NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
कोविड-19
भारत
राजनीति
कोरोना वायरस : टीके की झिझक से पार पाते भारत के स्वदेशी समुदाय
भारत की कई जनजातियां आधुनिक चिकित्सा को लेकर संशय में हैं। लेकिन, महिला नेताओं की ओर से लोगों के विचार बदल देने के बाद भारत की स्वदेशी गरासिया जनजाति के लोगों ने आख़िरकार कोविड-19 वैक्सीन को स्वीकार कर लिया है।
मुरली कृष्णन (राजस्थान)
01 Apr 2022
tribal women
ग्रामीण नेताओं के साथ काम करने के बाद भारत राजस्थान के स्वदेशी समुदायों के बीच अपने वैक्सीन के दायरे में 75% लोगों को ला पाने में कामयाब रहा है।

जब पिछले साल अप्रैल में भारत में आयी कोरोनावायरस महामारी अपनी विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान फैल रही थी,उस दौरान पपली बाई ने कोविड-19 के ख़िलाफ़ पहला टीका लेने से सख़्ती से इनकार कर दिया था। 

गरासिया आदिवासी समुदाय के कई दूसरे लोगों की तरह उनका भी यही मानना था कि इंजेक्शन के चलते लोग बीमार पड़ रहे थे और कुछ मामलों में तो उनकी मौत भी हो गयी थी।

टीकों को लेकर अविश्वास

32 साल की पपली ने डीडब्ल्यू को बताया, "मैं अपने गांव में आये स्वास्थ्य कर्मियों पर चिल्ला उठी थी। गांव के मर्दों ने उन्हें भगाने के लिए उन पर पथराव किया था।"

अबू रोड के पास स्थित एक दूसरे ब्लॉक, जहां यह स्वदेशी समुदाय रहता है,वहां की केली बाई और उनकी बहन पुली ने इन चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों के लिए अपने दरवाज़े बंद कर लिये थे। गुहार लगाने के बाद भी उन्होंने बाहर आने से इनकार कर दिया था।

इस समुदाय में सीरिंज का डर इसे लेकर जनजातियों के अविश्वास और उनकी ओर से किये जाने वाले पारंपरिक औषधीय अनुष्ठानों में विश्वास का मिश्रण है।

सालों से इस उत्तर-पश्चिमी राज्य राजस्थान का तीसरा सबसे बड़ा आदिवासी समूह माने जाने वाला गरासिया आदिवासी समुदाय के बीच सीरिंज को लेकर भयंकर भय बना हुआ है। 

इस डर का गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के टीकाकरण पर व्यापक असर पड़ा है।

गरासिया आदिवासी समुदाय के बीच वैक्सीन को लेकर यह झिझक कोरोनवायरस महामारी के आने से पहले से बनी रही है

महामारी के दौरान वैक्सीन के दायरे में इन लोगों को लाने की प्रक्रिया शुरुआत में धीमी थी और चिकित्साकर्मियों ने बताया कि आदिवासी क्षेत्रों को एक ऐसे समुदाय के रूप में देखा जाता था,जो बाक़ी समुदायों के साथ जुड़ाव से दूर रहता था और कई मायनों में तो इन इलाक़ों में रहने वालों से मिलना-जुलना और बातें कर पाना भी मुश्किल था।

गरासियाओं के साथ काम करने वाले एनजीओ जन चेतना संस्थान की ऋचा औदिच्या ने डीडब्ल्यू को बताया, "यह हमारे लिए न सिर्फ़ चुनौतीपूर्ण था, बल्कि इस समुदाय को यह समझा पाना भी मुश्किल था कि वास्तव में कोविड से डरना ज़रूरी था और सुरक्षा अहम थी।"

औदिच्या ने आगे बताया, "हमें उनके साथ के किसी एक आदमी को अपने साथ करने और बीमारी के बारे में उसे समझाने में तक़रीबन चार महीने लग गये।" 

जनजातियों के बीच शिक्षा का अभाव

राजस्थान की आबादी 8 करोड़ 20 लाख से ज़्यादा है और मुख्य रूप से ग्रामीण है, इसकी क़रीब 75% आबादी गांवों में रहती है। कई स्वदेशी जनजातियां इसके दक्षिणी इलाक़े में बसी हुई हैं, जहां भील, मीना और गरासिया जैसे समुदायों ने अरावली की तलहटी में भी अपना निवास स्थल बनाया हुआ है। वे राज्य की आबादी के तक़रीबन 14% हैं। 

उनकी रोज़ी-रोटी का मुख्य ज़रिया खेती है और कुछ लोग आस-पास के शहरों में बतौर दिहाड़ी मज़दूर काम करते हैं। 

गरासिया आमतौर पर मिट्टी और बांस की दीवारों से बने एक कमरे वाले घरों में रहते हैं। जिन लोगों के पास ज़्यादा पैसे हैं, वे सपाट टाइलों वाली छतों के घर बनाते हैं, वहीं ग़रीब लोग अब भी छप्पर का इस्तेमाल करते हैं।

जनजातीय लोगों के बीच टीकों को लेकर झिझक को दूर करने और टीकों को मंज़ूर करवाने को लेकर आगे बढ़ने का रास्ता आसान नहीं रहा है। ग़ैर-सरकारी संगठनों के साथ-साथ चिकित्साकर्मियों ने गरासिया समुदाय को समझाने-बुझाने के लिए सामुदायिक कार्यकर्ताओं और "भोपा" नाम से जाने जाते ओझाओं की मदद ली है।

एक ऐसे ही ओझा गगन गिरी ने डीडब्ल्यू को बताया, "वे सुशिक्षित नहीं हैं और अपनी बीमारियों के लिए स्थानीय वैद्य और चिकित्सकों पर निर्भर हैं। लेकिन, मैंने ख़ासकर अंदरूनी इलाक़ों में बहुत घूमा और घूम-घूमकर लोगों को इस बीमारी को लेकर चेताया और बताया कि यह एक वैश्विक बीमारी है।"   

महिला रहनुमाओं ने टीकों को लेकर उनके मन बदलने में मदद की

भारत के कई हिस्सों के स्वदेशी समुदायों के बीच साज़िश का सिद्धांत कई तरह से फैला हुआ था।इनमें से एक डर यह भी था कि यह टीकाकरण महिलाओं में प्रजनन क्षमता को प्रभावित करता है और पुरुषों को नपुंसक बना देता है,यही धारणा गरासियाओं में भी प्रचलित थी।

मार्च 2021 में भारत कोविड-19 मामलों की संख्या और उससे हुई मौतों के मामले में दुनिया में अव्वल रहा

सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांता ने डीडब्ल्यू को बताया, "कुछ महिला आदिवासी इस लिहाज़ से शपथ पत्र चाहती थीं कि अगर उनके साथ कुछ ग़लत हो जाये या वे अगर बीमार पड़ जायें, तो उनके परिवार को पैसे देने का वादा किया जाये। इस स्तर पर अविश्वास था।"

लेकिन, इस समुदाय की महिला नेताओं, ख़ासकर निर्वाचित नेताओं की भागीदारी ने हालात बदल दिये और इस समुदाय को आख़िरकार टीका लेने को लेकर सहमत होने के लिए तैयार कर लिया।

राजस्थान के सिरोही ज़िले की एक पूर्व ग्राम प्रधान, 50 साल की सरमी बाई ने भारी विरोध के बीच टीके को लेकर जागरूकता फैलाने में अग्रणी भूमिका निभायी।

सरमी ने डीडब्ल्यू को बताया, "मैंने इसकी शुरूआत अपने गांव से की और महिलाओं से कहा कि अगर हमें कोई सुरक्षा नहीं मिली, तो कोविड हम सबको लील जायेगा। दो-तीन लोगों के साथ टीके की शुरुआत हुई,फिर देखते-देखते यह फैलने लगा और कुछ ही महीनों के भीतर इस अभियान ने रफ़्तार पकड़ ली।" 

ऐसा नहीं है कि पहली बार सरमी ने इस तरह की परियोजना पर अन्य ग्रामीण नेताओं के साथ काम किया हो। 2010 में वह उस हंगर प्रोजेक्ट के हिस्से के रूप में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मिली थीं, जो ग्राम परिषदों में निर्वाचित महिलाओं के साथ काम करती है।

मिसाल क़ायम करतीं महिलायें

एक अन्य ग्राम प्रधान, 39 साल की ललिता गरासिया ने डीडब्ल्यू को बताया, "मुझे अपने कबीले के कई सदस्यों के सामने ही अपना इंजेक्शन इसलिए लेना पड़ा, ताकि उन्हें इसे लेकर आश्वस्त किया जा सके। मैं यह सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से उनके पास जाया करती थी कि इससे उनके स्वास्थ्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा।"

अफ़वाहों का दूर करने के लिए स्वेच्छा से खुराक लेने वाली वह अपने गांव की पहली शख़्स बन गयीं।

बाक़ी लोगों को कोविड-19 के टीके लेने के लिए राजी करने का बीड़ा उठाने वाली इन आदिवासी महिलाओं ने जो तरीक़े अपनाये,उनमें नृत्य और गीतों के ज़रिये स्थानीय बोली में समझाना-बुझाना था।

वे गांवों के चारों ओर फैल जाते थे, उन गांवों में कुछ तो दूर-दराज़ की पहाड़ियों में स्थित गांव भी थे।वे ऐसा इसलिए करती थीं कि टीकाकरण की अहमियत और अन्य उपायों को लेकर उनके बीच प्रचार-प्रसार किया जा सके ताकि कोरोनोवायरस की ज़द में आने के जोखिम को कम से कम किया जा सके।

समुदाय की एक नेता नवली गरासिया ने डीडब्ल्यू को बताया, "मुझे अपने गीत को जितना ज़्यादा से ज़्यादा हो सके, जानकारी से लैस करना था और उन्हें कोविड के ख़तरों के बारे में बताना था। इससे किसी तरह ग्रामीणों के बीच पैठ बनी और फिर तो उनकी मानसिकता बदलने लगी।"

भूमिगत ढांचे और पर्याप्त बुनियादी ढांचे की कमी राजस्थान के इन दूर-दराज़ गांवों तक पहुंचने में आड़े आयी

सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक़, आदिवासी समुदायों के बीच टीकाकरण अभियान सफल रहा है, जिसमें 75% आबादी का अबतक टीकाकरण हो चुका है। यह कई बाधाओं के सामने होने से पहले के स्तर से बहुत ज़्यादा है।

आज,इस नियमित टीकाकरण में तेज़ी आयी है और टीकाकरण का यह दायरा लगातार बढ़ रहा है।

भारत के मध्य में स्थित राज्य छत्तीसगढ़ में भी वैक्सीन को लेकर हिचकिचाहट होने और दुर्गमता के बावजूद ग़ैर सरकारी संगठनों, स्थानीय नेटवर्क और स्वास्थ्य स्वयंसेवकों की कोशिश से वैक्सीन अभियान को मदद मिली है और आदिवासी लोग टीके की खुराक लेने के लिए राज़ी हुए हैं।

सिरोही ज़िले के चिकित्सा अधिकारी विवेक जोशी ने डीडब्ल्यू को बताया, "यह तो एक चमत्कार है। यह समुदाय कैसे बदल गया है और कैसे इस बात पर भरोसा करने लगा है कि यह टीकाकरण सही में मददगार है, यह एक संजोने वाली स्मृति बनी रहेगी। यह कह देना कि यह चुनौतीपूर्ण था, इसे हल्के ढंग से लेने जैसा है।"

संपादन: एलेक्स बेरी

साभार: डीडब्ल्यू

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Coronavirus: India's Indigenous Communities Overcoming Vaccine Hesitancy

Asia
India
Rajasthan
COVID-19
Vaccination
indigenous
Vaccine Hesitancy

Related Stories

राजस्थान : दलितों पर बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ DSMM का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन

राजस्थान: घोड़ी पर चढ़ने के कारण दलित दूल्हे पर पुलिस की मौजूदगी में हमला

महामारी से कितनी प्रभावित हुई दलित-आदिवासी शिक्षा?

माओवादियों के गढ़ में कुपोषण, मलेरिया से मरते आदिवासी

राजस्थान में दलित युवक की पीट-पीटकर हत्या, तमिलनाडु में चाकू से हमला कर ली जान

कोरोना लॉकडाउन में घने वनों से घिरे बैगाचक में बांटा गया परंपरागत खाद्य पदार्थ, दिया पोषण-सुरक्षा का मॉडल

महामारी और अनदेखी से सफ़ाई कर्मचारियों पर दोहरी मार

आंदोलन के 200 दिन पूरे; किसानों ने कहा मोदी नहीं, जनता ही जनार्दन है

कोरकू आदिवासी बहुल मेलघाट की पहाड़ियों पर कोरोना से ज्यादा कोरोना के टीके से दहशत!

Covid-19 में Secondary infection से बढ़ता ख़तरा, अहमदाबाद में जातीय हिंसा और अन्य ख़बरें


बाकी खबरें

  • blast
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हापुड़ अग्निकांड: कम से कम 13 लोगों की मौत, किसान-मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन
    05 Jun 2022
    हापुड़ में एक ब्लायलर फैक्ट्री में ब्लास्ट के कारण करीब 13 मज़दूरों की मौत हो गई, जिसके बाद से लगातार किसान और मज़दूर संघ ग़ैर कानूनी फैक्ट्रियों को बंद कराने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही…
  • Adhar
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: आधार पर अब खुली सरकार की नींद
    05 Jun 2022
    हर हफ़्ते की तरह इस सप्ताह की जरूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष
    05 Jun 2022
    हमारे वर्तमान सरकार जी पिछले आठ वर्षों से हमारे सरकार जी हैं। ऐसा नहीं है कि सरकार जी भविष्य में सिर्फ अपने पहनावे और खान-पान को लेकर ही जाने जाएंगे। वे तो अपने कथनों (quotes) के लिए भी याद किए…
  • न्यूज़क्लिक डेस्क
    इतवार की कविता : एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' का तर्जुमा
    05 Jun 2022
    इतवार की कविता में आज पढ़िये ऑस्ट्रेलियाई कवयित्री एरिन हेंसन की कविता 'नॉट' जिसका हिंदी तर्जुमा किया है योगेंद्र दत्त त्यागी ने।
  • राजेंद्र शर्मा
    कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित
    04 Jun 2022
    देशभक्तों ने कहां सोचा था कि कश्मीरी पंडित इतने स्वार्थी हो जाएंगे। मोदी जी के डाइरेक्ट राज में भी कश्मीर में असुरक्षा का शोर मचाएंगे।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License