामले, उत्तराखंड से 32 मामले, नागालैंड से 28 मामले, झारखंड से 25 मामले, हिमाचल प्रदेश से 22 मामले, त्रिपुरा से 12 मामले, अरुणाचल प्रदेश से 5 मामले, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से 4 मामले, लद्दाख से 3 मामले और एक-एक नया मामला चंडीगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन दीव और सिक्किम से सामने आया है |
बीते दिन देश के तीन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश से कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है जिनमे - पुडुचेरी, मिज़ोरम और मेघालय शामिल हैं।
राज्यवार कोरोना से मौत
कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 380 मरीज़ों की मौत के मामले दर्ज किये गये हैं। जिनमे से सबसे ज़्यादा मरीज़ों की मौत के मामले महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में दर्ज किये गये हैं। बीते दिन महाराष्ट्र में 156 मरीज़ों की मौत हुई, दिल्ली में 65 मरीज़ों की मौत हुई और तमिलनाडु में 54 मरीज़ों की मौत हुई है।
साथ ही गुजरात में 19 मरीज़ों की मौत हुई, कर्नाटक में 16 मरीज़ों की मौत हुई, आंध्र प्रदेश में 12 मरीज़ों की मौत हुई, उत्तर प्रदेश में 11 मरीज़ों की मौत हुई, पश्चिम बंगाल में 10 मरीज़ों की मौत हुई, राजस्थान में 8 मरीज़ों की मौत हुई, मध्य प्रदेश में 7 मरीज़ों की मौत हुई, हरियाणा और पंजाब में 5-5 मरीज़ों की मौत हुई, तेलंगाना में 4 मरीज़ों की मौत हुई, ओडिशा में 3 मरीज़ों की मौत हुई और एक-एक मरीज़ों की मौत असम, बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और उत्तराखंड में हुई है।
उपराष्ट्रपति की अपील
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने सभी देशवासियों से अपील की है कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होकर लोगों के जीवन और आजीविका की रक्षा करें। फेसबुक पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए लगातार उपाय कर रही है। उन्होंने सभी से आवश्यक सावधानी बरतने और दिशा-निर्देशों का पालन करके सरकार का सहयोग करने को कहा। इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट के खिलाफ लोगों से सामूहिक रूप से लड़ने का आह्वान करते हुए, नायडू ने कहा कि हमारे देश की ताकत आध्यात्मिकता में हमारा भरोसा और विज्ञान में विश्वास है। कोविड-19 का समाधान सावधानी में निहित है, की बात करते हुए उपराष्ट्रपति ने कुछ सरल उपाय सुझाए जैसे- फेस मास्क का इस्तेमाल, सामाजिक दूरी का पालन और लगातार हाथों को धोते रहना क्योंकि सुरक्षित रहने के यही ज्ञात उपाय हैं।
तिरुवनंतपुरम में कोविड की स्थिति गंभीर
केरल राज्य के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रन ने कहा कि तिरुवनंतपुरम में कोविड की स्थिति गंभीर है और उन्होंने सभी नागरिकों से सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया है। इस बीच, इदप्पल, मल्लापुरम में एक निजी अस्पताल के दो चिकित्सकों, एक नर्स और 3 पैरामेडिकल कर्मचारी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं; सामुदायिक संक्रमण की आशंकाओं के चलते चार पंचायतों को संक्रमण प्रभावित क्षेत्र बना दिया जाएगा, क्योंकि वे कर्मचारी शनिवार तक ड्यूटी पर थे। केएसआरटीसी ने एक परिचालक के कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद अपने गुरुवायुर डिपो को बंद कर दिया है।
कर्नाटक में 5 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा
कर्नाटक के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने कहा कि आज सोमवार की शाम तक 10,000 बिस्तरों वाले केन्द्रों की स्थापना का काम जारी है; निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बिस्तर कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। कर्नाटक ने राज्य में कोविड-19 के मामले बढ़ने के साथ रविवार यानी 5 जुलाई से पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की घोषणा की है।
अन्य ख़बरें
आंध्र प्रदेश में एनटीआर यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेस (एनटीआरयूएचएस) के वाइस चांसलर श्याम प्रसाद ने कहा कि पीजी मेडिकल और दंत चिकित्सा के विद्यार्थियों की लिखित परीक्षाएं अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होंगी।
तेलंगाना के निजी प्रयोगशालाओं द्वारा की गई कोविड-19 में जांच में सामने आई विसंगतियों को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री ई. राजेंद्र ने कहा कि कई ऐसी प्रयोगशालाओं को नोटिस जारी किए गए हैं, जो परीक्षण के दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रही हैं और उनके नतीजों में विसंगतियां सामने आई हैं।
महाराष्ट्र में तीन महीनों की बंदी के बाद अब जिम्नेजियम, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोल दिए गए हैं।
गुजरात में अहमदाबाद नगर निगम ने शहर में एक ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे अस्पताल पर 77 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। 18 जून को कोविड-19 के गंभीर मरीज को 45 मिनट के लिए वेंटिलेटर युक्त बिस्तर का आवंटन नहीं करने पर उसकी मृत्यु हो गई थी, जिसके चलते यह जुर्माना लगाया गया था।
असम में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से बातचीत की और ब्रह्मपुत्र नदी पर चिंताजनक हालात और गुवाहाटी के नजदीक भूस्खलन का जायजा लिया; उन्होंने राज्य को हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
मणिपुर में तमेंगलोंग जिला अस्पताल में ट्रू एनएटी परीक्षण मशीन लगा दी गई है। यह राज्य का संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है। मणिपुर के समाज कल्याण और सहकारिता मंत्री नेमचा किपगेन ने विभिन्न संस्थागत क्वारंटाइन केन्द्रों में रह रहे लोगों के बीच कोविड-19 संक्रमण पर रोक लगाने के मसले पर हुई एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
मिजोरम में असम राइफल्स ने कोविड-19 के खिलाफ प्रभावी सुरक्षात्मक उपाय सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए छातों के उपयोग के अनूठे विचार का पालन करना शुरू किया है। एनगोपा, मिमबुंग, कॉलबेम, न्यू वैखातलैंग और हनाह्लान गांवों के आर्थिक रूप से कमजोर, दिव्यांगों और वरिष्ठ नागरिकों को छातों का वितरण किया गया है।
कोविड-19 के पूरे अपडेट के लिए क्लिक करें-
COVID-19 Cases: Data and Graphs of India and the World