दुनियाभर में कोरोनावायरस महामारी तेज़ी से फैलने के बीच एक दिलचस्प बात निकल कर आ रही है कि लगभग आधे पुष्ट मामले सिर्फ तीन देशों से आ रहे हैं - अमरीका, ब्राज़ील और भारतI ये सिर्फ इत्तेफ़ाक नहींI कम-से-कम चार समानताएँ इन तीनों की सरकारों के काम में देखी जा सकती हैं जिससे एक महामारी को मानवीय त्रासदी में बदल दिया गयाI महामारी इन देशों में कम होती नज़र नहीं आ रही, आइए देखते हैं अमरीका, ब्राज़ील और भारत ने कहाँ गलती कीI