डेली राउंड अप में हम आपके लिए ले कर आए हैं देश-दुनिया से दिन भर की अहम ख़बरें। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे ग़ाज़ियाबाद में सफ़ाई कर्मचारियों की मौत, बाबरी विध्वंस मामले के जज के द्वारा मांगी गई सुरक्षा, उत्तर प्रदेश में मिड डे मील की ख़स्ता हालत और अन्य ख़बरों के बारे में।
अंतरराष्ट्रीय ख़बरों में हमारी नज़र है म्यांमार के फ़ौजियों पर यौन उत्पीड़न का इल्ज़ाम लगाती UN की रिपोर्ट, अमेज़न जंगल की आग और अन्य बड़ी ख़बरों पर।