NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
SC ST OBC
आंदोलन
उत्पीड़न
कानून
कृषि
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
आंदोलन के 200 दिन पूरे; किसानों ने कहा मोदी नहीं, जनता ही जनार्दन है
किसान नेताओं ने कहा कि आंदोलन ने खेती-किसानी के संकट के बारे में लोगों में पर्याप्त जागरूकता पैदा तो की है, लेकिन उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए आने वाला समय बहुत महत्वपूर्ण हैं।
रवि कौशल
16 Jun 2021
farmers

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के प्रदर्शन ने सोमवार को अपना 200वां दिन पूरा कर लिया। यह भारत की आजादी के बाद के इतिहास में एक नायाब मिसाल है, जब केंद्र सरकार से विवादास्पद तीन कृषि-कानूनों को निरस्त करने एवं कृषि-पैदावारों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की वैधानिक गारंटी सुनिश्चित करने के एकमात्र एजेंडे को लेकर किसान इतने बड़े पैमाने पर और इतने लंबे समय तक के लिए लामबंद हुए हैं। 

केंद्र सरकार और संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम)जो किसान संगठनों का एक संयुक्त मंच है, इनके बीच बातचीत 22 जनवरी को कडवाहट में टूट गई। किसान नेता मानते हैं कि जबकि उनके आंदोलन  ने लोगों को, खासकर किसानों को जागरूक तो किया है,  इसके साथ ही देश के आम नागरिक भी उनकी जायज मांगों से परिचित हो गए हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड जैसे राज्यों में होने वाले चुनावों के मद्देनजर आंदोलन का आगे का रास्ता चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। 

अखिल भारतीय किसान सभा के नेता पवन दुग्गल ने न्यूजक्लिक से बातचीत में कहा कि किसानों ने इन 200 दिनों में आंदोलन की ताकत का इज़हार किया है। उन्होंने दिखाया कि किसान अपनी मांगों के लिए हाड़ कंप-कंपाती ठंड  और चिलचिलाती धूप में भी डिगे नहीं हैं, और अब वे बादलों की गरज और मेघ की बौछारों का भी सामना करने के लिए तैयार हैं क्योंकि यह मुद्दा उनके लिए जीवन-मरण का सवाल  है। उन्होंने कहा, “सीमाओं पर प्रदर्शन के 200 दिन गुजारने के बाद, अब एक चीज तो तय हो गई है कि किसान खाली हाथ नहीं लौटेंगे। लोकतंत्र के लिए यह कैसा बुरा दिन है कि लोग-बाग अपनी वाजिब मांगों को लेकर सड़कों पर उतर पड़ते हैं और यहां तक कि इन सड़कों को विवशतावश लड़ाई का मैदान बना देते हैं, तब भी देश की एक चुनी हुई सरकार गूंगी और बहरी बनी रहती है।”

दुग्गल ने किसानों के मौजूदा प्रदर्शन की वृहत् राजनीतिक प्रासंगिकता पर टिप्पणी  करते हुए कहा, “अगर इस मसले की मैं बड़ी तस्वीर को देखूं तो, मैं कह सकता हूं कि इस आंदोलन ने मजदूरों और किसानों में अभूतपूर्व एकता कायम की है। हमने इस दरम्यान ‘किसान-मजदूर एकता जिंदाबाद’ के नारे के असली मर्म को महसूस किया है। यह हमीं लोग हैं जिन्होंने देश को बताया था कि धार्मिक घृणा से परे भी कुछ मसले हैं, जिन से सबको मिल कर लड़ने की जरूरत है। यह वह आंदोलन है, जब हरियाणा और पंजाब के लोग पानी-बंटवारे के पुराने विवाद को  भुला कर एक मंच पर आए हैं। इस लिहाज से हमने इस आंदोलन के दौरान बहुत कुछ हासिल किया है।”

यह पूछे जाने पर कि किसानों की मांगें मानने के लिए सरकार पर पर्याप्त दबाव क्यों नहीं बनाया जा सका, दुग्गल ने कहा कि यह कहना गलत होगा कि किसान केंद्र सरकार पर अपेक्षित जोर डालने में कामयाब नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा, “हमने उन्हें ठेल कर ऐसी स्थिति में  पहुंचा दिया है, जहां से वे सच में नहीं जानते कि इसका रास्ता क्या है। वे आईसीयू में हैं। यहां तक कि उनके पैतृक संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को भी लोगों के गुस्से का डर सता रहा है और वे अब इसका हल निकालने के लिए लगातार बैठक पर बैठक कर रहे हैं।”

किसान नेता दुग्गल ने जोर देकर कहा कि इस आंदोलन के तहत राजस्थान में व्यापक अभियान छिड़ा हुआ है और वहां के लोग किसान मोर्चा के एक बड़े प्रतिरोध के आह्वान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वे आगे कहते हैं, “हम संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से किए जाने वाले बड़े आह्वान का इंतजार कर रहे हैं और उन्हीं के मुताबिक अपना काम करेंगे। उन लोगों के लिए जो इस आंदोलन के दायरे को अब भी शक-शुबह की नजर से देखते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि कोई भी एैरा-गैरा बिना किसी समर्थन-सहयोग के राजधानी की सीमाओं पर अकेले नहीं बैठ सकता। जब भी हमारा कैंप आंधी-तूफानों और भारी बरसात से उजड़ जाता है, हमें पहले से भी अधिक मजबूत टेंट के लिए धन आदि सरंजाम जुटाने में 48 घंटे से भी कम समय लगता है। कोई व्यक्ति इस काम में अपना एक धेला भी क्यों देना चाहेगा, अगर उसे उठाए जाने वाले मुद्दों पर भरोसा नहीं होगा!” 

किसानों को मिल रहे प्रचंड जनसमर्थन के बारे में हरियाणा किसान सभा के अनुभवी नेता इंद्रजीत सिंह ने न्यूजक्लिक से कहा कि सात महीने से चले आ रहे लंबे आंदोलन ने लोगों को सरकार के वर्ग-चरित्र को पहचानने में बड़ी मदद की है। उन्होंने कहा, “किसानों का एकमात्र नुकसान प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए हमारे भाई एवं बहन हैं, जो सड़क के बजाय आराम से अपने घरों में यह देह छोड़ कर जा सकते थे। पर इसका एक दूसरा और अच्छा पहलू यह है कि हमने इस तथ्य को स्थापित किया कि इस सरकार को चुनौती दी जा सकती है  और यह कोई बड़ी बात नहीं है। अगर लोगों में फूट न हो, वे एकजुट रहें तो यह मुमकिन हैं।” इंद्रजीत सिंह ने आगे कहा, “सबसे महत्वपूर्ण बात मैं यह मानता हूं कि किसान-आंदोलन ने समाज के जातिवादी ढांचों पर एक जबर्दस्त तमाचा मारा है। यह इसी आंदोलन में संभव हुआ है कि गैर-कृषक समुदायों ने भी इस बात को समझा है कि कृषि कानून सभी के लिए खतरनाक होंगे। आज हम हिसार के किसानों के साथ मार्च निकाल रहे हैं और उनमें अधिकतर वाल्मीकि एवं नाई समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। आपने ऐसी एकता इसके पहले कब देखी थी?”

यह पूछने पर कि इन समुदायों ने आंदोलन के दौरान उनसे क्या कहा, उन्होंने बताया कि इस बात के पर्याप्त उदाहरण हैं जिनके जरिए वे अपनी आर्थिक संकट के असल कारणों को समझ रहे हैं। “खाद्य तेल अब 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। हमने पाया है कि कम खरीद के दौरान अधिकांश सरसों को निजी कंपनियों को बेची गई। जब यह महंगा तेल बाजार में उतारा गया, तब सरकार ने जन वितरण प्रणाली की दुकानों के माध्यम से वितरित की जाने वाली वस्तुओं की सूची से इसे अचानक हटा लिया। यह एक अत्यावश्यक वस्तु है, जिसके बिना रसोई में कोई काम नहीं हो सकता है। इसलिए  अब जा कर उन्हें आंदोलन की अहमियत का अहसास होने लगा है।”  सिंह ने आगे कहा कि वे अब इसे दूर-दराज के इलाकों तक फैला कर जनआंदोलन का रूप देने की योजना  बना रहे हैं और अब गैर-किसान समुदायों पर भी फोकस किया जाएगा।  किसान नेता ने कहा कि “प्रदर्शन स्थलों एवं टोल प्लाजा पर विषम परिस्थितियों में आंदोलनरत रहना, हमारे लिए अहम उपलब्धि है और हम इसे अब व्यापक करेंगे।”

भारतीय किसान यूनियन एकता उग्रहण की महिला शाखा की मुखिया हरिन्दर बिंदू का भी किसानों के 200 दिनों के संघर्ष पूरे होने पर एक अलग आकलन है। न्यूजक्लिक से बातचीत में बिंदू ने कहा,“हालांकि हम सब लंबे समय से महिलाओं को विभिन्न मसलों पर लामबंद  करते रहे हैं, पर हमको जरा भी भान नहीं हुआ कि उनकी तादाद हमारी उम्मीदों को पार कर जाएगी। यह पहली बार है जब महिलाओं ने न केवल इसमें भागीदारी निभाई बल्कि यह कहते हुए आंदोलन की अगुवाई की कि लोग मोदी से अधिक महत्वपूर्ण हैं। आप जरा गौर करें कि यह उस प्रदेश में हुआ जहां लोग पानी के वितरण में जानें गंवाते रहे हैं और इस सवाल पर मर-मिटते रहे हैं कि चंडीगढ़ उनके पास रहेगा या नहीं। मैं 1500 गांवों में चलाए गए अपने अभियान के दौरान मिले अनुभवों के आधार पर कह सकती हूं कि आंदोलन जितना लंबा हो रहा है,  उतनी ही तादाद में महिलाओं की भागीदारी हो रही है। महिलाएं अब भी रिलायंस शापिंग माल्स और अदानी के सिलो के समक्ष प्रदर्शन पर डटी हुई हैं। और यह केवल मजबूत होता जा रहा है।”

केंद्र सरकार के शत्रुतापूर्ण व्यवहार और प्रतिकूल स्वास्थ्य एवं मौसम की परिस्थितियों के बीच ये किसान नेता इस बात पर एक सहमत हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनाव संभावित राज्यों में “वोट की चोट” सहन करने के लिए तैयार रहना चाहिए। उत्तराखंड के टेरी क्षेत्र के तेज-तर्रार किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने न्यूजक्लिक से कहा कि राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर युवा किसानों की भागीदारी में रणनीतिक कमी की गई है ताकि वे घर जा कर इन कृषि-कानूनों के बारे में अभियान चला  सकें औऱ लोगों को भाजपा को वोट न देने के लिए राजी कर सकें। बाजवा ने कहा, “हमने इस मुकाम तक पहुंचने में लंबा रास्ता तय किया है। जहां हमें खालिस्तानी, नक्सली, माओवादी बता कर बदनाम किया गया और यहां तक कि प्रदर्शनकारियों को एक प्रदेश का बता कर आंदोलन को खारिज किया गया था। पर केंद्र सरकार यह समझने में विफल रही कि किसानों का यह आंदोलन स्वत:स्फूर्त है, जिसको संभालना किसी संगठन या व्यक्ति के बूते से बाहर है। हम इस पर भी दृढ़ हैं कि यह आंदोलन शांतिपूर्ण चलता रहे। हम चुनावों के पहले और बाद भी अपने असंतोषों को लोकतांत्रिक माध्यमों से प्रकट करेंगे। हमने 26 जून को राजभवनों के सामने राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का आह्वान किया हुआ है। यह हमारी ताकत का प्रदर्शन होगा।” 

भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के नेता धर्मेंद्र मलिक ने न्यूज क्लिक से कहा किे आंदोलन ने एमएसपी की गारंटी को एक देशव्यापी मुद्दा बना दिया है। “इस आंदोलन का अनोखा हिस्सा यह है कि प्रदर्शन के आह्वान पर वे लोग भी इसमें शिरकत करने आते रहे हैं, जिनका इस मसले से सीधे-सीधे कोई लेना-देना नहीं है।” चुनाव संभावित उत्तर प्रदेश में आंदोलन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि किसानों के पास अपने अस्तित्व को बचाने के लिए भाजपा को वोट नहीं देना ही एकमात्र विकल्प रह गया है। मलिक ने कहा, “आप क्या कर सकते हैं, जब लोकतंत्र में एक निरंकुश हुकूमत अपने लोगों की जायज बातों को भी सुनना बंद कर दे। अपने प्रतिनिधियों को बुलाने का हमारे पास अधिकार नहीं है। इसलिए, लोगों को जब भी मौका मिलता है, वे अपने गुस्से का इजहार करते रहते हैं। यह अभी हालिया हुए पंचायत चुनाव में देखने को मिला है, जब भाजपा मुश्किल से 18 फीसद सीटें ही जीत पाई है।”

 किसान आंदोलन के सामाजिक प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर मलिक ने जोर दिया कि इसने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुसलमानों और जाटों को मुजफ्फरनगर दंगे के बाद संबंधों में आई कड़वाहट को भुलाकर एकसाथ ला दिया है। इसी तरह से, राजस्थान में, जाट और गुर्जर समुदाय एक साथ हो गए हैं। 

भारतीय किसान यूनियन (डकोंडा) के जगमोहन सिंह ने कहा कि मोर्चा उत्तरप्रदेश में वही दोहराने का प्रयास कर रहा था, जो अब तक पंजाब और हरियाणा में होता रहा है। जहां भाजपा के नेताओं का पूरी तरह से सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया है। “मैं समझता हूं कि यह हमारे  लिए भी कठिन होने जा रहा है, किंतु इसके अलावा, अब हमारे पास कोई चारा भी नहीं रह गया है। इतनी इज्जत और समर्थन मिलने के बाद अब हम बिना जीते हुए अपने गांव नहीं लौट सकते हैं। हमने 26 जून को राजभवनों के समक्ष ‘कृषि बचाओ, लोकतंत्र बचाओ’ दिवस मनाने का आह्वान किया है। अब इसका दारोमदार सरकार की समझदारी पर है कि वह इन विधानसभा चुनावों के पहले कोई सम्मानजनक समझौता चाहती भी है या नहीं।”

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

https://www.newsclick.in/people-more-important-modi-farmers-200-day-agitation 

farmers protest
farmers crises
Farmers Protest. Farm Laws
Sanyukt Kisan Morcha
punjab
UttarPradesh
Rajasthan
BJP

Related Stories

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

सवर्णों के साथ मिलकर मलाई खाने की चाहत बहुजनों की राजनीति को खत्म कर देगी

जहांगीरपुरी— बुलडोज़र ने तो ज़िंदगी की पटरी ही ध्वस्त कर दी

अमित शाह का शाही दौरा और आदिवासी मुद्दे

रुड़की से ग्राउंड रिपोर्ट : डाडा जलालपुर में अभी भी तनाव, कई मुस्लिम परिवारों ने किया पलायन

ग्राउंड रिपोर्ट: ‘पापा टॉफी लेकर आएंगे......’ लखनऊ के सीवर लाइन में जान गँवाने वालों के परिवार की कहानी

कोरोना वायरस : टीके की झिझक से पार पाते भारत के स्वदेशी समुदाय

उत्तर प्रदेश: योगी के "रामराज्य" में पुलिस पर थाने में दलित औरतों और बच्चियों को निर्वस्त्र कर पीटेने का आरोप

राजस्थान : दलितों पर बढ़ते अत्याचार के ख़िलाफ़ DSMM का राज्यव्यापी विरोध-प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License