आज के डेली राउंड-अप में ख़बर आ रही है हिमाचल प्रदेश से, जहां बस किराये में सरकार ने 25% की बढ़ोतरी कर दी है | विपक्ष और मजदूर संगठनो ने इसके खिलाफ अपना विरोध जताया है | साथ ही साथ दिल्ली दंगों की निष्पक्ष जांच की मांग और पत्रकारों पर बढ़ती दबिश के कुछ पहलुओं का विश्लेषण कर रही हैं वरिष्ठ पत्रकार, भाषा सिंह |