दुनिया के बेहतरीन वैज्ञानिक लगभग पिछले 7 महीनों से कोरोनावायरस महामारी का इलाज ढूँढ रहे हैं लेकिन वो अभी तक इसमें कामयाब नहीं हुएI कोविड-19 की दवा खोजने के लिए जैसे एक होड़ चल रही हैI इस बीच हमारे नेता अपनी ही एक रेस में लगे हैंI वायरस के सबसे अवैज्ञानिक और अजीब ‘इलाज’ इजात करने की रेसI शोर मचाकर वायरस को भागने से लेकर शराब पीकर इससे लड़ने और पापड़ खाने तक, सारे सुझाव हमारे नेता दे चुके हैंI आईए देखते हैं इनमें से कुछ चुनिंदा उपायI