NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान
दावों-प्रतिदावों के बीच भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा : इमरान ने की बातचीत की पेशकश
पुलवामा हमले के बाद भारत की कार्रवाई और उसके जवाब में पाकिस्तान के पलटवार को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश को संबोधित करते हुए भारत से बातचीत की पेशकश की है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
27 Feb 2019
india-pakistan

भारत ने बुधवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी कार्रवाई के एक दिन बाद पाकिस्तान ने भारतीय सेना के अड्डों को निशाना बनाया, जिसमें भारतीय वायुसेना के विमान मिग-21 बाइसन का एक पायलट लापता हो गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने मीडिया को बताया, "इस आतंकवाद रोधी कार्रवाई (जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर बम बरसाने की) के खिलाफ पाकिस्तान ने आज सुबह अपनी वायुसेना का इस्तेमाल करते हुए भारत के सैन्य अड्डों को निशाना बनाया।"

उन्होंने कहा कि भारतीय वासुसेना ने त्वरित जवाबी कार्रवाई की और एक मिग-21 बाइसन ने पाकिस्तानी वायुसेना के एक विमान को मार गिराया।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी विमान को आकाश से पाकिस्तान के इलाके में गिरते देखा गया।"

उन्होंने कहा, " दुर्भाग्य से इस कार्रवाई में हमने एक मिग-21 को खो दिया। कार्रवाई में पायलट लापता है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह उसके कब्जे में हैं। हम तथ्यों का पता लगा रहे हैं।"

पाकिस्तान का दावा

उधर इस्लामाबाद से ख़बर है कि पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने भारत के दो पायलटों को अपने कब्जे में ले लिया है, जिनमें से एक की पहचान विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के रूप में हुई है। लेकिन दूसरे की पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि भारत ने एक पायलट के लापता होने की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार, अभिनंदन भारतीय वायुसेना के पायलट हैं और वह सेवानिवृत्त एयर मार्शल के पुत्र हैं। सुखोई-30 के पायलट अभिनंदन को 2004 में कमीशन मिला था। 

पाकिस्तानी समाचार चैनलों पर पायलट को कब्जे में लेने को लेकर एक वीडियो दिखाया गया। 

इससे पहले पाकिस्तानी सैन्य बल की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसिस पब्लिक रिलेशंस ने एक ट्वीट के जरिए बताया, "विदेश मंत्रालय के अनुसार,पाकिस्तानी वायुसेना की कार्रवाई पर जवाबी कार्रवाई करते हुए आज सुबह भारतीय वायुसेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार किया।"
भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी वायुसेना के तीन एफ-16 लड़ाकू विमानों ने नौशेरा सेक्टर में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया, लेकिन भारत की जवाबी कार्रवाई पर उसे वापस लौटने पर मजबूर होना पड़ा। 

SUSHMA.jpg

सुषमा ने चीन में रखी बात

इसके अलावा विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को रूस-भारत-चीन (आरआईसी) के विदेश मंत्रियों की 16वीं बैठक में अपने चीनी समकक्ष वांग यी के समक्ष 14 फरवरी को जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का मुद्दा उठाया। सुषमा ने आरआईसी से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान अपनी प्रारंभिक टिप्पणी में कहा, "मैं ऐसे समय में चीन का दौरा कर रही हूं, जब भारत में शोक और गुस्सा है। यह जम्मू-कश्मीर में हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ सबसे क्रूर आतंकवादी हमला था।"
सुषमा स्वराज ने कहा, "पुलवामा आतंकी हमले के बाद जेईएम के खिलाफ कार्रवाई करने के अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के आह्वान को गंभीरता से लेने के बजाय पाकिस्तान ने हमले की कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया और जैश के दावों को सीधे तौर पर खारिज कर दिया।"

उन्होंने कहा, "इस तरह के क्रूर आतंकवादी हमले आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दर्शाने और इसके खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए सभी देशों को एक साथ आने की जरूरत पर बल देते हैं।" 

चीन के साथ यह बैठक इसलिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि बीजिंग जैश प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र से वैश्विक आतंकी घोषित कराने के भारत के प्रयासों को बार-बार बाधित करता रहा है।

imran.jpg

इमरान ने की बातचीत की पेशकश

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आज दोपहर बाद पाकिस्तान के नाम एक संबोधन में कहा कि उन्हें भी पुलवामा हमले पर दुख है क्योंकि पाकिस्तान ने भी दस साल ये दहशतगर्दी देखी है। पीटीवी पर प्रसारित बयान में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारत को भी हर तरह की तफ्तीश का भरोसा दिया था। इमरान ने जंग के नुकसान का जिक्र करते हुए कहा कि वे एक बार फिर भारत से बातचीत की पेशकश करते हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि वक्त की मांग है कि इस समय हमें बैठकर बातचीत कर अपने मसले हल करने चाहिए।

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

 

 

 

 

 

india-pakistan
Tactical strike
air strike
balakot
pulwama attack
CRPF Jawan Killed
no war
Jingoism
Sushama Swaraj
Imran Khan

Related Stories

कार्टून क्लिक: इमरान को हिन्दुस्तान पसंद है...

अपने क्षेत्र में असफल हुए हैं दक्षिण एशियाई नेता

वार इन गेम: एक नया खेल

अति राष्ट्रवाद के भेष में सांप्रदायिकता का बहरूपिया

कितना याद रखें, कितना मन को मनाएं और कितना भूलें? 

15 अगस्त 1947: आज़ादी की ख़ुशी के साथ था बँटवारे का सदमा

बंटवारे का दर्द: जो हो चुका या जो किया जा रहा है!

आगरा शिखर सम्मलेन: भारत-पाकिस्तान के रिश्तों का अहम पड़ाव

सिद्धू क्यों पंजाब के इमरान ख़ान नहीं बन सकते?

किसान आंदोलन: एक शाम शहीदों के नाम


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License