आज के डेली राउंडअप में हम नज़र डालेंगे बढ़ते कोरोना संक्रमण के आकड़ों पर,| न्यूज़क्लिक के एडिटर प्रबीर से सुनेंगे की क्यों भारत को कोरोना से निपटने के लिए और ठोस कदम उठाने की जरुरत है| आखिर में, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में खाना पानी के बगैर मरते मज़दूरों और हमारे समाज की कुछ बड़ी चिंताओं पर चर्चा कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश |