भारत के किसानों को उचित दाम क्यों नहीं मिलते? मोदी सरकार कहती है पुरानी APMC सिस्टम में आढ़तियों और बिचौलियों का दब-दबा है और इसमें किसान पिस जाते हैं। लेकिन देश में पहले से ही 94% किसान परिवार APMC मंडी तक पहुँच नहीं पाते हैं। साथ में जहां ऐसी मंडियाँ हैं – जैसे कि पंजाब – वहाँ ही किसानों को कुछ अच्छे दाम मिलते हैं। इसका मतलब है देश में APMC मंडी खत्म नहीं, बल्कि उन्हें बढ़ाने की ज़रूरत है। और साथ में MSP को किसानों का क़ानूनन हक़ बनाने की ज़रूरत है।